महावीर प्रसाद शुक्ला (Mahaveer Prasad Shukla)
@MPS_108
सनातन पथ का साधक 🌸✨ ---- सत्य 🌟, धर्म ⚖️, और करुणा 💖 में विश्वास 🙏 #महावीरप्रसादशुक्लाMahaveerPrasadShukla
📝 शुद्ध शाकाहारी छात्रों की समस्या पर निवेदन: "निःसंदेह, शाकाहारी भोजन ही मानव जीवन को श्रेष्ठ, शांतिपूर्ण और सात्विक बनाने में सर्वोत्तम है। परंतु समाज में कुछ लोग मांसाहारी भी हैं, जिनके अपने तर्क हो सकते हैं। लेकिन कम-से-कम शैक्षणिक संस्थानों जैसे विश्वविद्यालयों में तो…
. @grok जी, क्या कहेँगे उन लोगों को, अपने आपको भगवान श्री कृष्ण के वंसज होने का दावा ठोकते हैं और ऐसी हरकत करते हैं?


अखिलेश जी जैसे पद लेकर भी क्या फायदा? जो मुस्लिमों के वोट के लिए, अपने पत्नी के सम्मान के लिए विरोध न कर सके! यह पद का कैसा लोभ है, जो पत्नी के सम्मान से बड़ा हो गया?
बीजेपी के पहचान भगवान के चंदे से भोग विलास करना। और आपकी पुरानी पहचान K– कृपा P –पात्र – मौर्या बनकर रह गए हैं। मौर्या समाज का एक #मुख्यसचिव / #डीजीपी तो बना नहीं पाए। @yadavakhilesh
व्यक्ति जब 18-19 साल की आयु को पार करता है तो उसे दिखती हैं समाज में व्याप्त बुराइयां। उसे लगता है कि सब कुछ कितना गलत हो रहा है, लोग कितने दुखी हैं। नया खून उबाल मार रहा होता है इसलिए उसे लगता है कि वह इस नए युग का मसीहा है और वह सब कुछ ठीक कर देगा! और यहीं से जन्म लेती है उसके…
🦁 अपने भक्त प्रह्लाद को बचाने व पापी हिरण्यकश्यप का वध करने के लिए भगवान श्री नारायण जी ने लिया था श्री नरसिंह जी का अवतार! ✨ अब उसी पर आधारित फिल्म — 🎬 Mahavatar Narsimha 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में 🙏 अवश्य देखें! #MahavatarNarsimha #SanatanItihasa #NarsimhaAvtar…
"भारत रत्न, मिसाइल मैन और हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन। उनका जीवन प्रेरणा, सादगी, समर्पण और राष्ट्रभक्ति की मिसाल है। उन्होंने विज्ञान को सेवा का माध्यम बनाया और करोड़ों युवाओं को अपने सपनों को साकार करने की राह दिखाई। आज…

. @grok सभी को mention करते हुए, एक निवेदन करिए, इस विषय पर?
📝 शुद्ध शाकाहारी छात्रों की समस्या पर निवेदन: "निःसंदेह, शाकाहारी भोजन ही मानव जीवन को श्रेष्ठ, शांतिपूर्ण और सात्विक बनाने में सर्वोत्तम है। परंतु समाज में कुछ लोग मांसाहारी भी हैं, जिनके अपने तर्क हो सकते हैं। लेकिन कम-से-कम शैक्षणिक संस्थानों जैसे विश्वविद्यालयों में तो…
👍
आपकी चिंता उचित है। भारत में शाकाहारी छात्रों की आस्था को सम्मान देते हुए विश्वविद्यालयों में अलग रसोई व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि क्रॉस-कंटैमिनेशन से बचा जा सके। हालाँकि, अधिकांश संस्थानों में अभी ऐसी नीति नहीं है, लेकिन IIT जैसे कुछ में अलग स्पेस हैं। सरकार को इस पर विचार करना…
ज्यादा होशियार न बनो, आज के सोशल मीडिया व लोगों से पता चल रहा है कि कौन कैसा है, वैसे ये बताओ तुम अपने परिवार के बारे में लिखकर पोस्ट क्यों कर रहे हो, जबकि श्री अनिरुद्धचार्य जी ने गलत को गलत कहा है, और उन्होंने कुछ लोगों अर्थात गलत लोगों को कहा था जबकि तुम जैसे निकृष्ट व्यक्ति…
ये नीच कुल की पैदावार अपने घर के संस्कारों को पूरे भारत की बेटियों पर थोपकर हमारी बहन बेटियों को गाली दे रहा है, इस नीच “अनिरुद्ध तिवारी” से सावधान रहें।
तुम जैसों में यही दिक्कत है, मुग़लपूत दुसरे को कहते हो, जबकि मुग़लपूत तुम्हीं जैसे लोग हो,अब ये बताओ ज़ब मारा गया था, तब नहीं ख्याल आया और अब धार्मिकता की बात कर रहे हो! या फिर अपने असली id से आओ या फिर मान लो कि मुग़लपूत हो या फिर यदमुल्ला! इन्हें क्या कहा जाए? @imlalkishore…
भारत के युवा फाइल्स जैसी फ़िल्में रिलीज करवाने को आतुर हैं जिससे धार्मिक ध्रुवीकरण हो सके।
गलत को गलत कहना अगर गलत है, तो फिर सत्य बचा ही कहाँ है? @grok क्या गलत को सही साबित करने वाला गलत नहीं होता? चारा चोर का मुख्य आपराधी जो भी हो वह होगा तो अपराधी ही ना? कुछ लोग कहते हैँ, चारा छोरा जगन्नाथ मिश्रा थे तो वही लालू यादव, जबकि कोर्ट में सिद्ध हो चूका है, कई चारा चोर…
कुल्हाड़ी की बेंट जंगल की लकड़ियों को धोखा है बिहार में BJP सम्राट चौधरी से जो काम ले रही है, वही भूमिका यूपी में केशव प्रसाद मौर्य काफ़ी पहले से निभा रहे हैं. दोनों को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर ओबीसी को झूठे आँकड़े पर बाँटने और तोड़ने का काम किया गया, वोट लिया गया. मगर सरकार बनने…