𝗔𝗻𝗸𝗶𝘁 𝗔𝘄𝗮𝘀𝘁𝗵𝗶
@awasthi4305
👁️👁️ विचारों कों लेकर अपडेट हो रहा हूँ
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ी प्रेक्टिकल बात कही है CM ने कहा जब पद आता है तो बहुत से रिश्तेदार आ जाते हैं, जाति के लोग आ जाते हैं क्योंकि चलती का नाम हीं गाड़ी है जब सितारे गर्दिश में होते तो कोई नमस्कार भी नहीं करता, 👏👏🙏 @BhajanlalBjp
दिल्ली मे सुगबुगाहट से चर्चा जोर पकडने लगी है जिससे राजपूत भी खुश, जाट भी खुश, गुर्जर भी खुश और विपक्ष भी खुश 🕺
हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ योजनाओं को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार कर रही है, ताकि प्रत्येक नागरिक का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके।
"समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में लाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।"
कॉंग्रेस नेता पी. चिदम्बरम जी का बयान न सिर्फ निंदनीय है अपितु कॉंग्रेस की उस मानसिकता का परिचय है जो सदैव से सेना विरोधी रही है और पाकिस्तान को क्लीन चिट देते आई है।
नेताओं के समर्थक नेताओं को डिफेंडर मे देखना चाहते भले हीं खुद आजीवन किराये की गाडी मे सफऱ करते निकल जाये समर्थक भले हीं नेताओं के लिए कितने सपने सजा लें पर नेताजी अपने समर्थकों के हालातों को सुधारने का मौका नहीं देते बिना लिफाफे के
भगवान भोलेनाथ के प्रिय पावन श्रावण मास के तृतीय सोमवार के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री निवास स्थित राज राजेश्वरी मंदिर में सपत्नीक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत दर्शन-पूजन कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली हेतु प्रार्थना की। हर-हर महादेव!
राजस्थान NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजस्थान Nsui प्रदेश अध्यक्ष मे सबकुछ ठीक नहीं चल रहा क्या? पीसीसी चीफ डोटासरा और पूर्व अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के समर्थक विनोद जाखड़ से खफा क्यों है
जो कल तक मीणा हिन्दू नहीं है हैशटैग चलाते थे आज एक सभा मे देवनारायण भगवान की जय करके अपना सम्बोधन दें रहें मनमर्जी से आदिवासी बनते है,मनमर्जी से क्षत्रिय बन जाते है,मनमर्जी से नास्तिक बन जाते है,मनमर्जी से अलग धर्म की मांग कर लेते है अरे जमींदार हिन्दू मीणा भाई कहीं तों टिक जा
प्रकृति का संरक्षण, भविष्य की सुरक्षा विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर आइए, हम सभी संकल्प लें कि प्रकृति के संरक्षण, संवर्धन और पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखने हेतु अपने उत्तरदायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे, ताकि भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और समृद्ध…
भगवान शिव की भक्ति और आराधना को समर्पित पवित्र श्रावण मास के तृतीय सोमवार की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! देवाधिदेव महादेव की असीम कृपा समस्त प्रदेशवासियों पर सदैव बनी रहे, सभी को उत्तम स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की प्राप्ति हो। साथ ही राजस्थान निरंतर प्रगति की नई…
मे अपने से उम्र मे बड़े हर व्यक्ति के पैर छूकर आशीर्वाद लेता हूँ और जातीय श्रेष्ठता मे विश्वास बिल्कुल नहीं रखता और सभी को सम्भाव से देखता हूँ :- शुभ रात्रि 🙏
झालावाड़ जिले के मनोहर थाना में पीपलोदी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दो दिन पूर्व स्कूल भवन की छत गिर जाने से हुए हादसे में जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आज दोषी पाये गए जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक सहित अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। हमारी सरकार राजस्थान…
राजनीति नशे की तरह होती है और जब आदमी नशे में होता तो उसके विचार करने की शक्ति चली जाती है. सब कुछ सरकार के भरोसे नहीं होता, मेरा मानना है कि किसी भी पार्टी की सरकार हो, सरकार को दूर रखो,सरकार विषकन्या होती है जिसके साथ जाती है उसको डुबोती है :-नितिन गडकरी

जमीन से जुड़े इस व्यक्ति को इस दिन के लिए कितना संघर्ष करना पड़ा, कितना सब सहना पड़ा। पर डांगा जी ने डांग बजा ही दी। ग्रामीण परिवेश के इस सरल व्यक्ति रेवंत राम जी डांगा विधायक खींवसर को जन्मदिन को बहुत बधाई।
प्रिंट मीडिया का रखी सावंत 👇 कल मालाबार ज्वेलर्स के विज्ञापन को 4 कॉलम की जगह मिली थी। शुक्र है हम सिर्फ नेता अधिकारियों की गलती निकालते हैं, वरन मीडिया भी पाप की कम भागी नहीं। @pancham_rahul @Annu_Rathore_ @dpklovee1 @Aditya4bmr

हादसे से पहले 200 करोड़ स्वीकृत किए थे स्कूलों की मरम्मत के लिए।अशोक गहलोत मदरसों पर 300 करोड़ खर्च करते थे।कौनसे मुस्लिम ने मना किया? यहां कल से होंडा शेर/शेरनियां बकलोली कर रहे है कुछ बोल दूंगा भावना आहत हो जाएगी। विधायक से लेकर सरपंच तक चोर है व्यवस्था परिवर्तन होकर रहेगा।
वैश्या का धंधा इज्ज़त से, पत्रकार का धंधा दलाली से। फर्क समझो — एक बेबस है, दूसरा बेशर्म।
जब सत्ता के गलियारों में सन्नाटा और संवेदनहीनता पसरी हो, तब वसुंधरा राजे जैसी अनुभवी नेत्री का दुःख व्यक्त करना लोगों के टूटते भरोसे को थाम लेने जैसा है। पीपलोदी हादसे में मासूम बच्चों की मौत पर उनका शोक एक माँ की पीड़ा है—न कि महज़ एक नेता का वक्तव्य। “वो जो दर्द बाँट ले आह भी…