Laxmikant bhardwaj
@lkantbhardwaj
State Spokesperson BJP Rajasthan
जिन मासूमों की जान गई उसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता , पर इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करवा कर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा बहुत पीड़ादायक है हादसे में जान गवाने वाले बच्चों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ । ईश्वर से घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ😔
आज पशु परिचर भर्ती न्यायिक बाधा दूर हो गई है माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जी की सरकार युवाओं के हित में लगातार कार्य कर रही है । 6433 परिवार को बधाई और शुभकामनाएँ ।।
माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी की सरकार प्रदेश के युवाओं के हितों के लिए प्रतिबद्ध है
जनता के नेता , आदरणीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी

संविधान में “लोकतंत्र “ ऐसे तो नहीं लिखा गया होगा ?

सहज-सरल , आम आदमी के मुख्यमंत्री आदरणीय भजनलाल शर्मा जी
राजस्थान के लिए पानी का कितना महत्व है इस दृश्य से समझिए लूणी नदी का पानी जब गुड़ामलानी रतनपुरा गांव में पहुंचा तो लोगों ने पारंपरिक रस्म गुलाल चुनड़ी ओढ़ाकर स्वागत किया
राहुल जी के ख़ुद के गुण तो हैं ही , पर उनकी इस हालत में योगदान तुम्हारे जैसे चाटुकारों का भी कम नहीं है सियार की चापलूसी भी ऐसे करते हो , जिससे वो ख़ुद को शेर समझने लगता है
सच में एक बेख़ौफ़ी होती है एक उन्मुक्तता एक बेपरवाह हँसी और हाथ थाम कर आगे बढ़ने की ताक़त ✊🏼
अलवर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अजय अग्रवाल जी ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कामो की तारीफ़ कर दी , तो कांग्रेस ने निलंबित कर दिया 😊 किस किस को रोकोगे , प्रधानमंत्री जी की तारीफ़ तो सारी दुनियाँ कर रही है
जयपुर में कल जिस अनस ख़ान ने एक युवक को चाकुओं से गोद कर मारा था , आज भाजपा की भजनलाल शर्मा जी की सरकार में उस हिस्ट्रीशीटर की टाँग में गोली मार दी गई ये एक आदतन अपराधी था , जिसके ख़िलाफ़ कांग्रेस राज में दर्जन से ज़्यादा मुकदमे दर्ज थे , अगर गोली तब मार दी जाती तो आज ये अपराध…
जयपुर में कल निर्दोष विपिन बंजारा की चाकू घोप कर हत्या करने वाले अनस खान ने पुलिस से भागने की कोशिश की पुलिस की गोली उसके टांग में लगी है अपराधियों को भुलना नहीं है , राजस्थान में अब भाजपा की भजनलाल शर्मा जी की सरकार है
TV के advertisement से लेकर इतिहास बताती फिल्मों तक एक सोच थी, एक षड्यंत्र था... देश की युवा पीढ़ी को सनातन संस्कृति के इतिहास से दूर रखने का। किताबों के जरिए छात्रों के दिमाग में बैठाया गया कि मुगलों के अधीन रहना ही भारत की नियति थी और भारत के पास अपना कोई वैभवशाली इतिहास नहीं…
पहले चिल्ला रहे थे, BJP महाराष्ट्र में वोटर बढाकर चुनाव जीती है, अब चिल्ला रहे है बिहार में जीतने के लिए BJP वोटर घटा रही है 🤣🤣

काँग्रेस नेता उदितराज का कहना है की कांवड़ियों का पुलिस वेरिफिकेशन होना चाहिए ताकि पता रहे की कौन इसमें बदमाश है हिंदुओं की पवित्र कावड़ यात्रा के बारे में ये कांग्रेस के विचार हैं, ये तो तब , जब ये सत्ता में नहीं हैं
राजस्थान में ना केवल सरकारी नौकरी की बहार है , बल्कि राइजिंग राजस्थान के माध्यम से प्राइवेट सेक्टर में भी लाखों नौकरियाँ मिलेगी
माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी का युवाओं के लिए संदेश… @BhajanlalBjp
बिहार में आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को सुनने उमड़ा जनज्वार



