Deepak Khatri
@Deepakkhatri812
National Coordinator @INCIndia Social Media & Digital Platforms, Former National Convenor @IYC & National Training incharge SM Youth Congress |NSUI|#RahulGandhi
अगर तूफाँ से लड़ने का इरादा कर लिया तुमने, तो देखना कश्ती भी मिलेगी और किनारा भी! ➡️ न्याय के योद्धा के लिए रास्ते खुद बनते हैं। #RahulGandhi #Congress

नरेंद्र मोदी का सिर्फ फर्जी गुब्बारा है, कोई दम नहीं है🔥🔥
नरेंद्र मोदी में कोई दम नहीं है - राहुल गांधी जी 🔥🔥 #RahulGandhi #NarendraModi

मैंने ठान लिया है कि देश की उत्पादक शक्ति को सम्मान और हिस्सेदारी दिलाकर रहूंगा। जो काम OBC वर्ग के लिए अबतक नहीं कर पाया, उसे दोगुनी स्पीड से करूंगा।
नरेंद्र मोदी नाम का फर्जी गुब्बारा बना रखा है - राहुल गांधी 🔥 🔥 🔥 #RahulGandhi #NarendraModi
नरेंद्र मोदी कहते हैं: हिंदू इंडिया पर 50% OBC हिंदू कहां हैं इस इंडिया में? ⦁ मीडिया में OBC कहां हैं? ⦁ कॉरपोरेट और एंकर लिस्ट में OBC क्यों नहीं? ⦁ SC-ST-OBC की ज़मीनें अडानी के हवाले क्यों? जहां कांग्रेस की सरकार होगी, वहां जाति जनगणना होगी! : श्री @RahulGandhi 🔥🔥
किसी भी देश को उसकी उत्पादक शक्ति चलाती है। वो उत्पादक शक्ति देश को इमारतें, सड़कें, स्कूल-कॉलेज, औजार.. जैसी जरूरी चीजें देती हैं। इसलिए मेरा सवाल है कि अगर आप खून-पसीने और मेहनत से देश को बनाते हैं, तो देश आपको क्या देता है? जवाब है- Annual Confidential Report (ACR) के जरिए…
21वीं सदी डेटा की सदी है। तेलंगाना में जब हमने डेटा देखा तो सच सामने आया👇 कॉरपोरेट में OBC नहीं, मनरेगा में सब OBC! यही है असली असमानता। — श्री @RahulGandhi | #जातिगत_जनगणना #OBCNyay
नरेंद्र मोदी कोई हौव्वा नहीं है। मीडिया वालों ने सिर्फ गुब्बारा बना रखा है- मैं उनसे मिला हूं। बस शो-बाजी हैं, कोई दम नहीं है। : नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi 🔥🔥 📍 नई दिल्ली
पहले BJP ने जातिगत जनगणना का मज़ाक उड़ाया, अब डर के मारे चुप हैं। क्योंकि जनता समझ गई — गिनती होगी तभी हक़ मिलेगा। ✊ @bhupeshbaghel #जातिगत_जनगणना #OBCNyay #RahulGandhi
बहुजनों के हक़ छीनना, रोज़गार छीनना, अवसर छीनना और अब सिर से छत छीन लेना – भाजपा की मनुवादी सोच का असली चेहरा है। आज जेलरवाला बाग में मैंने जो देखा, वह बेहद दर्दनाक है और यह राजधानी के कई हिस्सों में हो रहा है। BJP जिस बेरहमी से ग़रीब परिवारों को उजाड़ रही है, वह सरासर अन्याय…
आज 'भागीदारी न्याय सम्मेलन' में @INCOBCDept का नया आधिकारिक Logo लॉन्च किया गया। हम OBC वर्ग को सम्मान और भागीदारी दिलाने के लिए आवाज उठाते रहेंगे- उनके अधिकार और न्याय के लिए लड़ते रहेंगे।

तेलंगाना में जो किया, उसने पूरे हिंदुस्तान की सियासत की ज़मीन हिला दी! — नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi 📍 नई दिल्ली | #भागीदारी_न्याय_सम्मेलन
देश की 90% आबादी — दलित, पिछड़ा, आदिवासी, अल्पसंख्यक — ही असली प्रोडक्टिव फोर्स है। लेकिन जब बजट का हलवा बंटा, तो वहां उनका कोई नहीं था। हलवा हम बनाते हैं, खाते कोई और हैं। हम ये नहीं कहते कि वो ना खाएं... पर हक हमारा भी बनता है। — नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
अगर मैंने एक बार मन बना लिया तो फिर मैं छोड़ता नहीं - राहुल गांधी 🔥🔥 #OBC #Congress
मैं अपने काम के बारे में सोचता हूं कि मैंने कहां ठीक काम किया और कहां कमी रह गई, तो मुझे 2-3 बातें दिखती हैं। ⦁ जमीन अधिग्रहण बिल ⦁ मनरेगा ⦁ भोजन का अधिकार ⦁ ट्राइबल बिल ⦁ नियामगिरी की लड़ाई ये सारे काम मैंने ठीक किए। जहां तक आदिवासियों, दलितों, महिलाओं के मुद्दे हैं,…
18 साल से ऊपर हमारे जितने भी नौजवान हैं, वो सभी वोटर लिस्ट में आने चाहिए। घर-घर जाकर वोटर्स को मजबूत करो। आज ही चुनाव आयोग का नया नोटिफिकेशन आया है कि Special Intensive Revision (SIR) सिर्फ बिहार में नहीं, पूरे देश में किया जाएगा। ये गरीबों को खत्म करना चाहते हैं, OBC, SC/ST…
सामूहिक शपथ हम सब कांग्रेस पार्टी और न्याय योद्धा राहुल गांधी जी के बब्बर शेर कार्यकर्ता आज यहां शपथ लेते हैं कि हम सब न्याय योद्धा राहुल गांधी जी के 'भागीदारी न्याय आंदोलन' में वैसे ही लड़ेंगे, जैसे हमारे पुरखे लड़े। जैसे महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस का तिरंगा हाथ…
25 बार अमेरिका के राष्ट्रपति कह चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाक के बीच युद्ध रुकवाया। पर मोदी जी जवाब नहीं देते — जुबान बंद है क्या? 😶 'भागीदारी न्याय सम्मेलन' में कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge 📍नई दिल्ली #ModiSilentWhy #BharatJodo
मोदी सरकार ने SC-ST, OBC के लिए कुछ नहीं किया - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 🔥🔥
