Arun Kumar
@arunbwn
🌷जब प्यार की शक्ति सत्ता के मोह को पराजित करेगी तब ही संसार में शांति होगी🌷 देसी हरियाणवी, उलझना नहीं🤫
वरिष्ठ पत्रकार राजू परुळेकर ने मोदी की Huglomacy को बेहद सही तरीके से बयान किया। Foreign policy isn’t about optics- it’s about outcomes. When it mattered most, not a single 'hugged friend' stood by India. कूटनीति में आलिंगन नहीं, रणनीति काम आती है। #LaVeladaDelAnoV #APJAbdulKalam
मेरी 2-3 पहले LOP आदरणीय श्री @RahulGandhi जी से मुलाकात हुई उनके साथ कई अहम् मुद्दे पर चर्चा हुई उन्होने हमेशा सच का साथ और अन्ययाय के खिलाफ आवाज़ उठाने की प्रेरणा दी। 🙏 Sakshi @ShadowSakshi
सैयारा कैसी फ़िल्म है,अच्छी है बुरी है। किसे देखनी चाहिए,रोने धोने का नाटक पीआर है या सही है। यह सारी बहस एक तरफ़ लेकिन यह एक प्रमाणित सच है कि बहुत दिनों बाद लोग हॉल में जा रहे हैं फ़िल्म देखने। छोटे शहर से बड़े शहर तक सिनेमा हाल भरे पाये जा रहे हैं और उसके किए कोई दल/संगठन…
हमारे लोगों को धर्म पूछकर मरवाने वाले पाकिस्तान के साथ हम क्रिकेट मैच खेलेंगे. वैसे ICC का चेयरमैन कौन है? मैं उनका नाम भूल रहा हूं... कोई शाह हैं शायद. अब शाह जी ने किया है तो कुछ सोच समझकर ही किया होगा, देशहित में किया होगा. कुछ देशद्रोही इसका भी विरोध करेंगे.
भौजी चलल न जाला पडल पउआं में छाला.. सुल्तानगंज से निकल, पहला पड़ाव असरगंज था।अगली दोपहर मनिया मोड़, और रात का क़याम शिवलोक में.. ●● बड़ी म्यूजिकल यात्रा है। हर 20 कदम पर म्यूजिक बदलता है। दुकानों में फुल साउंड बज रहा है। भक्ति है, मस्ती है, संस्कृति है। छिनरई है.. थोड़े…
जेवियर साहब का यह जवाब अबतक उनका का सबसे शानदार है!
हम महिलाओं की आपस में कभी राजनीतिक चर्चा होती है तो डिंपल यादव की सादगी, पारंपरिक और संस्कारी पहनावे की तारीफ़ जरूर होती है, मौलाना साजिद की अमर्यादित टिप्पणी अक्षम्य है, 😡💔
कैप्शन आप दीजिए…मैं कुछ कहूँगी तो FIR करा देंगे. #haridwar #MANSADEVI
पहले बच्चों को किसी हिस्टोरिकल प्लेस या पार्क वगैरह में पिकनिक पर ले जाया जाता था। अब इन बच्चों को सैयारा मूवी दिखाने लाया गया है। मूवी में तमाम जगह इंटीमेट सीन भरे हुए हैं। मतलब क्या सिखाना चाहते हैं बच्चों को...
जहां रहेंगे वहीं बेइज्जती कराएंगे.. लंदन के एक सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के दौरान इंडियन ऑडियंस ने इतनी गंदगी और कूड़ा कर दिया की सिनेमा हॉल के स्टाफ को बीच में ही फिल्म की स्क्रीनिंग रोकनी पड़ गई पूरे थियेटर की फर्श पर पॉपकॉर्न, कप्स और पैकेट्स बिखरे पड़े थे
अच्छी बात है माता सीता का मंदिर बनना लेकिन इसमें से दो करोड़ कम करके बच्चों के स्कूलों की मरम्मत करा दी जाये उस राशि से तो माता सीता और प्रसन्न होंगी। बच्चों को स्कूल को छत गिरने से मारते देख हर माँ का सीना छलनी हो जाता है।
पक्की सड़कें या हाईवे नही था. लोग पगडंडियों के सहारे समूह में हथियारों के साथ सफर करते थे. लूटमार, हत्या और बलात्कार आम था. अमेरिका में जंगलराज था. क़ानून यानी जिसकी बंदूक वही कानून. लेकिन ऐसा क्या हुआ 500 साल पुराना देश, 5000 साल प्राचीनतम देशों से आगे निकल गया. अमेरिका को…
जहाँ बात जय शाह की हो वहाँ किसी की नहीं सुनी जाती
बॉम्बे हाईकोर्ट का यह फ़ैसला भारत के लोकतंत्र के लिए गंभीर चुनौती है। अब अदालत तय कर रही है, राजनीतिक दलों को किन विषयों पर विरोध करना चाहिए।
One Idiot is One Idiot. Two Idiots are Two Idiots. Ten Thousand Idiots are BJP Party. "Donald Trump has called Modi daily for the last 3 months, but Modi is not picking up his call..." #MannKiBaat #STAMPEDE #Haridwar #APJAbdulKalam
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ में 7 लोगो की मौत और अन्य घायल। . अल्लाह घरवालों को सबर दे और घायलों को जल्दी शिफा दे। jagran.com/uttarakhand/ha…
राजस्थान में सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई मासूम बच्चों की मौत हो गई। लेकिन BJP सरकार: ▪️ लीपापोती में व्यस्त रही ▪️ मंत्री VIP सुख भोगते रहे ▪️ अंतिम संस्कार तक की व्यवस्था नहीं की गरीब माता-पिता ने पुराने टायर जलाकर बच्चों को विदा किया। क्या यही है रामराज्य? शर्म करो!…
एक और भगदड़.... फिर हुई मौतें हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में दर्शन के दौरान मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत कई घायल। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण हालात बिगड़े।