Siddharth Agarwal 🇮🇳
@siddharth2596
journalist Navbharat Times
बारिश के कारण बढ़ी परेशानी। नोएडा से दिल्ली आते हुए कालिंदी कुंज बॉर्डर पर लगा लंबा जाम।

गौतमबुद्ध नगर में राजस्थान के झालावाड़ जैसे 23 जर्जर सरकारी स्कूल। कही जर्जर बिल्डिंग दिखी, तो कही माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूल में बच्चे टीन शेड में पढ़ते दिखे। @NavbharatTimes @NBTDilli @AshishXL @Bsagbn1 @YogendraUpadhy @gulabdeviup @NcrParents @nefowaoffice

ऐसे बंद करने का क्या फायदा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मुख्य गोलचक्कर पर को बंद करने के लिए स्ट्रीट लाइट के पोल का इस्तेमाल किया जा रहा,बैरिकेडिंग गिरी। फुटपाथ से निकल रहे दोपहिया वाहन। @NBTDilli @NavbharatTimes

चोरों के हौसले बुलंद ग्रेटर नोएडा वेस्ट की @AjnaraHomes सोसायटी में पिछले तीन दिन में पार्किग में खड़े वाहनों से चोरी की वारदात बढ़ी। पार्किंग एरिया में खड़ी दो बाइकों की बैटरी चोरी, लोगों ने उठाए सुरक्षा पर सवाल। @NBTDilli @NavbharatTimes @noidapolice @Uppolice


पानी की समस्या ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों व सेक्टरों में पानी की समस्या। कही बदबूदार व गंदा पानी आ रहा, तो कही पानी की ही किल्लत। @NBTDilli @OfficialGNIDA @NavbharatTimes @federationw1


ग्रेटर नोएडा में 130 मीटर सड़क पर बने अंडरपास की मरम्मत करने में @dfccil_india ने हाथ खड़े किए। रोजाना हजारों वाहन अंडरपास से गुजरते है, हमेशा धूल उड़ती रहती है। रोड भी टूटी पडी है। @NBTDilli @NavbharatTimes @OfficialGNIDA

गौतमबुद्धनगर की नई डीएम मेधा रूपम होगी। मनीष वर्मा प्रयागराज डीएम बनाए गए। इससे पहले मेधा रूपम कासगंज डीएम व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एसीईओ भी रह चुकी है। @NBTDilli @NavbharatTimes @MedhaRoopam

हर बहाने का जवाब है आपके पास—NCH 1915! समस्या आए तो चुप मत रहिए—कॉल करें 1915 पर या WhatsApp करें 8800001915 पर, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन से तुरंत समाधान पाइए। #JagoGrahakJago #ConsumerAwareness #SmartConsumer #ConsumerRights #StayAware #NCH1915 #ShopSmart
ग्रेनो वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स वन सोसायटी में पालतू जर्मन शेफर्ड ने युवक पर हमला किया। बिना मजल के लिए जा रहे थे।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैट खरीदते समय दिखाया मेट्रो का सपना, सालों बाद भी अधूरा। #NBTसंवाद में लोग बोले नेता लेते है सिर्फ वोट,समस्याओं पर नहीं देते ध्यान। आखिर कब मिलेगी सौगात ? @NBTDilli @NavbharatTimes @AshishXL @CeoNoida @OfficialDMRC @noidametrorail @NandiGuptaBJP

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों के निवासियों ने सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन। @NBTDilli @NavbharatTimes @vihaangreens @Erossampoornam2


ग्रेटर नोएडा वेस्ट की @vihaangreens सोसायटी के निवासियो ने सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। लोग बोले सुविधाओं के बिना नहीं रहेंगे,बिल्डर की लापरवाही बिल्कुल नहीं सहेंगे। न्याय के लिए लड़ेंगे, सुविधाओं की मांग पर अड़े रहेंगे।
Greater Noida सेक्टर म्यू 2 में पानी की सप्लाई तीन दिन बाद भी नही आने के विरोध में लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी। लोगों ने रात में प्रदर्शन कर जताया विरोध, धरना शुरू किया।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स वन सोसायटी में एक टावर की सीढ़िया से उतर रहे निवासी पर पालतू कुत्ते ने हमला किया। घटना के समय कुत्ते के मुंह पर मजल नही लगा था। कुत्ता की नस्ल जर्मन शेफर्ड है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर एक में विभिन्न सोसायटियों के पास चल रहे आरएमसी प्लांट को बंद करने के लिए सड़क पर उतरे निवासी। प्लांट के संचालन पूरे एरिया रहता प्रदूषण, उड़ती रहती है धूल। सांस लेने में होती है परेशानी। @NBTDilli @NavbharatTimes @CPCB_OFFICIAL @UppcbN @dmgbnagar
प्रदेश के 31 मेडिकल कॉलेज में से 12 ऐसे हैं जिनकी फीस हर साल बढ़ाए जाने को शासन से मंजूरी मिल जाती है। बरेली के श्रीराम मूर्ति और लखनऊ के टीएस मिश्रा समेत 6 कॉलेजों की फीस पिछले 3 वर्षों में करीब 6 लाख रुपये तक बढ़ गई। बाकी कॉलेजों को मंजूरी का इंतजार ही हाथ लगा @NBTLucknow
पानी को लेकर हाहाकार ग्रेटर नोएडा के सेक्टर म्यू 2 में लगातार 2 दिनों से पानी की समस्या। टंकियों मे पानी नही चढ़ रहा, मोटर खराब होने से 1500 परिवार के सामने पानी की समस्या। बाकी निवासियो की भी सुनिए वीडियो में क्या कहते है वो @NBTDilli @NavbharatTimes @federationw1
हल्क होगन का असली नाम था Terry Gene Bollea, लेकिन उनकी मस्कुलर बॉडी देखकर फैंस बोले, 'यह तो हल्क से भी ताकतवर है.' इसी डील-डौल ने उन्हें बना दिया WWE का हल्क होगन. #hulkhogan #WWE
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फिर चला @OfficialGNIDA का पीला पंजा। 130 मीटर रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई। @noidapolice


ग्रेनो वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स एक सोसायटी में टहल रही एक महिला के सिर पर प्लास्टर गिरा,चोट आई। आए दिन किसी न किसी सोसायटी में हो रही घटना,लोगों ने कंस्ट्रक्शन क्वॉलिटी की जांच के लिए मांग की। @NBTDilli @GreaterNoidaW @OfficialGNIDA
