मनोज यादव
@Manoj_Yadav_
प्रवक्ता @Samajwadiparty, पूर्व मीडिया प्रभारी समाजवादी छात्र सभा उत्तर प्रदेश।
बीजेपी के लोग सिर्फ बदनाम करने का काम करते हैं,शायद आज जवाब पाकर संतुष्ट हो गए होंगे। आज बीजेपी की खोई टोटी मैंने उनको वापस कर दी। @MediaCellSP @samajwadiparty
#पीडीए बनाएगा पाठशाला, #पीटीए बनाएगा मधुशाला।
भाजपाई कान खोल के सुन लें और आँख खोल के देख लें कि हम ‘शिक्षा का अधिकार’ किसी को भी छीनने नहीं देंगे, अगर अपने झूठे प्रचार पर खरबों रुपये खर्च करनेवाली भाजपा सरकार के पास स्कूल चलाने के पैसे नहीं हैं तो कोई बात नहीं, जहाँ-जहाँ भाजपा स्कूल बंद करेगी, वहाँ-वहाँ पीडीए के लोग ‘पीडीए…
बीजेपी नेताओं के हाथ इतने ही लंबे हैं तो मुख्यमंत्री जी को पकड़ें, अधिकारियों पर रौब न जमाएं। अगर अधिकारियों ने हड़ताल कर दी तो जनता भाजपाइयों की बत्ती गुल कर देगी। इस घटना के संदर्भ में भाजपाइयों के ख़िलाफ़ तुरंत क़ानूनी कार्रवाई हो। अपनी नेतागीरी चमकाने का मतलब किसी के गिरेबान…
अगर संत महात्मा राजनीति करेंगे तो धर्म का क्या होगा,और अगर राजनीति में धर्म का मिश्रण कर दिया तो भारत के महान संविधान का क्या होगा। ये अब धर्म वालों को तय करना है कि उन्हें क्या चाहिए धर्म या सत्ता। धर्म वालों को क्या पता सत्ता क्या चीज है। बदल देती है जिंदगी , जिन पे छत तक…
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की निर्देश पर समाजवादी पार्टी सभी जिलों में संविधान मानस्तंभ स्थापना दिवस मना रही है। सभी पीडीए समाज के लोगों को आरक्षण का महत्व जन जन तक पहुंचा है। और अपनी आने वाली पीढ़ी के मान सम्मान और अवसर के सुगम रास्ते बनाने का काम करना है।…
परिंदों को उड़ान भरना अभी बाकी है, आसमान को नापना अभी बाकी है। मत सोचना कि ऊंचाई कितनी है, अभी पंखों की पहचान करना बाकी है। @yadavdarasingh1

मोदी जी का डंका विदेश में बज रहा है भारत में डंका कम सुनाई पड़ता है इसीलिए 2 लाख लोग उनका डंका सुनने भारतीय नागरिकता छोड़कर जा रहा है।

आज विधानसभा 169 बख्शी का तालाब लखनऊ में स्वर्गीय फूलन देवी जी की पुण्य तिथि के कार्यक्रम में निषाद,कश्यप समाज के बीच में उस महान योद्धा को श्रद्धांजलि दी। #फूलन_देवी_शहादत_दिवस


फूलन देवी (10 अगस्त 1963 - 25 जुलाई 2001) भारत की एक ऐसी महिला थीं, जिनका जीवन दस्यु से लेकर राजनेता और संसद सदस्य तक के एक अद्वितीय सफर का साक्षी रहा है। ऐसी महान महिला की पुण्यतिथि पर शत शत नमन।

मैंने जब से ये खबर सुनी है तब से मैं @brajeshpathakup को दिल से याद कर रहा हूं। जब जब याद आती है उप मुख्यमंत्री की, तो मुझे बहुत जोर जोर से हंसी आ जाती है। कि मोहनभागवत और संघ के तमाम पदाधिकारियों को बृजेश पाठक पता नहीं क्या क्या बोल रहें होंगे।......नमाजवादी,मुसलमानों के…
ये दो नेता हैं बीजेपी में पिछड़े समाज के मौर्य जाति से आते हैं। दोनों इस वक्त विधान परिषद के सदस्य हैं और दोनों उप मुख्यमंत्री के पद पर उत्तर प्रदेश और बिहार में काम कर रहे हैं। अपने इतने राजनैतिक जीवन में कभी भी अपना स्वार्थ छोड़ कर न ही अपने समाज के लिए कुछ किया और न ही अपनी…


समाजवादी लोग कभी भी झूठ नहीं बोलते हैं यकीन न हो तो श्रद्धेय नेता जी को सुनिए और समझिए। जय समाजवाद।
समाजवादियों पर झूठे आरोप लगाओगे तो समाजवादी आपके काले कारनामे को उजागर करने में कदाचित विलंब नहीं करेंगे। योगी जी इनके होटल की जांच करवा दीजिए। पता चल जाएगा कितने बड़े भूमाफिया हैं। "बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय, जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय।"
बीजेपी के लोग पीडीए समाज को गुलाम बनाने के लिए उनको शिक्षा से दूर कर रहे हैं। पिछले 9 सालों से सरकारी शिक्षा को तो यहां ल दिये हैं,उसके साथ साथ प्राइवेट स्कूलों की फीस और कापी किताब को बहुत महंगा कर दिया है। मंशा बिल्कुल साफ है गंवार बनाकर गुलाम बनाना चाहते हैं। @yadavakhilesh…

अगले जन्म मुझे चाय वाला कीजिए यह ख्वाहिश है भजन सम्राट अनूप जलोटा जी की। यानी भक्ति भी माया की तरफ ले जाती है और उस माया से राज पाठ मिलता है। फिर कौन सा रास्ता है जो मोक्ष की प्राप्ति करता है? मुझे उम्मीद है कि कोई न कोई रास्ता जरूर बताएगा।
भाजपा की नीतियों में शिक्षा शराब से पिछड़ जाती है क्योंकि शिक्षा जगाती है, चेतना बढ़ाती है जबकि शराब सुलाती है, चेतना हर जाती है। रूढ़िवादी भाजपा को जाग्रत समाज नहीं चाहिए। भाजपा जाए तो शिक्षा आए!
बीजेपी और आरएसएस ने इस देश के राष्ट्रभक्ति को कुछ शब्दों में स्थापित कर दिया। वैसे सबसे बड़ा राष्ट्रवाद और राष्ट्रभक्ति प्राणों को निछावर कर देना होता है। जो बीजेपी ने आज तक किया नहीं, कम से कम समाजवादियों को राष्ट्रवाद और राष्ट्रभक्ति का पाठ न पढ़ाओ।
बीजेपी के लोग सिर्फ मुसलमान की चिंता करते हैं, उनकी जीवन शैली बेहतर हो और वह भी तरक्की करें, राजनीतिक क्षेत्र में, सामाजिक क्षेत्र में, शैक्षणिक क्षेत्र में, ऐसा चिंतन करना चाहिए। सिर्फ चिंता करने से कुछ नहीं होगा।