Vaibhav Singh Rajput 🇮🇳🚩
@Vaibhavsingh008
द्वंद कहाँ तक पाला जाये? युद्ध कहाँ तक टाला जाए? तू वंशज है महाराणा का फेंक जहाँ तक भाला जाए🇮🇳🚩
एक और भगदड़ इस देश को 10 साल पहले जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना था एक तो भीड़ वैसे भी नहीं बढ़िया होती ऊपर से जाहिलो की भीड़ तो बिल्कुल भी नहीं
बड़ी खबर: बाराबंकी में औसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को तड़के 2 बजे भगदड़ मच गई। यह भगदड़ जलाभिषेक के दौरान मंदिर परिसर में अचानक करंट फैलने से हुई। इस घटना के दो लोगों की मौत हो गई। 29 लोग घायल हैं।
बच्चन साब का अब मानसिक संतुलन हिलने लगा है
T 5454 - निकाला, भरा, दाग़ दिया !!
Loyal to hai bhai..
Reminder : Jay Shah is ICC President not BCCI. Currently BCCI is being managed by Rojer Binny and Congress leader Rajiv Shukla...
बिग्रेडियर उस्मान ने जब शादी नहीं की तो मुख्तार अंसारी के नाना कैसे कहलाए ?? ये मीडिया अब तक देश को झूठ परोसता रहा है ताकि इनके देशभक्ति की आड़ में इनके आतंकी होने को छिपाया जा सके ।।
क्यों न इनको सेवा से बर्खास्त किया जाए जो अपने घर वालों के साथ ऐस फ्रॉड कर सकती वो आम जनता के साथ क्या करेगी और सफल लोगों की इमोशनल कहानियों से बचिए ये सब बेचने को सुनाई जाती है @_kumbhkaran @Lovi3039
2022 बैच की IPS अधिकारी शिवांगी गोयल…जब ये IPS बनी तब मीडिया में शिवांगी ने कहा कि मैं घरेलु उत्पीड़न का शिकार रही हूं उसने मुझे IPS बनने की प्रेरणा दी..लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि घरेलु उत्पीड़न का शिकार वो नहीं थी बल्कि उन्होंने इसके नाम पर अपने पति और उनके माता पिता…
बृज भूषण बंजर भूमि में भी कमल खिला सकते है अगर चाहें दे तो। भाजपा यूँही नहीं लाख विरोध के बावजूद उनके खिलाफ़ खुलकर बोलने से कतराती थी। हिम्मत नहीं थी कि टिकट काटे दे। बेटे को ही सही लेकिन दिया। रही बात योगी जी की तो वो भाजपा के भविष्य है। ये पक्का और पुख्ता है। इसमें कोई मतभेद…
इस तस्वीर के क्या मायने हैं....? दबदबा और उनका पपूरे परिवार का योगी जी के साथ नजदीकियां बढ़ती दिख रही है, यानी योगी जी और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण के संबंध एक बार फिर मजबूत बनते दिख रहे हैं। यूपी में दोनों एक साथ आए तो राजनीति में बड़ा बदलाव आने वाला है दोनों राजनीति के धुरंधर…
वह समय मिस कर गए भाई अब पछताना पड़ता है उस समय भोजपुरी गाने सुनते और समझते भी नहीं थे हमारा भोजपुरी गानों से प्यार 2020 में बोधगया से शुरू हुआ जब हम बिहारी बने
जडेजा एक लाइन लगातार डाल सकता है, दबाव बना सकता है जहाँ पिच से मदद नहीं मिलती है। अक्षर अलग गेंदबाज है, टर्निंग पिचों पर जडेजा से खतरनाक है। पर उसको टेस्ट के दबाव का, जहाँ पिच से मदद नहीं हो, अभी अनुभव नहीं है। शायद आगे बेहतर करे।
उगते सूरज को पूजने की बात सुनते हैं , डूबते सूरज की पूजने के बात सुनते हैं। पर उगने के बाद और डूबने के पहले के सूरज को कोई याद नहीं रखता। जो जीवन के होने का सबसे बड़ा कारण है। जडेजा को ज्यादातर समय ना जीत में बहुत याद किया जाता है ना हार में ठीकरा फोड़ा जाता। जडेजा ने अपने…
जा के तेरे नाम, सदमा औऱ मसान जैसी पिक्चरें देख के आओ फिर बात करना चलो भागो अब 😏
कमेन्ट मेरी id मेंशन करें Id टैग करके पोस्ट करें। रीच खत्म है रिपोर्ट के कारण।
निश्चिंत ही उल्टा प्रभाव पड़ेगा दूसरों के प्रति दुर्भावना रखने वाले दूसरों का अशुभ मनाने वालों के साथ ये प्रकृति ऐसा न्याय करती है जो आजीवन एक शाप बन जाता है फिर लाख कोशिश करे कोई पश्चाताप करने का भी मौका नहीं मिलता...समय रहते महादेव इन्हें सद्बुद्धि दें 🙏
No sword, but pure warrior spirit! 🚩 This century from my husband Ravindrasinh Jadeja – was all about grit and determination when the team needed it most. A knock to remember, a moment to cherish — made even more special by the collective spirit of Team India! 🇮🇳 @imjadeja
Teej ke din mummy chachi tai bhabhi logo ka unpaid photographer bana ho🥲🥲🥲thak gya ho photos click krke sabki.
इसीलिए बोला था तेज खेलने की जरूरत नहीं है धीमे खेल कर ही मैच बचा सकते है ऐतिहासिक ड्रॉ है ये और इस ड्रॉ ने सीरीज ड्रॉ के भी रास्ते खोल दिए हैं
पिछले 15-17 वर्षों के 2- 3 सर्वश्रेष्ठ बैटिंग कमबैक में से है ये जब आपको 5+ सेशंन खेलने वो और आपके ऊपर सवा 3 सौ की लीड हो फिर अंत में विपक्षी टीम आपसे ड्रॉ की भीख मांगे !
सर जडेजा ने इसी मैच में मुझे बल्लेबाजी से गलत सिद्ध किया बढ़िया लगा इससे गिला इसीलिए रहता है कि क्षमता होने के बाद भी उसका उपयोग नहीं कर पाता पिछला मैच जीतना था इसको कर सकता था
स्टोक्स एक जुझारू खिलाड़ी है और बड़े मौकों का खिलाड़ी है इससे सभी को सहमत होना चाहिए जडेजा के आंकड़े बढ़िया है बहुत बढ़िया है लेकिन हमारी जो उम्मीद रहती कि जडेजा भी कभी स्टोक्स जैसा कर पाए उस पर खरा नहीं उतर पाता @old_cricketer @CricketNBeyond_ #INDvsENG #benstokes
ये भारत इंग्लैंड सीरीज शायद पिछले कई सालों की पहली ऐसी टेस्ट सीरीज है जिसमें चार टेस्ट मैच पांचों दिन और अंतिम सत्र के अंतिम घंटे तक चले। ये बेहद रोमांचक सीरीज रही है अब तक।
इंग्लैंड ने इस सीरीज में बिल्कुल भी खेल भावना नहीं दिखाई है।