Radhamohan sisodiya_bhim army
@rdm_sisodiya
🇮🇳ब्लॉक उपाध्यक्ष भीम आर्मी (ASP) पोरसा जिला मुरैना मध्य प्रदेश🇮🇳निःशुल्क भीम आर्मी पाठशाला संचालक
मध्य प्रदेश जिला मुरैना के ब्लॉक पोरसा के पंचायत रजौधा गांव पाटीवारा में शमशान घाट पक्का न होने पर सभी ग्राम वासियों ने पंचायत सचिव को मांग पत्र 19/11/2024 को सौंपा जिसमें सचिव द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई है शासकीय भूमि का सीमांकन कराना गांव की जिम्मेदारी है
हाल ही में UPSC परिणाम घोषित हुआ था जिसमें SC/ST के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में जाति देखकर नम्बर देना क्या यही है जातांकवाद ?@rashtrapatibhvn @UPSC_0fficial @PMOIndia @BhimArmyChief @narendramodi @VinayRatanSingh @RinkuSilawat6 @VPIndia @HMOIndia @india
उत्तर प्रदेश के जनपद कौशाम्बी के सैनी थाना क्षेत्र में 8 वर्षीय मासूम बच्ची के मामले में, आरोपी के पक्ष में की जा रही प्रशासनिक लीपापोती और पीड़ित परिवार पर ही मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई को लेकर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने 15 जून को…
आज मन बहुत आहत है, बैचेन है, दुखी है। 230 मासूम जिंदगी चली गई आखिर इसका जिम्मेदार कौन ? अहमदाबाद के @BhimArmy_BEM के कार्यकर्ताओं से निवेदन है इस घटना में जमीनी स्तर पर लोगों की मदद करे। जय हिंद 🇮🇳 😢 #planecrash #riyadh #India
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित 242 यात्रियों को अहमदाबाद से लंदन ले जा रहे विमान के अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक।इस भीषण हादसे में विजय रूपाणी जी सहित कई यात्रियों की मृत्यु तथा अनेक यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर…
आज भी म.प्र. जिला मुरैना में ब्लॉक पोरसा की पंचायत कीचोल के गांव हेन्दूपुरा में शासकीय स्कूल बिना विल्डिंग के चल रहा है जिससे विद्यार्थियों को बारिश के समय काफी परेशानियां का सामना करना पड़ता है @CMMadhyaPradesh @BhimArmyChief @schooledump @collectormorena @HansrajMeena

गर्मी में पेयजल की समस्या को गम्भीरता से लेकर,उनके समाधानों पर अमल करें- कलेक्टर जल जीवन मिशन के अंतर्गत कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक - facebook.com/morenacollecto…
ये हैदराबाद का नहीं, जयपुर का 'डोल का बाड़' जंगल उजाड़ा जा रहा है, इसलिए सब चुप हैं ! #SaveDolKaBadh
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर ग्वालियर खंडपीठ में भारतीय संविधान के निर्माता, आधुनिक भारत के शिल्पकार एवं शोषितों वंचितों व महिलाओं के मुक्तिदाता, ज्ञान के प्रतीक, विश्व रत्न, उपरम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा की स्थापना को लेकर कई दिनों से चल रहा…
म.प्र, ग्वालियर हाइकोर्ट में कुछ वकील बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति नहीं लगाने दे रहे। आप इनकी मानसिकता को क्या कहेंगे? देखना ये है कि @BJP4India व @INCIndia बाबा साहेब की प्रतिमा लगवाते है या यूंही बाबा साहेब का झूठा दिखावा करते है। #ambedkar #Eurovision2025 #LCDLFAllStars
जय भीम 🙏 देखती हूँ कितने लोग क्रिमिनल है,जो जय भीम बोलते है मेरी तरह......😄
जयपुर में तिरंगा यात्रा के दौरान BJP विधायक बालमुकुंदाचार्य द्वारा तिरंगे से नाक पोंछना बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। यह सिर्फ कपड़े का टुकड़ा नहीं, हमारे शहीदों की कुर्बानी और गौरव का प्रतीक है।
ग्वालियर में माननीय मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की खंडपीठ में भारतीय संविधान के निर्माता, आधुनिक भारत के शिल्पकार एवं शोषितों वंचितों व महिलाओं के मुक्तिदाता, ज्ञान के प्रतीक, विश्व रत्न ,परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा की स्थापना को लेकर शुरू हुआ विवाद अब एक…
कैसा समझौता ? इस वक़्त की बहुत ही बड़ी खबर! एकबार फिर पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर! जम्मू कश्मीर से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है! अखनूर में पाकिस्तान द्वारा भारी गोलीबारी की खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी कर रहे पाकिस्तान रेंजर्स के जवान। पाकिस्तान एकबार फिर…
78% लोग MP पुलिस से असंतुष्ट— ये सिर्फ आंकड़ा नही, अव्यवस्था और जनता की चीख है! ये सर्वे @MPPoliceDeptt द्वारा कराया गया था। 78% जनता ने कहा — वे अपने नजदीकी थानो के काम से नाराज़ है। @DGP_MP सर, ये सिस्टम को झकझोरने वाला संकेत है! #Police #MetGala #MetGala2025 #IndiaPakistanWar
जो लोग कहते हैं हम तो राम को लाए हैं यानी राम कमजोर है वह लोग ताकतवर। -नगीना सांसद,चंद्रशेखर आज़ाद। @BhimArmyChief
टीकमगढ़ जिला अस्पताल में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना !! • एक गर्भवती महिला, जो समय पर सुरक्षित प्रसव के लिए अस्पताल पहुँची, उसे यह कहकर बाहर तपती ज़मीन पर लेटा दिया गया कि 'अभी डिलीवरी में टाइम है'! • बेड खाली थे, अस्पताल मौजूद था, लेकिन संवेदनशीलता नदारद थी! इस…
वो धर्म देखकर मार रहे हैं और मध्यप्रदेश के भिंड में परशुराम सेना के लोग जाति देखकर बाबासाहेब अम्बेडकर के पोस्टरों को फ़ाड़ रहे हैं वैश्विक आतंकवाद से लड़ रहे देश को आंतरिक रूप से कमजोर करने वाले इन देशद्रोहियों को तुरंत जेल में डालना चाहिए, गद्दारों की फौज।।
मध्यप्रदेश में जिला भिण्ड के गोरमी तहसील का यह वीडियो @CMMadhyaPradesh @DGP_MP @IgChambal @spbhind @BhindCollector जातंकवादियों ने परशुराम जयंती पर डॉ अम्बेडकर का पोस्टर फरसे से फाड़ दिया जिस पर पुलिस का कोई ध्यान नहीं दे रही है
भारत को जितना खतरा आतंकवाद से है,उससे ज्यादा देश में मौजूद जातिवादी जातंकवादियों से है। मध्य प्रदेश में आज गिद्ध सेना परशुराम जयंती पर डॉ अंबेडकर का फरसे से पोस्टर फाड़ रही है, गिद्दों की टोली हुड़दंग करके चिल्ला रही है। मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 इन गिद्दों पर कार्यवाही करे।