Ajit Anjum
@ajitanjum
टीवी न्यूज़ की दुनिया से यूट्यूब की दुनिया में Goenka award for Bihar Flood Reporting . मुझसे हर रोज मुलाकात इस लिंक पर होगी
'SIR ' में फर्जीवाड़े के तमाम सबूत मेरे कैमरे में कैद हैं . बिहार के कई जिलों में घूमकर मैंने जो देखा है , उसकी कुछ बानगी इस वीडियो में है . बाकी पूरा वीडियो मेरे यूट्यूब चैनल पर
"का'बा किस मुँह से जाओगे 'ग़ालिब' शर्म तुम को मगर नहीं आती" That is what CEC should be telling himself after all that @ajitanjum has done to them. But CEC hath no shame. Also dear ECI, this is how a fact-check is done; not by randomly stamping stuff. thewire.in/government/eci…
आप लोग तुरंत कवर फायर देने क्यों आ जाते हैं ? धनखड़ के मामले में तो ये काम बीजेपी प्रवक्ता भी अभी नहीं कर पा रहे हैं .
पद से हटने के बाद सरकारी घर खाली करना ही होता है। पहले पूर्व सांसद और मंत्री कई-कई वर्षों तक घर खाली नहीं करते थे लेकिन पिछले कुछ वर्षों में पूर्व सांसदों और पूर्व मंत्रियों से सख्ती से घर खाली कराए जाते हैं। कुछ मामलों में बाजार दर पर किराया भी वसूला जाता है। वैसे कुछ अपवाद भी…
पटना के त्यागराजन नामक DM साहब, आपके झूठे दावे की पोल खुल चुकी है . पटना में मृत वोटर्स के फॉर्म उनके दस्तखत से अपलोड हुए हैं. सबूत के तौर पर जिनके मृत माता - पिता के फर्जी दस्तखत से फॉर्म भरे गए हैं , उनकी गवाही ऑन कैमरा है . कहिए तो फिर वीडियो भेजूं. अब सुना है आपके अधिकारी…
सर आपने बहुत सही सवाल उठाए हैं
बड़ा आश्चर्य है कि बिहार के ज़्यादातर पत्रकार इस मुद्दे पर चुप हैं। और चुप हैं तो क्यों? इस सवाल के तीन जवाब हो सकते हैं: 1. SIR में सभी जगह सब कुछ ठीक से हो रहा है और कोई गड़बड़ नहीं हो रही है! अगर यह सच है तो भी सब जगहों से इसकी व्यापक कवरेज सामने आनी चाहिए थी कि चुनाव आयोग…
ऐसे हजारों मृत वोटर का FORM जमा किया गया होगा...
बिहार में SIR के नाम पर चुनाव आयोग का कारनामा देखिए। एक व्यक्ति के पिताजी का देहांत 2025 के जनवरी में हुई और उनकी मां का देहांत 6 साल पहले हुए। लेकिन चुनाव आयोग ने उनका भी फॉर्म भर कर मैसेज भेज दिया है। इससे अच्छा भाजपा का CM बना दे चुनाव आयोग, चुनाव की क्या जरूरत है।
बिहार के हर गांव और हर मोहल्ले में ये फर्जीवाड़ा हो रहा है .
बिहार वोट धांधली को @ajitanjum जी ने एक्सपोज़ किया है। एक एक मोहल्ले में इतने फ़र्ज़ीवाडे मिल रहे हैं तो पूरे बिहार में कितने लाख वोटों का हेर-फेर हो रहा है। नीचे अजीत अंजुम जी की वीडियो की स्पेशल लिंक डाल रहा हूँ। जो सीधे उनके चैनल पर खुलेगी। लिंक- opener.one/yt/wxp98r
त्यागराजन नामक DM साहब, संतोष कुमार की मां का निधन छह साल पहले हुआ लेकिन उनके दस्तखत से फॉर्म कैसे अपलोड हो गए ? उनके पिता का निधन सात महीने पहले हो गया फिर उनके दस्तखत से फॉर्म कैसे जमा हो गए ? खुद संतोष कुमार के फॉर्म उन तक पहुंचे बगैर कैसे जमा हो गए ? आपके इलाके में मृत वोटर…
त्यागराजन नामक DM साहब, आपके पटना जिले में मरे हुए जिन वोटर्स के FORM उनके दस्तखत के साथ जमा हो गए , उनका क्या हुआ ? क्या कार्रवाई की आपने? किसके खिलाफ की ? BLO को जबरन टारगेट देकर ये फर्जी काम किसने करवाया ? @dm_patna
पटना के DM साहब, आपके इलाके में हज़ारों वोटर्स के FORM बिना उनकी जानकारी के कैसे जमा हो गए ? उनके FORM पर BLO ने फर्जी दस्तखत किसके कहने पर किए ? इस फर्जीवाड़े पर अपने किसके खिलाफ क्या कार्रवाई की ? सुना है आपके अधिकारी अब काफी एक्टिव हैं . मेरी रिपोर्ट के बाद उन वोटर्स से…
#कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना जो भी निर्वाचक अभी तक अपना गणना फॉर्म जमा नहीं किए हैं वे इसे शीघ्र जमा करें: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना ने की अपील गणना प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि: 26.07.2025 #SIR #SpecialIntensiveRevision #BiharVidhanSabhaElection2025 @IPRDBihar…
JDU के सांसद ऐसा क्यों कह रहे हैं ? अभी क्यों कह रहे हैं ? जैसे सवालों से ज्यादा अहम है कि वो क्या कह रहे हैं? ' SIR ' पर उनकी बात ने दम है या नहीं ? बिहार में ' SIR ' की हकीकत है या नहीं ?
