संवेदनहीन आयुष अग्निहोत्री
@a_g_n_i_a_y_u
Bio में क्या रखा है?
सभी संस्कारी, नैतिकतावादी, उम्रदराज, वृद्धजन और महिलाएं मुझे अनफॉलो कर दें। क्यों कि आपके लिए हो सकता है ट्विटर ज्ञान का स्थान हो, मेरे लिए मनोरंजन का साधन है। यहां मैं ज्ञान लेने नहीं आता बल्कि मूड फ्रेश करने आता हूं। मेरी TL जो मर्जी लिखूं, दिक्कत हो म्यूट कर दो चाहे ब्लॉक। 🙏🏻
अगली सरकार आने का रास्ता साफ हो रहा है
कई बार सांसद रह चुके एक वरिष्ठ राजनेता ने अभी-अभी अपने क्षेत्र से एक पढ़े-लिखे नागरिक की बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई बातचीत का ऑडियों निम्नांकित लिखकर मुझे कार्यवाही करने के लिए भेजा है। यही बात मैंने तीन दिन पहले UPPCL के चेयरमैन, MD और अन्य अधिकारियों को कहा…
माचो मैन और मा@दरचो@द मैन में माइक्रो मीटर भर का अंतर होता है।
माचो मैन और मा@दरचो@द मैन में झां@ट भर का अंतर होता है।
माचो मैन और मा@दरचो@द मैन में झां@ट भर का अंतर होता है।
नरसिंह भगवान का रूप जब स्क्रीन पर आए तो इतना भयंकर रूप हो कि आदमी कांप जाए यदि आंख बंद करे तो वो रूप घूमे ओर वो रूप आदमी भूले नहीं ऐसा हो दो तीन दिन सपने में भी दिखने चाहिए तब मजा आयेगा भाई पता तो चलना चाहिए कि नरसिंह भगवान देखे है ।
पितृसत्ता से ग्रस्त स्त्रियों की भाषा उनके पुरुषों से भी ज़्यादा अभद्र होती है! ~विधि मिश्रा
ये मारा!🎯
पितृसत्ता से ग्रस्त स्त्रियों की भाषा उनके पुरुषों से भी ज़्यादा अभद्र होती है! ~विधि मिश्रा
Roasting के मामले में पुलकित त्यागी अजीत भारती से आगे निकल गया है।
जब कोई आपसे कहे कि जरूरत नहीं है तुम्हारी तो सबसे ज्यादा जरूरत होती है उस इंसान को आपकी....😊
किसी रोज़ हम भी ये अहल-ए-हुनर पायेंगे ख्वाहिशें जज़्ब करके खामोश गुजर जाएंगे ना करना जुस्तजू हमारी सफ़्हा-ए-दहर में सिर्फ राख मिलेगी तुम्हें, हम ना नज़र आयेंगे - इंजीनियर चंपारणी 😊
हे प्रभु 🙏😭 इस देश का विनाश ही पुनः एक नए समाज के निर्माण का कार्य प्रशस्त कर सकता है। छोटे बच्चों के पार्थिव शरीर बहुत भारी होते हैं 😭 कोई उनके माता पिता से जा कर इस बात की पुष्टि कर ले। ये सरकार लाशों को सिर्फ एक आंकड़े की तरह देखती है। थू है ऐसे लोकतंत्र/सरकार पर।
#WATCH | Jhalawar, Rajasthan: Last rites of a student who died in the Primary School roof collapse, being performed.
