umang misra
@umangmisra
ट्विटर पर संस्थान से निरपेक्ष। मर्यादित भाषा सम्वाद की न्यूनतम शर्त।
Argentina is going to win #WorldCup2022 .🏆 Save this tweet. I will retweet this tweet on Sunday 18 December 2022. #Messi #FIFA22
हिटलर ने 12 साल जर्मनी को टहलाया, मुसोलिनी 21 साल राज के बाद भागता हुआ पकड़ा गया,गद्दाफी ने 42 साल शासन किया, किमजोंग उन 14+साल से गदर काट रहा है। कौन क्या था इतिहास इसका निर्णय शासन की अवधि से नहीं करता। महात्मा गांधी ने एक साल भी शासन नहीं किया,विश्व में उनका स्थान क्या है!
टीम इंडिया "विराट अवस्था" से "गम्भीर स्थिति" में आ गई जबकि टैलेंट का स्वर्णकाल है। #INDvsENG
जो रूट और जेम्स एंडरसन का वो "भौकाल" कभी नहीं बना जैसे उनके रिकॉर्ड हैं। एक कारण कि इंग्लैंड के पास फुटबॉल भी है जिसमें वो वर्ल्ड क्लास हैं और खेल भी लोकप्रिय। दूसरा उनके यहां हीरो वरशिप भी ज्यादा नहीं। इसलिए 'सर' और "ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर" उपाधियों से संतोष करना पड़ जाता है…
रविशास्त्री ने 1 ओवर में 6 छक्के रणजी ट्रॉफी के लीग मैच में मारे थे इंटरनेशनल मैच में नहीं।उस समय रणजी का प्रसारण होता ही नहीं था। मुझे भी अगले दिन अखबार से पता चला था वरना कौन सा मैच छोड़ता था बचपन में! इंटरव्यू है या मजाक!अता न पता चले आए माइक-कैमरा ले के। PR तक,सबसे तेज 😀
जब रवि शास्त्री ने मारे थे 6 छक्के... ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला रही थीं स्मृति इरानी देखिए दिग्गज नेत्री और अभिनेत्री Smriti Irani के साथ Anjana Om Kashyap की ये खास बातचीत. #RaviShastri #SmritiIrani #Exclusive #ATTVReel | @smritiirani | @anjanaomkashyap
ऋषभ पंत की कुंडली में जाने कौन सा ग्रह गलत जगह बैठ गया है जो राह चलते जान चली जाने के स्तर की दुर्घटना होती है, दास्तानों के बावजूद गेंद पकड़ते समय हाथ में और पैड पहनने के बाद भी शॉट खेलते समय पैर में गंभीर चोट लगती है।पंत को कोच से ज्यादा ज्योतिषी की जरूरत लगती है।😑
स्वास्थ्य लोकतंत्र का खराब हो गया है ज्यादा नशीली डोज लेने से। ये जो किसी को सांस लेने में तकलीफ, किसी के पेट में दर्द, किसी को चक्कर आ रहा, किसी को उल्टी हो रही है वो सब लक्षण लगातार खराब हो रही हेल्थ के सिम्पटम हैं।
मलिक भाई को चंदू काम का लगा तो उसे बड़ा बना दिया।जब चंदू की आत्मा जागी,उसने सिर्फ एक काम भाई की मर्जी के मुताबिक नहीं किया तो जलने वालों ने भड़काया चंदू बागी हो गया।भाई ने अपने ही आदमी चंदू को निपटाने को कह दिया। मलिक भाई कहते हैं "बात आज की नहीं आगे की है।" (फिल्म : कंपनी)😎
शोध | Echoes of Power : भारतीय राजनीति में कार्यकर्ता मनोविज्ञान और सोशल मीडिया का प्रभाव (2022–2025) शोध की पद्धति : ✓9 प्लेटफ़ॉर्म (FB, X, Insta, WhatsApp ग्रुप्स, Reddit, Quora, Telegram, Koo, YouTube) ✓32,000+ टिप्पणियां (कोडेड और श्रेणीबद्ध) ✓ 127 कार्यकर्ताओं से गहन…
कानपुर देश के सर्वाधिक साफ 20 शहरों में आ गया है स्वच्छता की रैंकिंग में। अब इससे ज्यादा सफाई सिर्फ टीवी चैनल वाले ही कर पाएंगे।😀
