आदित्य🇮🇳
@Aditya4bmr
घंटा बिगड़ी है छवि!! ऐसे जाति प्रधान नेताओं के ट्रेंड चलाने से छवियां नहीं बिगड़ती, इसमें तो फिर भी इस्तीफा मांगा था कुछ जातिवादियों ने दोगला भजनलाल तक का ट्रेंड चलाया था क्या उखाड़ लिया। जाति प्रधान नेताओं की होड़ विचारधारा प्रधान नेता कभी नहीं कर पाएंगे। 1/4

आज कोविड स्कैम करने वाले 🇵🇰 पत्रकार को सम्मानित किया - रेवंत रेड्डी
🚨 BIG BREAKING 🚨 PTI भर्ती में फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले 167 कर्मचारियों के खिलाफ SOG ने दर्ज की FIR पुलिस भर्ती की तरह इस भर्ती में भी जमींदार एकाधिकार स्पष्ट दिखाई दे जा सकता है। भजनलाल सरकार 🔥
एक विजनरी नेता का यही पहचान है। जो वोटबैंक से इतर फैक्ट पर बात करता हो। शराबबंदी सिर्फ कागज पर है इसके आड़ में शराब माफिया माले माल हो रहा है।। हम प्रशांत जी से पूरी तरह सहमत है। क्या आप सहमत है??
देश का सबसे पावरफुल अनिलेक्टेड मैन - प्रशांत किशोर वैसे मोदी जी का प्रधान सचिव आज भी एक PK ही है, PK मिश्रा।
बुद्धिजीवी - भजनलाल ने 100 करोड़ IIFA और 500 करोड़ मंदिरों पर खर्च कर दिए इससे अच्छा स्कूलों को दे देते! आदित्य- चल ना Xhutiye, मंदिरों से सरकार को हर वर्ष एक लाख करोड़ पैसे मिलते है।भजनलाल जी ने IIFA पर 100 करोड़ खर्च करके जयपुर को दुनिया के टॉप 5 पर्यटन शहरों में शामिल कर दिया

आपके हिसाब से राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ सांसद?
आपके हिसाब से राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ सांसद?
माननीय मुख्यमंत्री जी अभी चूंकि एक स्कूल भवन की छत गिरी है, इसलिए सबका फोकस जर्जर सरकारी स्कूल ही हैं लेकिन प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में सैकड़ो ऐसे निजी मकान और अन्य भवन भी जर्जर हैं जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। अखबार में काम करने के कारण मुझे इस बात का अनुभव है कि…
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जीरो टॉलरेंस नीति। 1.बागीदौरा विधायक को 20 लाख की रिश्वत के साथ पकड़ा। 2.एसीबी ने भरतपुर रेंज ASP राजेश मीणा को 5 लाख रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा। 3. EO रामेश्वर लाल मीणा को 2 लाख रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा,तुरंत सस्पेंड। भजनलाल है तो भरोसा है।

प्रिंट मीडिया का रखी सावंत 👇 कल मालाबार ज्वेलर्स के विज्ञापन को 4 कॉलम की जगह मिली थी। शुक्र है हम सिर्फ नेता अधिकारियों की गलती निकालते हैं, वरन मीडिया भी पाप की कम भागी नहीं। @pancham_rahul @Annu_Rathore_ @dpklovee1 @Aditya4bmr
हादसे से पहले 200 करोड़ स्वीकृत किए थे स्कूलों की मरम्मत के लिए।अशोक गहलोत मदरसों पर 300 करोड़ खर्च करते थे।कौनसे मुस्लिम ने मना किया? यहां कल से होंडा शेर/शेरनियां बकलोली कर रहे है कुछ बोल दूंगा भावना आहत हो जाएगी। विधायक से लेकर सरपंच तक चोर है व्यवस्था परिवर्तन होकर रहेगा।

गहलोत सरकार ने स्कूलों के लिए क्या किया.... @ashokgehlot51 @Jeetuburdak
कोई मुस्लिम यह नहीं कहता कि हमारे मदरसे पर सालाना 300 करोड़ खर्च मत करो,लेकिन नए नए जन्में होंडा शेर और होंडा शेरनी देश में कुछ भी होता है मुंह उठाकर आ जाते है कि मंदिर पर इतना खर्च कर दिया, अरे बकलोलो जितना मंदिर पर खर्च होता है उससे कई गुणा अधिक मंदिर सरकार को देता है।
एक वक्त था, वर्ष 2022-23 जब अशोक गहलोत ने गर्मियों में राजस्थान का बंटाधार कर दिया था।राजस्थान से कोयला खत्म हो गया था।दिन में एक दो घंटे बिजली आती थी।और एक वक्त आज है ऊर्जा में राजस्थान सरप्लस स्टेट बनने वाला है।18509 मेगावाट की रिकॉर्ड पीक डिमांड को मुख्यमंत्री ने पूरा किया है

दो साल पहले राजस्थान में यह दिन थे। राहुल गांधी ने एक पप्पू बिठाया था जो बिल्कुल उनकी तरह ही बयान देता था।
एक वक्त था, वर्ष 2022-23 जब अशोक गहलोत ने गर्मियों में राजस्थान का बंटाधार कर दिया था।राजस्थान से कोयला खत्म हो गया था।दिन में एक दो घंटे बिजली आती थी।और एक वक्त आज है ऊर्जा में राजस्थान सरप्लस स्टेट बनने वाला है।18509 मेगावाट की रिकॉर्ड पीक डिमांड को मुख्यमंत्री ने पूरा किया है
बताओ, भाजपा ऐसे लोगों को लाखों रुपए देगी, जो हिन्दू धर्म पर ज्ञान पेलेंगे। साधु संतों को ही सब करना है तो सरकार को टैक्स क्या आपको खरीदने के लिए देते है? @BhajanlalBjp
राजस्थान में 2000 से ज्यादा स्कूल जर्जर हालत में हैं। अब समय आ गया है कि साधु-संत समाज हित में आगे आएं। मंदिरों और भव्य आयोजनों पर खर्च होने वाले करोड़ों रुपये गांवों के स्कूलों को संवारने में लगें। अगर साधु-संत सिर्फ एक अपील कर दें तो सैकड़ों भामाशाह स्कूलों की तस्वीर बदल सकते…