Rajesh Sahu
@askrajeshsahu
सहज। शालीन। सभ्य। Journalist at @DainikBhaskar | Ex - @moliticsindia | http://haribhoomi.com | इलाहाबाद यूनिवर्सिटी। ट्वीट पूर्णतः निजी।
पुराना वीडियो देखकर पुरानी यादें ताजा हो गई। शुक्रिया अमित भाई। 🌸
@askrajeshsahu आपने 2020 में हम बेरोजगारों के लिए @moliticsindia में रहते एक शानदार कवरेज करके सरकार को जगाने का कार्य मजबूती से किया था जिससे काफी हद तक हमें मदद मिली थी। जबकि आप हमारे से बिल्कुल अनजान थे,, आप जैसे जर्नलिस्ट की वास्तव में देश को जरूरत है सर @askshivanisahu
हनुमान बेनीवाल जो कह रहे, इसकी मांग तो जनता वर्षों से कर रही, नेता लोग ही नहीं सुन रहे। सिर्फ एक साल के लिए नेताजी-मंत्रीजी, अधिकारी महोदय अपने बच्चों का एडमिशन सरकारी प्राइमरी स्कूल में करवा दें, स्कूल का कल्याण हो जाएगा।
फिल्म #Saiyaara हिट हुई। एक हफ्ते में 175 करोड़ रुपए कमाए। हिट के पीछे की वजह यही लगती है कि लंबे वक्त से सिनेमा में प्रेम वाली फिल्में नहीं आई।
तेज प्रताप यादव ने ऐलान किया है कि वह महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने 'टीम तेज प्रताप' का ऐलान किया है। यह कोई पार्टी नहीं है। तेज प्रताप ने महुआ को लेकर अपने भावनात्मक लगाव का जिक्र करते हुए कहा, 'महुआ को हम जिला बनाएंगे, यह हमारी कर्मभूमि है. वहां की जनता कह रही…

एशिया कप 2025 की तारीखों का ऐलान हो गया है। भारत-पाकिस्तान दोनों को एक ग्रुप में रखा गया है। मतलब दोनों के बीच सितंबर में मैच होगा। अगर टीमें सुपर-4 में पहुंची तो फिर से 21 सितंबर को मुकाबला होगा। एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के खराब संबंध के…

साईं सुदर्शन का लक उनके साथ नहीं दिख रहा। बैट हटाते हटाते गेंद आकर टच करके चली गई। #INDvsENG
पहले लोग कोल्डड्रिंक कब्ज जैसी समस्या में पी लेते थे, कहते थे कि आराम हो जाता है, अब लोग इसे पीना कम कर दिए हैं। इसलिए पिछले 5 सालों में कोल्ड ड्रिंक का रेट बढ़ने के बजाय घटा है। इस साल तो पेपसी 20 रुपए की 400 एमएल मिलने लगी है।
सब कुछ महंगा हो रहा है मगर यह Cold Drink वालों को पता नहीं क्या हुआ। पहले Mountain Dew 50 रुपए में 1 लीटर कोल्ड ड्रिंक देता था मगर अब उतने ही रूपये में 1.25 L कोल्ड ड्रिंक दे रहा है।
जनता के दिए टैक्स से ये बसें खरीदी गई। ये सड़क पर चलती तो जनता को फायदा होता। लेकिन यह खड़े-खड़े खराब हो जा रहीं। अधिकारी प्रपोजल तो बना देते हैं, लेकिन सड़क पर चलवा नहीं पाते। तस्वीर- मुंबई के वडाला डीपो की है।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी जिले में टिकटॉक क्रिएटर सुमीरा राजपूत की शनिवार को उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनकी 15 साल की बेटी ने दावा किया कि कुछ लोग सुमीरा पर जबरन शादी का दबाव बना रहे थे। जब सुमीरा ने इससे इनकार किया तो उन्हें जहरीली गोलियां देकर…

मैनपुरी में शिव मंदिर में पूजा कर रही BSc की छात्रा को सिरफिरे प्रेमी ने गोली मार दी। आरोपी पहले से मंदिर के अंदर मौजूद था। छात्रा ने जैसे ही पूजा शुरू की, आरोपी ने मंदिर का गेट बंद कर दिया। इसके बाद डंडे से हमला कर दिया। चिल्लाने पर आरोपी युवक ने कमर से तमंचा निकाला और छात्रा को…

गोरखपुर में बदमाशों ने रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मचारी को किडनैप कर लिया। डॉक्टर पत्नी को कॉल कर एक करोड़ रुपए मांगे। कहा- पति को जिंदा देखना चाहती हो तो पैसे भेज दो। पत्नी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिर पुलिस के प्लान के तहत महिला डॉक्टर पत्नी बदमाशों के बताए स्थान पर रुपए देने…

150 रन की पारी के साथ रूट ने कैलिस, द्रविड़ और पोटिंग को पीछे छोड़ दिया। अब सचिन तेंदुलकर आगे हैं। रूट को खेलते हुए देख रहे लोग कह सकते हैं कि अभी 2 साल बंदा आराम से खेलेगा ही। इससे तय है कि रन और शतक के मामले में यह बंदा टेस्ट का बादशाह बनेगा। #INDvsENG

स्कूल की मरम्मत करवाने के लिए गांव के लोगों से 2-2 सौ रुपए चंदा लिया गया। इसके बाद मरम्मत करवाई गई। सोचिए, सरकारी स्कूलों की क्या स्थिति है।
झालावाड़ का पिपलोदी गांव। राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में शुक्रवार (25 जुलाई) सुबह 7:30 बजे घंटी बजी। हंसते-खेलते बच्चे मैदान में पहुंचे। बारिश हो रही थी तो शिक्षकों ने कहा- कमरे में चलो, वहीं प्रार्थना होगी। 20 मिनट में सब बच्चे कमरे में आ गए। प्रार्थना शुरू ही की थी कि छत से…
*फतेहपुर में छात्र की पीट-पीटकर हत्या, हंगामा:* तीन लड़कों ने घेरकर मारा; गुस्साई महिला ने दरोगा को मुक्का जड़ा, कुर्सी फेंकी dainik.bhaskar.com/kt7t5dtOhVb

रील में लोगों को रोता देखकर #SaiyaaraMovie देखने गई थी। रोने वालों को कोसते हुए बाहर निकली। 😆 फिल्म ठीक है लेकिन जितना हाइप बनाया गया उतनी हकीकत में नहीं है.
Instagram पर जितने भी गालीबाज वीडियो मेकर थे सबकी क्लास लग रही। अब नंबर मुरादाबाद के आमिर का था। असल में दिक्कत यह है कि जिनमें अच्छा बुरा समझने की अक्ल ही नहीं आई उन नाबालिगों ने गालियों के जरिए एक पूरी फैन फॉलोइंग तैयार कर ली।

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को अश्लील कंटेंट प्रसारित करने वाले 25 OTT प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया। सरकार का कहना है कि ये एप्स एंटरटेनमेंट के नाम पर अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो पेश कर रहे थे। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) को इन OTT एप्स-वेबसाइट्स को…
