Yogi Adityanath
@myogiadityanath
मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश); गोरक्षपीठाधीश्वर, श्री गोरक्षपीठ; सदस्य, विधान सभा, उत्तर प्रदेश; पूर्व सांसद (लोकसभा-लगातार 5 बार) गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
भारतीय नवजागरण के अग्रदूत, महान समाज सुधारक व शिक्षाविद ईश्वर चन्द्र विद्यासागर को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि! नारी शिक्षा और सामाजिक समता के लिए आपका अवदान युगों तक प्रेरणा देता रहेगा।

'अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस' की सभी प्रकृति-प्रेमियों व वन्यजीव संरक्षकों को हार्दिक बधाई! बाघ हमारी जैव विविधता, पारिस्थितिक संतुलन और प्राकृतिक गरिमा का प्रतीक है। आइए, गति-शक्ति के प्रतीक बाघ के संरक्षण के लिए संकल्पित होकर अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस को सार्थक बनाएं।

'नाग पंचमी' के पावन पर्व की समस्त श्रद्धालुजनों को हार्दिक शुभकामनाएं! यह पर्व प्रकृति, प्राणि-जगत और पंचतत्वों के प्रति सह-अस्तित्व और संवेदना का संदेश देता है। भगवान भोलेनाथ की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति, सद्भाव और आरोग्यता का वास हो, यही प्रार्थना है।

FIDE Women's World Cup-2025 की विजेता @DivyaDeshmukh05 जी एवं उपविजेता @humpy_koneru जी को हार्दिक बधाई! आप दोनों भारत का गर्व हैं। आपकी खेल प्रतिभा और ऐतिहासिक उपलब्धि ने वैश्विक पटल पर माँ भारती का मानवर्धन किया है। आप दोनों के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं!…

हरिद्वार स्थित श्री मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में श्रद्धालुओं के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक और मन को व्यथित करने वाला है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। अधिकारियों को उत्तराखंड सरकार से समन्वय स्थापित कर दुर्घटना में काल-कवलित…
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा आज @mannkibaat में लखनऊ की जीवनरेखा गोमती नदी की स्वच्छता हेतु वर्षों से समर्पित टीम का उल्लेख, न केवल ‘स्वच्छ भारत’ के जन आंदोलन का सम्मान है, बल्कि सेवा, श्रम और समर्पण की उस भावना को भी राष्ट्रव्यापी प्रेरणा बनाता है, जो हर…
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा आज @mannkibaat में भारत की आन-बान-शान के प्रतीक कालजयी किलों का उल्लेख, विशेषकर उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड स्थित कालिंजर किले का स्मरण, हमारे गौरवशाली अतीत की महिमा को पुनः जाग्रत करने वाला है। कालिंजर किला वह अजेय गाथा है, जिसने…
India is known for its outstanding forts. Talked about forts in Karnataka, Rajasthan and the Bundelkhand region, which showcase our vibrant culture. #MannKiBaat
‘स्वच्छ भारत मिशन’ के 11 साल पूरे होने वाले हैं। जन-भागीदारी का सबसे बड़ा उदाहरण बने इस मिशन से साफ है कि जब देश एक सोच पर एक साथ आ जाए, तो असंभव भी संभव है। #MannKiBaat
अगस्त का महीना हम भारतवासियों के लिए इसीलिए तो क्रांति का महीना है… #MannKiBaat
उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित श्री मनसा देवी मंदिर मार्ग में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। माँ मनसा देवी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने…
A very special episode of #MannKiBaat. Do tune in!
'नए भारत' के शिल्पी, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को Morning Consult Global Leader Approval Tracker में विश्व के सबसे लोकप्रिय एवं विश्वसनीय नेता के रूप में सम्मानित किए जाने पर हार्दिक अभिनंदन! यह सम्मान 140 करोड़ भारतीयों के विश्वास एवं राष्ट्र सेवा में आपके…
Do tune in at 11 AM for this month's #MannKiBaat, where inspiring collective efforts of the people of India will be highlighted.
भारत के पूर्व राष्ट्रपति, 'मिसाइल मैन', भारत रत्न, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण उनका जीवन समूचे राष्ट्र के लिए एक दिव्य प्रेरणा है। विज्ञान, शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में प्रज्वलित उनके…

अविचल प्रतिबद्धता के साथ राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा हेतु सतत समर्पित 'केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल' के सभी वीर जवानों एवं उनके परिजनों को @crpfindia के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! आपके अदम्य साहस, अनुशासन और राष्ट्रनिष्ठा पर हमें गर्व है।

गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद श्री रवि किशन जी तथा फूलपुर के जनप्रिय सांसद श्री प्रवीण पटेल जी को नई दिल्ली में 'Sansad Ratna Award 2025' से विभूषित किए जाने पर हार्दिक बधाई! यह पुरस्कार न केवल आपकी लोकनिष्ठा का प्रमाण है, बल्कि संसद में आपके माध्यम से जनआकांक्षाओं को स्वर देने वाले…


क्रांति एवं कलम की धरा जनपद उन्नाव में आज चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश (देश का पहला Al-Augmented Multidisciplinary विश्वविद्यालय) का उद्घाटन किया। पूर्ण विश्वास है कि आधुनिक एवं संस्कारवान शिक्षा के साथ ही यह विश्वविद्यालय विकास के नए द्वार खोलेगा। जनपद वासियों को बधाई…