ये तो आपस में ही चिढ़ाने लगे।और मजे क्यों न लें मंत्री जी आखिर यूपी में बिजली व्यवस्था यू से यूएस जैसी क्यों न घोषित हो!म से मोतिहारी अगर मुंबई बन सकता है और गयाजी ग से गुरुग्राम तो यूपी क्यों पीछे रहे!अक्षरों से विकास हो रहा है तो यूपी की बिजली व्यवस्था अमेरिका से कम क्यों रहे।
बिहार में 'फ़्री बिजली' के एलान पर यूपी के मंत्री बोले- न बिजली आएगी और न बिल पूरी ख़बर: bbc.in/44Xr2P8
वाराणसी क्योटो बनेगा और मोतिहारी सिर्फ मुंबई! ये तो कोई बात नहीं होती है! मोतिहारी भी म से मॉस्को बने, म से मेलबर्न बने, म्यूनिख बने। गया जी ग से गुरुग्राम क्यों बने जहां बरसात में पानी भर जाता है, ग से ग्लासगो बने, ग्वांगजाऊ बने। बिहार वाले बनें तो ठीक से बनें।😀

इतिहास पर चर्चा की न्यूनतम शर्त ये होनी चाहिए कि चर्चा करने वालों ने कम से कम इतिहास पढ़ा हो, तार्किक इतिहास बोध तो इसके आगे की अवस्था है।
Ease of doing business (of making govt.) and single BLO (window) clearance. जनता को कुछ करना ही नहीं, सब सरकारी तंत्र ही कर देगा। जनता को इससे ज्यादा सुविधा और क्या ही दी जा सकती है। सौजन्य से: मदर ऑफ डेमोक्रेसी के नाती
बिहार में ' SIR ' के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े का सबसे बड़ा सबूत सब कुछ कैमरे पर है . BLO ही वोटर्स के फॉर्म भर रहे हैं BLO ही वोटर्स के बदले दस्तखत कर रहे हैं . वोटर्स लिस्ट से नाम देख देखकर एक सरकारी ऑफिस में धड़ल्ले से ये काम हो रहा है . जवाब देगा चुनाव आयोग या फिर FIR…
बजाय ये बताने के कि लोकतंत्र कैसे खराब हो जाता है, जनतंत्र की सेहत कैसे खराब होने से बचाएं, ये बता रहे हैं समोसा कैसे खराब हो जाता है।
बिहार में ' SIR ' के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े का सबसे बड़ा सबूत सब कुछ कैमरे पर है . BLO ही वोटर्स के फॉर्म भर रहे हैं BLO ही वोटर्स के बदले दस्तखत कर रहे हैं . वोटर्स लिस्ट से नाम देख देखकर एक सरकारी ऑफिस में धड़ल्ले से ये काम हो रहा है . जवाब देगा चुनाव आयोग या फिर FIR…
वैसे बुरा न मानो तो एक "गंभीर" प्रश्न है। किस हिसाब से विराट कोहली बेहतर न रहते करुण नायर और साई सुदर्शन से इस सीरीज में? #ENGvIND
इंग्लैंड ने तगड़ा कम बैक किया है हालांकि यशस्वी की गलती ने उनकी वापसी का रास्ता बनाया लेकिन अंत में जीतना भारत को ही चाहिए क्योंकि "राहुल है तो मुमकिन है"। #INDvsENG
जो काम @ajitanjum जी कर रहे हैं वो सभी पत्रकारों का काम था।अगर अपना काम नहीं कर सकते कॉरपोरेट मीडिया की मजबूरी में तो जो कर रहा उसका साथ तो दे सकते हैं। पत्रकारिता करना, सच दिखाना अगर एफआईआर का विषय है तो देश फासिस्ट स्टेट घोषित कर दिया जाना चाहिए ताकि अधिकारों की स्पष्टता रहे।
मुझे कुछ शुभचिंतकों ने सूचना दी है कि ' SIR' पर मेरी रिपोर्टिंग के कारण मेरे खिलाफ FIR की जा सकती है . चुनाव आयोग के दावों के FACT CHECK से साहब लोग बौखलाए हैं . मैंने उनसे कह दिया कि अब जो होगा , देखा जाएगा. मैं वही कर रहा हूं, जो एक पत्रकार को करना चाहिए. कुछ जिलों में DM/SDM…
चुनाव आयोग कोई "पवित्र गाय" नहीं। अमृतकाल में पदों पर आसीन करने के तरीकों,लाभार्थियों के बैक ग्राउंड और पद प्राप्ति के बाद उनकी कार्यप्रणाली ने संस्थाओं पर विश्वास घटाया है।स्वतन्त्र संस्थाओं के सम्मान की शर्त निष्पक्षता है। पहले निष्पक्षता का भरोसा हो तब प्रश्नों का बुरा मानें।