गुरु प्रसाद यादव, लखनऊ
@guruprasadyada5
जय श्री कृष्ण ........ मित्र गरीब है या अमीर है,यह महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि वो आपकी मुसीबत में आपका कितना साथ देता है, यह महत्वपूर्ण है ।
जय श्री कृष्ण ................ “रिश्ते ना तो दूर रहने से टूटते हैं, और ना ही पास रहने से जुड़ जाते हैं । यह तो अहसास हैं, जो याद करने पर भी मजबूत हो जाते हैं ।” सुप्रभात............... आपका एवं आपके परिवार का आज का दिन शुभ एवं मंगलमय हो.............. जयहिन्द । ✍️🇮🇳💪

बाराबंकी के औसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को तड़के 2 बजे जलाभिषेक के दौरान करंट फैलने से भगदड़ मच गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हुए।

यही बात अगर हमलोग बोल दें तब तुरंत कुछ लोग हमलोगों को हिंदू विरोधी साबित कर देंगे। आपको क्या अब भी ये किसी रूप में कथावाचक लगता है.
अपनी आँखों से देख लीजिए! बिहार में 24 जुलाई को एक कुत्ते ने आवास प्रमाण पत्र बनवा लिया। यह वही प्रमाणपत्र है जिसे बिहार में SIR में मान्य किया जा रहा है, जबकि आधार और राशन कार्ड को फ़र्ज़ी बताया जा रहा है। आप ख़ुद फ़ोटो और नाम जाँच लीजिए: ‘डॉग बाबू', पिता का नाम 'कुत्ता बाबू',…
हे भगवान, मुझे इतनी सामर्थ्य दें कि मैं धर्म के मार्ग पर चल सकूँ। Shri Hit Premanand Govind Sharan Ji Maharaj
Axl Rose & Elton John paying tribute to Freddie Mercury at Wembley Stadium 1992
🚨 अकाल मृत्यु के कारण आयु नाश करने वाले 13 विनाशक कर्म 🚫
बच्चे-बच्चे ने पुकारा ‘पीडीए पाठशाला’ हम सबके ‘उज्ज्वल भविष्य’ का सहारा!
राजनीति अब जनसेवा नहीं, बल्कि 'पार्ट टाइम दलाली' का धंधा बन चुकी है — कोई ज़मीन का दलाल है, कोई तहसील का दलाल, कोई थाने की दलाली करता है, तो कोई इंसाफ की बोली लगाता है। इनके लिए विचारधारा महज़ एक नकाब है, जिसके पीछे इनकी नीयत और नफ़ा छिपा होता है।
राकेश कुमार उर्फ सम्राट चौधरी "सातवीं फेल" है - प्रशांत किशोर पांडे जी हां बिहार के उपमुख्यमंत्री मुरैठाधारी सातवीं में फेल हो गए थे 😂 इस बात की पुष्टि खुद प्रशांत किशोर पांडे ने की है
ऐतिहासिक उपलब्धि! मुरहो, मधेपुरा के निवासी, कोशी के लाल, IGIMS पटना के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल को सर्जरी में उत्कृष्ट योगदान के लिए International College of Surgeons, USA द्वारा सम्मानित किया गया है। वे यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बने हैं। यदुवंश, बिहार और भारत के लिए गर्व का…
हमेशा महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव एक साथ होते आए थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ था. क्यों? क्योंकि चुनाव आयोग खुद चुनाव चोरी की प्लानिंग में लगा हुआ था. इस धोखे के तहत महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 के बाद लगभग 6 महीने के अंदर करीब 40 लाख नए वोटर जोड़ दिए गए — इस…
बिहार ही नही बुंदेलखंड का भी यही हाल है । एक बार मैं हरदोई में एक बस में था उसी में एक बकरी लेकर चढ़ गया था ।
सरकारी स्कूल का छज्जा गिरा, बड़ा हादसा टला! मोना डूंगर गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालिका माता मंदिर स्कूल का छज्जा देर रात अचानक गिर गया गनीमत रही कि घटना रात के समय हुई, वरना दिन में बच्चों की मौजूदगी के कारण बड़ा हादसा हो सकता था। #बांसवाड़ा
बुलंदशहर में शीतल वेस्ट कंपनी, एक केमिकल रिसाइक्लिंग फैक्ट्री, में भीषण आग लग गई। इस हादसे में पांच कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। आग बुझाने के लिए बुलंदशहर के साथ-साथ खुर्जा और स्याना से दमकल गाड़ियां मंगाई गईं।
गाजीपुर के डिलिया गांव में अभय यादव (40) ने जमीन विवाद के चलते अपने पिता शिवराम यादव (65), मां जमुनी देवी (60), और बहन कुसुम देवी (36) की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। विवाद की जड़ पिता द्वारा कुछ जमीन अपनी बेटी के नाम करना था, जिससे अभय नाराज था।
कुशीनगर के पडरौना में प्रसिद्ध व्यापारी अंशुमान बंका से AK-47 गैंग के नाम पर आर्यन उपाध्याय ने मोबाइल मैसेज के जरिए 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी, रकम न देने पर बच्चे को उठाने की धमकी दी। पडरौना कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी आर्यन उपाध्याय को गिरफ्तार कर…