डियर चुनाव आयोग आप विपक्ष की बात नहीं सुन रहे हैं कोई बात नहीं अब सत्तापक्ष को ही सुन लीजिए...JDU सांसद कह रहे हैं कि उन्हें सांसद होते हुए भी कागज जमा करने में 10 दिन लग गए...चुनाव आयोग को व्यवहारिक ज्ञान नहीं है।
मुझे भी इस खबर पर हैरानी हुई कि ऐसा कैसे मुमकिन है ? दूतावास के फर्जी नंबर की विदेशी गाड़ियों के साथ ये आदमी इतने दिनों तक फर्जीवाड़ा करता कैसे रहा ?
बताइए ये भाई साहब गाजियाबाद में किराए का मकान लेकर फर्जी दूतावास चला रहे थे। इनके पास से कई डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट लगी लग्जरी गाड़ियां बरामद हुई हैं। कभी सोचने की कोशिश करिए कि पिछले कुछ सालों में इस तरह का फर्जीवाड़ा आखिर बढ़ क्यों गया है❓
पटना के DM ने ' SIR' में हो रहे फर्जीवाड़े पर मेरी एक रिपोर्ट को भ्रामक बताया . DM साहब ने कहा था कि ब्लॉक ऑफिस में मुर्दा लोगों की लिस्ट बन रही थी . सारे BLO उसी लिस्ट पर अपना दस्तखत कर रहे थे . हमने उसी लिस्ट में से एक जिंदा शख्स को जब खोज निकाला , तब DM साहब की तरफ से सन्नाटा…
After a report by journalist Ajit Anjum showed BLOs signing voters' enumeration forms during SIR in Bihar, the Patna admin labelled the report as misleading in a 'fact-check.' #AltNews found several glaring loopholes in this fact-check | @AbhishekSay altnews.in/election-commi…
India shines at the Asian Summer Film Festival (Festival Nits de Cinema Oriental) in Vic, Catalonia! Vinod Kapri's "Pyre" (2024) wins the Jury's Special Mention Award and the Audience Award for Best Film! @MIB_India @vinodkapri @CinemaOriental @PIB_India @IndianDiplomacy
एक ऐसा पत्रकार जिनकी पत्रकारिता से चुनाव आयोग के अधिकारियों का भी दिमाग खराब हो जाता होगा 🙏😀😁😃 @ajitanjum आपके लिए धन्यवाद सर आपने इतना बड़ा कार्य किया ।
On July 19, some pictures of women were posted on your X handle. All of them were holding 'SIR' forms. It was claimed on your behalf that these women from Vaishali district were given acknowledgment of the enumeration form.@ajitanjum fearless journalist
वोटर लिस्ट पहले से तैयार है। बाकी सब नाटक-नौटंकी और फर्जीवाड़ा चल रहा है। बस, देखते जाइए। चुनाव आयोग बेशर्मी की पराकाष्ठा पर उतारू है।
अभी मैक्सिमम फॉर्म बिना किसी दस्तावेज के जमा हुए हैं . फोटो तक नहीं जमा किए गए हैं. BLO को कहा गया था कि कोई दस्तावेज या फोटो को फिलहाल मारो गोली, जल्दी जल्दी फॉर्म जमा करो . टारगेट पूरा करने का इतना दबाव था कि लाखों फॉर्म को फर्जी दस्तखत के साथ BLO ने खुद ही जमा कर दिए हैं .…