Satish Yadav
@SatishYadav879
जय श्री कृष्णा , यदुवंशी , समाजवादी ,Tweet Are personal
खुद का घर सुरक्षित नहीं हैं,
गोरखपुर में बदमाशों ने रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मचारी को किडनैप कर लिया। डॉक्टर पत्नी को कॉल कर एक करोड़ रुपए मांगे। कहा- पति को जिंदा देखना चाहती हो तो पैसे भेज दो। पत्नी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिर पुलिस के प्लान के तहत महिला डॉक्टर पत्नी बदमाशों के बताए स्थान पर रुपए देने…
देश के जांबाज सैनिकों की वीरता, शौर्य और बलिदान के प्रतीक "कारगिल विजय दिवस" की शुभकामनाएं। अतुल्य साहस और शौर्य का परिचय देने वाले सेना के सभी वीर जवानों को शत शत नमन।
वैज्ञानिकों द्वारा की गई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि "पापा नहीं मानेंगे" कहकर होने वाले ब्रेकअप के 99% मामलों में पापा को कांड का पता ही नहीं होता है
जहाँ से फैलती है सौहार्द की ख़ुशबू… आज उस इत्र की राजधानी कन्नौज में।
कुछ लोग तो मेरी पोस्ट कों ऐसे झांक के भाग जाते हैं ... जैसे पुराने ज़माने में बहुएँ अपने ससुर कों देख के भागती थी! 😂🤣
शहर भर के आईनों पर ख़ाक डाली जाएगी और फिर सच्चाई की सूरत छुपा ली जाएगी ऐ मोहब्बत लफ़्ज़ बन कर इतनी संजीदा न हो एक दिन तू भी किताबों से निकाली जाएगी - सरफ़राज़ दानिश
अगर आप ये समझ जाओ कि🧐क्यों गोल पिज्जा🫓एक square box में पैक होकर triangle🍕 खाया जाता है ? तभी तुम किसी स्त्री🧕🏻को समझ सकते हो..! 🤣🤣
बस उसी को समझा नहीं पाया, जिसे समझाने में बिता दी उम्र... बस एक वही नहीं था जिसे होना था जीवन में। ~भगवत रावत
नींद भी खुली न थी कि हाए धूप ढल गई पाँव जब तलक उठे कि ज़िंदगी फिसल गई
नाराज़गी ख़तम हो जाएगी, रूठ जाने से क्या होगा,, याद तो फिर भी आएगी, भूल जाने से क्या होगा, रिश्ता तो फिर भी रहेगा, छोड़ जाने से क्या होगा, अगर साथ लिखा होगा ज़िन्दगी के सफ़र में, किस्मत फिर भी ढूंढ लाएगी, दूर जाने से क्या होगा,,💯🥺
इनका ये डर अच्छा है। जब बोलने उठता हूँ तो सत्ता पक्ष घबराया, सहमा और बेचैन रहता है। संसदीय परम्पराओं व लोकतांत्रिक मर्यादाओं के साथ विनम्रता, शालीनता, सत्य, तथ्य और तर्क के साथ अपनी बातें रखता हूँ तो सत्ता पक्ष के पास कोई जवाब नहीं होता। सब एक-दूसरे का मुँह ताकते है, कुछ मुंडी…
यूपी में पुलिसकर्मी लापता हैं और क़ानून-व्यवस्था गुमशुदा!
कितना पैसा आका ने दिया है घिन आती हैं ऐसी मीडिया का नाम सुनकर

DCM जी क्या ये भी स्वास्थ्य मंत्री जी को ढूँढते-ढूँढते यहाँ तक पहुँच गया? कृपया ‘बयान’ नहीं, ‘श्वान’ पर ध्यान दें। भाजपा जाए तो स्वास्थ्य आए।
पशुओं में मानव जैसा दिमाग नहीं होता है लेकिन मानव के पास तो वो दिमाग होता है कि वो पशुता जैसा व्यवहार न करे। सवाल ये है कि जब सांड बदायूं के पुलिस स्टेशन की तीसरी मंज़िल तक चढ़ रहा था तो क्या कोई भी मुस्तैद पुलिसवाला वहाँ नहीं था, ऐसी लापरवाही किसी अन्य रूप में भी घातक हो सकती…
कुछ लोग सैयारा मूवी देखकर बता रहे है... कि मोहब्बत रुलाती है.... मैंने कहा मेरे दोस्त कभी फाइनल मेरिट से बाहर होते देखा होता तो ये ना बोलता.... Aspirants 😔

एक धोखा भी ज़रूरी था, दिल अपनी औकात भूल रहा था...✍️ #Goodnight
जिंदगी में अब पंखे के ऊपर चिपके उस कचरे जितना मजबूत बनना है 💁 जिंदगी कितना भी गोल घुमा दे गिरना नहीं है बस...। 🤣🤣
गोरखपुर से महिला पुलिस रिक्रूट्स के ट्रेनिंग सेंटर की बदइंतज़ामी के दुर्भाग्यपूर्ण समाचार आ रहे हैं। न बिजली है, न पानी, न गरिमापूर्ण स्नानालय। जब मुख्य नगरी का ये हाल है तो शेष का क्या कहना। नारी वंदना भाजपा का जुमला है।