Vishnu Shankar Jain
@Vishnu_Jain1
Lawyer (AOR) Supreme Court of India. Politically Right. I want restoration of Kashi and Mathura.
टीम हरि शंकर जैन मांग करती है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 12 दिसंबर 2024 को दिए गए आदेश को निरस्त किया जाए, ताकि सभी मामलों की पुनः सुनवाई हो सके और सच्चाई सम्पूर्ण समाज के सामने आ सके।

हम लोग तब तक सेक्युलर हैं जब तक हिंदू बहुसंख्यक है, जिस दिन हिंदू घट गया, हम लोग सेक्युलर भी नहीं रह जायेंगे।
कारगिल विजय दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे वीर सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन, जिन्होंने मां भारती की आन-बान-शान के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया, उनका शौर्य हम सभी के लिए प्रेरणा है। जय हिंद।🇮🇳
• शिलांग की मावजिम्बुईन गुफा में एक प्रकृति द्वारा निर्मित शिवलिंग है, लेकिन हमें वहाँ पूजा करने नहीं दी जा रही है। • जोशुआ प्रोजेक्ट के माध्यम से योजनाबद्ध तरीके से लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा है। पूरा वीडियो लिंक - youtu.be/RJR3FGW-_d4
Thanks GOI for banning Ekta Kapoor’s @altt_in , @ULLUapp & 23 other Apps which have been purveyors of worst kind of s€xually perverted content. This a major victory for our @scsb_f , @GemsOfBollywood , @SanjeevSanskrit , @swati_gs , @Ramesh_hjs , @HinduJagrutiOrg ,…
ज्ञानवापी मंदिर की याचिकाकर्ता श्रीमती सीता साहू जी ने विनम्रतापूर्वक अनुरोध किया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 12 दिसंबर 2024 को दिए गए आदेश को निरस्त किया जाए, ताकि मामला आगे बढ़ सके और सच्चाई सबके सामने आ सके।
आज भी स्वतंत्र और संवैधानिक भारत में कश्मीरी हिन्दू अपने ही देश में शरणार्थी बनकर रह रहे हैं। #TrendingNow #Trending
आज हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक पूज्य चारुदत्त पिंगले काका जी, सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी श्री आदर्श कुमार जी, हिंदू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री रमेश शिंदे जी और हिंदू जनजागृति समिति के समन्वयक श्री कार्तिक सालुंखे जी से शिष्टाचार भेंट हुई।

08/06/25, गाजियाबाद, लोकतांत्रिक भारत में अरकोट के नवाब को विशेष विशेषाधिकार क्यों दिए जा रहे हैं। पूरा वीडियो लिंक - youtu.be/RJR3FGW-_d4?si…
ज्ञानवापी मंदिर की याचिकाकर्ता श्रीमती लक्ष्मी देवी जी ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को निरस्त करने का अनुरोध किया।
The destruction of antiquities, arts, and culture in Syria is heartbreaking, in an attempt to erase Syria's 10,000-year-old cultural identity. No art, no music, no civilization, no future.
• ज्ञानवापी में एक पक्ष कह रहा है कि हमारे शिवलिंग पर वुज़ू किया जा रहा है और इसी तर्क के आधार पर माननीय सिविल जज ने उसे सील कर दिया, तो क्या ये सामाजिक समरसता की मिसाल है ? • भोजशाला में ASI की रिपोर्ट चीख-चीख कर कह रही है कि ये हिंदू मंदिर परिसर है, तो क्या ये सामाजिक…
DID YOU KNOW? On Jinnah’s Direct Action Day, mobs attacked Hindus across Calcutta. Justice Banerjee risked his life to save a Hindu boy from being lynched. They beat him to death. His skull was cracked. His body thrown aside like garbage. India forgot him. History erased him.…
धमकियाँ तभी मायने रखती हैं जब आप कुछ गलत कर रहे हों, लेकिन जब आपके मन में सच्चाई हो, आपका मुद्दा सच्चा हो, आपके पास मज़बूत कानूनी रिसर्च हो, आपके समुदाय के साथ अन्याय हुआ हो, तो धमकियाँ मायने नहीं रखतीं।
ज्ञानवापी मंदिर की याचिकाकर्ता श्रीमती मंजू व्यास जी ने आग्रह किया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 12 दिसंबर 2024 को दिए गए आदेश को निरस्त किया जाए ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके।
12 दिसंबर 2024 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश दिया कि कोई भी ट्रायल कोर्ट कोई सर्वेक्षण का आदेश नहीं देगा, कोई प्रभावी आदेश पारित नहीं करेगा, यदि कोई नया मामला दायर किया जाता है तो उसे पंजीकृत नहीं किया जाएगा, और जिन स्थानों पर ' प्लेसिस ऑफ़ वरशिप एक्ट ' लागू नहीं होता है,…
ज्ञानवापी मामले में ट्रायल कोर्ट और हाईकोर्ट पहले ही मान चुके हैं कि यहाँ 'प्लेसिस ऑफ़ वरशिप एक्ट' लागू नहीं होता, लेकिन माननीय सर्वोच्च न्यायालय के एक आदेश के कारण इस मामले की सुनवाई नहीं हो रही है। मथुरा श्री कृष्णजन्मभूमि के मामले में भी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा था कि यह मामला…
Great work amita ji
🛑 Standing Up for Dharma in Court 🛑 Final arguments concluded on 18.07.25 in the matter related to offensive (nude) paintings of Bhagwan Ganesha and Bhagwan Hanuman displayed by an art gallery. Sr. Adv. M.D. Adkar (@AdkarMakarand) argued for us. Judgment reserved for…