Neha Singh Rathore
@nehafolksinger
Fighting to restore the honour of Bhojpuri that has been ripped off by the sleazy movie songs. Contact 📩 : [email protected]
आपन वोटवा बचावा ए बिहारी बाबू आवत बाड़े दिल्ली के सुल्तान ए बाबू वोटवा पे डाका तोहार डालेला आयोगवा हो लूटल चाहेला मतदान ए बाबू… #BiharElection2025 #BiharPolitics #VoterListRevision #voterlistscam
कैप्शन आप दीजिए…मैं कुछ कहूँगी तो FIR करा देंगे. #haridwar #MANSADEVI


वो कौन लोग हैं जो बांग्लादेशियों को भारत में छुपा रहे हैं?

हे भगवान..!😭 ये अंतिम संस्कार हो रहा है या लाश ग़ायब की जा रही हैं? सरकार और माफिया में कोई अंतर नहीं बचा है अब! इसी रामराज्य के लिए मरे जा रहे थे न! 😡 देख रहे हो न बिहारवालों? #JhalawarTragedy #BiharElections2025

माथा पीट-पीटकर बधाई दीजिए… छाती पीट-पीटकर बधाई दीजिए… बधाइयाँ रुकनी नहीं चाहिए…😡 @narendramodi


गलती सब मरने वालों की ई प्रोपेगंडा जारी बा… का बा? देसवा में का बा? @narendramodi #JhalawarTragedy #AhmedabadPlaneCrash

जहाज गिरे तो पायलेट जिम्मेदार भगदड़ मचे तो लोग जिम्मेदार स्कूल गिरे तो टीचर जिम्मेदार लेकिन सरकार की कोई गलती नहीं है…है न! अब बस यही सुनना बचा है कि बच्चों ने भागकर अपनी जान क्यों नहीं बचाई..! #JhalawarTragedy

नन्हे ताबूतों से ज़्यादा भारी कुछ नहीं होता. ये दुर्घटना नहीं हत्या है. राजस्थान के झालावाड़ में विद्यालय की ढही इमारत में दबकर बच्चों का मरना सरकारी भ्रष्टाचार का जीता-जागता प्रमाण है. इसके लिए पूरी सरकार पर मुक़दमा चलाया जाना चाहिए. #JhalawarAccident #RajasthanNews

सरकार में बैठे लोगों को अब चुनाव जीतने के लिए जनता की ज़रूरत ही नहीं है…इसीलिए उन्हें अब जनता की नाराजगी से फ़र्क़ नहीं पड़ रहा है… …वरना सत्तर हज़ार करोड़ इतनी बड़ी रकम है कि इससे बिहार में सैकड़ों कारख़ाने, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय और पुस्तकालय खोले जा सकते थे… लाखों…

Hello @grok भाजपा सरकार में देश की शिक्षा व्यवस्था को कितना नुक़सान हुआ है?
मुझे कुछ नहीं कहना…आप ख़ुद देख लीजिए.

बिहार चुनाव तो झांकी है पूरा भारत बाक़ी है… मैंने पहले ही कहा था…🙁 #VoterVerification #BiharElections2025 #SIR #VoterListScam #voterslist


गरीब बचने न पायें…घेर लो उन्हें…मताधिकार से लेकर राशनकार्ड तक…सब छीन लो उनसे…नए-नए पैंतरे लगाकर कमर तोड़ दो उनकी. वाह मोदीजी वाह!

देश में नौकरियां हैं नहीं…विदेश में मिलेंगी नहीं. देशभर में बेरोजगारी का साम्यवाद फैलाने के बाद विश्वगुरु जी विश्वयात्रा पर निकले हुए हैं. नई फोटोज़ लेकर आयेंगे…अंधभक्तों में बँटवाएँगे…उनमें उत्साह का संचार होगा…सरकार से सवाल पूछने वालों को और ज़्यादा गालियाँ दी जायेंगी.…

जनरल कोच के यात्रियों को सीट पर पैक्ड फ़ूड और पानी से ज़्यादा सीट की ज़रूरत होती है. सीटों से ज़्यादा यात्री तो ज़मीन और टॉयलेट में यात्रा करते हैं… तो असली समस्या दूर कीजिए… ग़रीब यात्रियों को भी सम्मानपूर्वक यात्रा की सुविधा दीजिए. सस्ती ट्रेनें चलाइए.

कहाँ है गरिमापूर्ण जीवन का अधिकार? सीवर के अंदर डुबकी लगवाकर सीवर साफ़ कराया जा रहा है. इस शर्मिंदगी के आगे अंतरिक्ष यात्रा की सारी उपलब्धियाँ बेकार हैं. पूरी सरकार पर मानवीय गरिमा के हनन का मुक़दमा दर्ज़ किया जाना चाहिए…और आम जनता को गवाह बनाया जाना चाहिए. @narendramodi