Dr. Laxman Yadav
@DrLaxman_Yadav
Author of the Best seller Book 'Professor ki Diary', Socialist, Constitutionalist, Political Analyst, Intercessor of Social Justice.
कौन है 'विश्वगुरु?' सीधा हमला किया सपा सांसद रमाशंकर राजभर ने, क्या कल इसका जवाब देंगे गृहमंत्री या प्रधानमंत्री?
भारतीय टीवी मीडिया की इतनी छीछालेदर किसी दौर में न हुई होगी. आज़ाद भारत में यह पहली बार हुआ कि किसी दौर को बर्बादी की तरफ़ धकेलते हुए टीवी अगुआई कर रहा हो. आज संसद में इसकी एक बानगी @GauravGogoiAsm के शानदार भाषण में भी दिखी. क्या एंकरों और टीवी चैनलों ने माफ़ी माँगी?
JDU के सांसद ललन सिंह की बजाय आतंकवादियों को 'शहीद' और 'साहब' कहने वाला यही बयान किसी विपक्षी दल के सांसद ने दिया होता, तो इस्लामाबाद और कराची क़ब्ज़ाने वाला टीवी मीडिया अब तक प्राइम टाइम डिबेट इसी विषय पर करवा रहा होता. देश सबसे भयानक दौर में है.
केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में ही 12000 से ज़्यादा शिक्षकों के पद ख़ाली. फिर भी केंद्र सरकार शिक्षक भर्ती को लेकर गंभीर नहीं. सरकार चाहती ही नहीं कि बेरोज़गार पात्र युवाओं को रोज़गार मिले या इन पदों को भी ख़त्म करने की साज़िश है. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने…

आज सदन में पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के बीच का एक ज़रूरी अभिभाषण ज़रूर सुना जाए. @samajwadiparty के सलेमपुर से सांसद रमाशंकर राजभर ने ठेठ देसी अन्दाज़ में कुछ बेहद अहम सवाल उठाए. वे सवाल, जिसे देश के विपक्ष को पूछा जाना चाहिए. वे सवाल, जो देश के सवाल हैं. चीन से लेकर अमरीका…
आज के @IndianExpress में दिल्ली विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफ़ेसर Sukumar Narayan का NFS पर एक बहुत ज़रूरी लेख प्रकाशित हुआ है. देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रोफ़ेसर पद पर OBC SC ST के लिए आरक्षित पदों के 80 से 93 फ़ीसदी पद ख़ाली रहने दो दिन से खूब…

भारत के प्रधानमंत्री से सीधा सवाल कि आप एक बार भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बात खंडन करते हुए एक ट्वीट कर सकते हैं? TMC के सांसद कल्याण बनर्जी ने क्या कह दिया?
राजनाथ सिंह जी BJP में रहने के बावजूद कभी कभी सच बोल जाते हैं.
रक्षा मंत्री- 'पाकिस्तान के DGMO युद्ध रोकने के लिए कहने लगे.' नेता प्रतिपक्ष- 'आपने रोका क्यों?' संसद में आज पहलगाम पर बेहद ज़रूरी डिबेट चल रही.
शायद एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले इस बच्चे की आवाज़ में गाये जा रहे इस गीत को महसूस कर सकेंगे, तो समझ लेंगे कि एक स्कूल के बंद किए जाने से कितने सपनों की हत्या होती है. सपनों की हत्या से बड़ा जुर्म और क्या हो सकता है. #स्कूल_बचाओ_अभियान #SaveEducationSaveNation
महिला सम्मान की बात उन भाजपाइयों और NDA के नेताओं के मुँह से शोभा नहीं देती, जिनके ख़ुद के हाथों जाने कितने गुनाह इतिहास में दर्ज हैं.
भाजपा और NDA वालों! बिल्किस बानो याद हैं? एक भी प्रोटेस्ट क्यों नहीं किया? जवाब देना पड़ेगा.
परंपरा की चादर और प्रतिरोध की औरतें जब-जब कोई औरत सामाजिक सीमाओं को लांघती है, वह सिर्फ अपने लिए नहीं, पूरे समाज के लिए रास्ता बनाती है। लेकिन हर क़दम पर उसका सामना उन परंपराओं, उन ठेकेदारों और उन संस्थाओं से होता है जो स्त्री को एक तयशुदा ढांचे में कैद देखना चाहते हैं, पवित्र,…

देश में बस विकास के होर्डिंग ही चमकते हैं, लेकिन असली सच्चाई आपके सामने है।
INDIA गठबंधन संसद में जनता के अधिकारों की आवाज़ उठा रहा है। पूरे देश में SIR लागू कर गरीब, वंचित व शोषित वर्गों से एक वोट के अधिकार को भी छीनने की साज़िश हो रही है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विपक्ष ने संसद परिसर में 'SIR वापस लो' के लगाए नारे।
जनता के उन सवालों से अब तक देश के प्रधानमंत्री, देश के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी बचते रहे हैं। अब उन सभी सवालों के जवाब देश की संसद में देने पड़ेंगे। आख़िर सरकार जवाब देने से कब तक बचती रहेगी?
लखनऊ के एक ज़मीनी पत्रकार @vineetspeaks की इस रिपोर्ट को देखिए और फिर सोचिएगा कि इस हाशिए पर पड़े लोगों को #मधुशाला_नहीं_पाठशाला_चाहिए. क़लम और किताब आख़िरी व्यक्ति पर पहुँचने का वायदा था. मगर अच्छी पढ़ाई देने के नाम पर स्कूलों को बंद करना एक गहरी साज़िश है. क्योंकि ज़िले में अगर…
बिहार के दरभंगा की वह बच्ची आपको याद है, जो पेड़ के नीचे ज़मीन पर बैठकर पढ़ाई कर रही थी. पत्रकार के सवाल पर रुँधते हुए गले से स्कूल बनवाने की माँग कर रही थी. उसी बच्ची को पूरा सुनिए, सोचिए कि स्कूलों की कितनी ज़रूरत है. ये बच्चे तमाम हम सभी को सवाल करने और असली मुद्दों को पहचानने…