आपको पता है देश अभी भी पिछड़ा क्यों है? क्योंकि इन्हें हर जगह जाति दिखते है। इन्हें इस बात का दुख नहीं कि झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मृत्यु हो गई, बल्कि दुख इस बात का है कि मरने वालों में सवर्णों के बच्चे क्यों नहीं थे! अगर दो चार सवर्ण बच्चे भी मर जाते तो इनकी…
झालावाड़ स्कूल हादसे में घायल मृतकों की लिस्ट में देख सकते हैं कि 95% से ऊपर ST और बचे हुए SC, ओबीसी के बच्चे हैं, इसमें सवर्ण बच्चे भी हो सकते थे लेकिन ये आंकड़े दर्शाते हैं कि आज भी दलित, आदिवासी गरीबी में जी रहे हैं और उन्हें सरकार की तरफ से विशेष समर्थन की जरूरत है ताकि वो…
Don’t shout at me but batting these days is way easier than 20/25 years ago! Probably twice as hard back then! Waqar, Shoaib, Akram, Mushtaq, Kumble, Srinath, Harbhajan, Donald, Pollock, Klusener, Gough, McGrath, Lee, Warne, Gillespie, Bond, Vettori, Cairns, Vaas, Murali,…
बिलकुल गलत सूचना! प्रदेश में उपलब्धता हो सकती है, पर वह वहाँ पहुँच नहीं रही है। @myogiadityanath जी के किसी भी प्रतिनिधि दल से अनुरोध है कि वो नोएडा के किसी भी औद्योगिक क्षेत्र में एक शिफ्ट निकालें। आपको पता चल जाएगा विद्युत आपूर्ति की रिपोर्ट टेबल पर कुछ है, ग्राउंड पर कुछ और।
उत्तर प्रदेश में विद्युत की पर्याप्त उपलब्धता है। उत्तर प्रदेश सरकार सभी नागरिकों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एवं औद्योगिक इकाइयों सहित समस्त उपभोक्ताओं को बिना किसी भेदभाव के निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है। विगत जून माह में रिकॉर्ड 31,486 मेगावाट…
ऐसे कमीन नीच गलीच किस्म हरामजादे लोग हैं ये जातिवादी बच्चे मरे इसका दुख नहीं है इनको payout चाहिए बस इतने गिर गए हैं ये कमीनें की क्या कहे बात अरे यार फूल से बच्चों के बारे में सोचो कि क्यों हुआ 😡 इतनी कितनी भूख है pay out की
कही पढ़ा था कि इसका बाप रिक्शा भी चलाया था कुछ दिन।पूंजीपतियों का नाम लेता है चोर का बेटा तो जनता को जूते से मारना चाहिए ऐसे नीच नेताओं को।अपने बहन की शादी किस गरीब के घर में किया है जाहिल परिवार ने?
तेजस्वी यादव ने कहा, "एक बार वोटर लिस्ट से नाम कट गया, तो न राशन मिलेगा और न ही पेंशन। सरकार आपकी ज़मीन छीनकर पूंजीपतियों को दे देगी।" #TejashwiYadav | #VoterList | #RationPensionCrisis | #LandRights | #BiharPolitics | #OppositionVoice | #PoliticalAttack | #ElectoralIssues |…
हमारे देश के क्रिकेट खलीफाओं के जानकारी का अनुमान इस बात से भी लगा सकते हैं कि पिछले टेस्ट मैच में टीम 190 रन का टारगेट चेस नहीं कर पायी तो वो बल्लेबाजों की आलोचना करने के बजाय 20-30 रन की पारी में ऑर्गैज़म ढूँढ रहे थे।और अब फिर से गेंदबाज़ों को गाली देने उतर आए हैं। #INDvsENG
स्वतंत्रता का अर्थ यह नहीं होता कि आप कुछ भी करें, समाज में गंद फैलाते हुए घूमे। बल्कि यह होता है कि आप अपने सपनों के लिए कुछ भी कर सकें।
इस ट्वीट के बाद मुझे भी गालियाँ ही पड़ेगी और दोनों तरफ़ से लेकिन मैं फिर से ये बताना चाहता हूँ कि ये सब नीचपना बंद कर दो।ऐसा कर के तुम अपने संस्कार/चरित्र का परिचय दे रहे हो। ये ट्वीट सभी के लिए है जो भी इस कुकृत्य में लिप्त हैं। धन्यवाद
कभी सभी एक स्पेस में आ कर कितनी शालीनता से अपनी बात रखते थे एक दूसरे को बिना अपमानित किए हँसी मजाक तक करते थे फिर पता नहीं कैसे इस स्तर पर उतर आए कि अब एक दूसरे को मारने पर आमादा हैं। रिश्ते बनाओ तो निभाओ नहीं तो कोई ज़रूरत नहीं है झूठा मित्र बनने की।