Mohit Bharat
@MohitBharatYBP
IITian | संविधानवादी | शिक्षक | वंचित | PWD activist P-Poor || W-Weak || D-Depressed RTs ≠ Endorsements
ज़ब 1995 में बहनजी ने जमींदारों का नेतृत्व अस्वीकार करके भूमिहीनों की सत्ता में उचित भागीदारी का प्रयास किया... तब जमींदार तबके के कुछ लोगों ने बहनजी पर जानलेवा हमला किया। मैं भी बहनजी के रास्ते पर चल रहा हूँ। जो ताकतें इतनी बड़ी नेता पर हमला कर सकती हैं... वे मुझे कहां…


🔰 राजपूतों के पास रविंद्र भाटी है। 🔰 मीणाओं के पास नरेश मीणा है। 🔰 जाटों के पास निर्मल चौधरी है। बनियों के पास कौन?🤔 कुम्हारों के पास कौन?🤔 बैरवाओं के पास कौन?🤔 ब्राह्मणों के पास कौन?🤔 रेबारियों के पास कौन?🤔 ज़ब आज हम 70% आबादी वाले भूमिहीनों को 'छात्र राजनीति' से…
EWS कटऑफ << OBC कटऑफ यह चिंताजनक है। समाधान ⤵️ राजस्थान के जाट भाइयों व UP/बिहार के यादव भाइयों को OBC से निकालकर GEN में किया जाए। 🔰 गरीब यादव-जाट को EWS भी मिलेगा। 🔰 OBC की कटऑफ थोड़ी कम होगी। 🔰 EWS की कटऑफ में बढ़ोतरी होगी। 🔰 अतिपिछड़ों को भी OBC में हिस्सा मिलेगा।
◆ (कु)तर्क : गरीब तो SC, ST व OBC में भी होते हैं....तो फिर EWS आरक्षण के लाभ में इन्हें शामिल क्यों नही किया जाता ? जवाब 👇 मानिए देश की आबादी 10 लोगों की है। SC/ST : 3 लोग। ◆ रमेश ( अमीर ) ◆ सुरेश ( गरीब ) ◆ महेश (गरीब ) OBC : 4 लोग। ◆ अमित ( गरीब ) ◆ अंकित ( गरीब )…
EWS रिजर्वेशन से एससी/एसटी/ओबीसी को वंचित करने का अर्थ ही है कि जाति आधारित इस निर्धारण के कारण यह भी जाति आधारित आरक्षण ही है बस दिया ऊँची जाति को दिया जा रहा है #Reservation
OBC लिस्ट 'बिंधेश्वरी प्रसाद यादव' ने बनाई थी। इन्होंने बड़ी ही चालाकी से अपनी जमींदार जाति को OBC में शामिल कर दिया था। मधेपुरा रियासत के राजा थे ये महोदय। सामान्यत: इन्हें 'BP mandal' नाम से जानते हैं।
यादव ऊंची जाति के हैं? तो OBC में क्यों हैं?
भूमिहीनों के पास 2 विकल्प हैं। 1) जमींदारों की नाराजगी की चिंता करके चुप बैठना। 2) हिस्सेदारी की लोकतान्त्रिक मांग करना। आज छात्र राजनीति में 0 ब्राह्मण-बनिया हैं। किसी जमींदार ने आवाज़ उठाई? आज मौन रहेंगे तो कल को मेन पॉलिटिक्स में भी 0 MLA होंगे... जिनकी नाराजगी की तुम चिंता…
नाम:– मोहित भारत... काम:– दिन भर छाछ बैगन करना.. लक्ष्य:– हर जाति को ब्राह्मणों के खिलाफ करना परिणाम:–स्वयं को अच्छी रीच मिल जाती है अर्थात् राशन पानी का जुगाड मजे से हो जाता है.... @MohitBharatYBP मै भी ब्राह्मण ही हूँ ,लेकिन आप ब्राह्मणों का हित कम अहित ज्यादा कर रहे हो..🙏
आतंकवादी महेश यादव? 🤔 मध्यप्रदेश सीहोर के प्रसिद्ध प्राचीन गणेश मंदिर के पुजारी जय दुबे जी पर महेश यादव ने धारदार हथियार से हमला किया। मोहन यादव का गुंडाराज?👇👇
ST आरक्षण वर्गीकरण की पहली स्टेज है यह मांग..... समर्थन है....?
2 लाख? 🤔
भैंस बिकाऊ है। दूध 7 kg 2 बैम बिआउडी है। कीमत ??