We Support Vishnu Shankar Jain
@wesupportvishnu
Fan page of Shri Vishnu Shankar Jain Ji.
पहले दिन से जब राम मंदिर का केस आया, उस समय लोग समझते थे भगवान राम जी का नाम लेना और हिंदुत्व की बात करना एक अभिशाप है, बहुत अजीब ढंग का माहौल था। मगर मेरी माता जी ने हमेशा मुझे शिक्षा दी थी कि तुम्हें सनातन के लिए कुछ करना है। #trending #trendingreels #trend #twitter

16 जनवरी 1950 को गोपाल सिंह विशारद ने दावा दायर किया कि हम सदियों से पूजा-पाठ करते आ रहे हैं इसलिए हमारी मूर्तियां यहां से ना हटाई जाएं। मगर उस वक्त की हिंदू विरोधी कांग्रेस सरकार ये चाहती थी कि मूर्तियां हटा दी जाएं। #trend #trendingreels #TrendingNow #Twitter
माननीय डॉ. बाल मुकुंद पांडेय जी ने श्री विष्णु शंकर जैन जी को आशीर्वाद दिया। अयोध्या से लेकर काशी और मथुरा तक एक ही नाम, एक ही काम, विष्णु शंकर जैन जिनका नाम।🚩🚩🚩
ज्ञानवापी मंदिर की याचिकाकर्ता श्रीमती रेखा पाठक जी ने 12 दिसंबर 2024 को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश को निरस्त करने का आग्रह किया। बाबा काशी विश्वनाथ जी की जय।🙏🏻
पहले दिन से जब राम मंदिर का केस आया, उस समय लोग समझते थे भगवान राम जी का नाम लेना और हिंदुत्व की बात करना एक अभिशाप है, बहुत अजीब ढंग का माहौल था। मगर मेरी माता जी ने हमेशा मुझे शिक्षा दी थी कि तुम्हें सनातन के लिए कुछ करना है। सियावर रामचंद्र की जय।🙏🏻 #TrendingNow #Trending
ताजमहल, तेजो महालय था, जो की एक हिंदू मंदिर था जिसे हिंदू राजा परमार्दिदेव ने 1156 ई. में बनवाया था। उनके वंशज राजा जय सिंह को शाहजहाँ ने जबरन धमकी दी थी कि अगर वह हिंदू बने रहना चाहते हैं तो यह जगह उसे सौंप दें। #trending #trendingreels #TrendingNow #Trending
ताजमहल, तेजो महालय था, जो की एक हिंदू मंदिर था जिसे हिंदू राजा परमार्दिदेव ने 1156 ई. में बनवाया था। उनके वंशज राजा जय सिंह को शाहजहाँ ने जबरन धमकी दी थी कि अगर वह हिंदू बने रहना चाहते हैं तो यह जगह उसे सौंप दें।
परम पूज्यनीय श्री कल्लू महाराज जी ने माँ विंध्यवासिनी मंदिर की अलौकिकता और विशेषता का वर्णन किया।
पूरे देश में धर्मांतरण का एक सुनियोजित षड्यंत्र चल रहा है और यहाँ की नियति बदलने के लिए डेमोग्राफी में बदलाव किया जा रहा है - @Vishnu_Jain1 #TrendingNow #trending
हम पनु कश्मीर के माध्यम से कश्मीरी हिंदुओं को कश्मीर में पुनर्स्थापित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे - @Vishnu_Jain1
उत्तर प्रदेश के एक मेडिकल कॉलेज में दाखिला पाने के लिए बच्चों को अपना धर्म परिवर्तन करना पड़ रहा है। ऐसे अल्पसंख्यक संस्थान चलाकर हज़ारों बच्चों को मुसलमान और ईसाई बनाया जा रहा है। पूरा वीडियो लिंक - youtu.be/RJR3FGW-_d4?si… #trending #TrendingNow
कारगिल विजय दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे वीर सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन, जिन्होंने मां भारती की आन-बान-शान के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया, उनका शौर्य हम सभी के लिए प्रेरणा है। जय हिंद।🇮🇳 #trending #TrendingNow #trend
रंग लायी श्री @UdayMahurkar , श्री @SanjeevSanskrit , @swati_gs, श्री @Ramesh_hjs और श्री @Vishnu_Jain1 की मेहनत..!! सरकार ने सबसे खराब प्रकार की यौन विकृत सामग्री परोसने वाले Ullu , Altt और 23 अन्य ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया।
आज भी स्वतंत्र और संवैधानिक भारत में कश्मीरी हिन्दू अपने ही देश में शरणार्थी बनकर रह रहे हैं। #TrendingNow #Trending
विदेशी फंडिंग और षड्यंत्र के चलते इस देश में सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण किया जा रहा है; डेमोग्राफी ही नियति है, अर्थात इस देश की नियति बदलने के लिए डेमोग्राफी को बदला जा रहा है - @Vishnu_Jain1
ज्ञानवापी मंदिर की याचिकाकर्ता श्रीमती लक्ष्मी देवी जी ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को निरस्त करने का अनुरोध किया।
• ज्ञानवापी में एक पक्ष कह रहा है कि हमारे शिवलिंग पर वुज़ू किया जा रहा है और इसी तर्क के आधार पर माननीय सिविल जज ने उसे सील कर दिया, तो क्या ये सामाजिक समरसता की मिसाल है ? #trending #trendingnow #trend #TrendingNow
12 दिसंबर 2024 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश दिया कि कोई भी ट्रायल कोर्ट कोई सर्वेक्षण का आदेश नहीं देगा, कोई प्रभावी आदेश पारित नहीं करेगा, यदि कोई नया मामला दायर किया जाता है तो उसे पंजीकृत नहीं किया जाएगा।
ज्ञानवापी मामले में ट्रायल कोर्ट और हाईकोर्ट पहले ही मान चुके हैं कि यहाँ 'प्लेसिस ऑफ़ वरशिप एक्ट' लागू नहीं होता, लेकिन माननीय सर्वोच्च न्यायालय के एक आदेश के कारण इस मामले की सुनवाई नहीं हो रही है।
हिंदू समाज को लांछित कर रहा था वामपंथी, विष्णु शंकर जैन ने सुनायी खरी-खोटी। #trend #trending #TrendingNow