GroundConnect.in
@groundconnect_
Focussing on the ground realities of India
एक रिपोर्ट के अनुसार यूपी, हरियाणा से आए कांवड़ियों ने उत्तराखंड में 18 मीट्रिक टन कचरा छोड़ा है । @pushkardhami को कांवड़ियों के पांव धोने की नौटंकी की जगह कचरा साफ करने की व्यवस्था करनी थी । ये नजारा रिस्पना ISBT रोड पर कांवड़ियों द्वारा छोड़े प्लास्टिक कचरे का है ।
आगरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने करीब 8 क्विंटल पनीर जब्त किया। पनीर को खराब और उपभोग के लिए असुरक्षित पाया गया। नकली घी, पनीर व मावे पर ऐसी छापेमारी होती रहती है। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि खाद्य वस्तुओं के नाम पर ये अवैध धंधे चल कैसे रहे हैं? @fssaiindia

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उनकी कही खरी-खरी बातें याद की जा रही हैं। क्या उन्होंने वाकई स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है या कोई और वजह है? यह बड़ा सवाल है
बिजनौर के बरकतपुर की उत्तम शुगर मिल में बड़ा हादसा। टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस निकलने से 3 कर्मचारियों की मौत! चीनी मिल प्रबंधन और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठ रहे हैं। पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने की मांग। #Bijnor #SugarMill #accident
कैराना सांसद इकरा हसन के साथ ADM के कथित अपमानजनक व्यवहार के मुद्दे पर क्या बोले किसान नेता राकेश टिकैत
मांगा खाद..मिली लाठियां... यूपी के लखीमपुर जिले में खाद के लिए लाइन में खड़े किसान पर लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फसल बुवाई के सीजन में किसानों को खाद के लिए घंटों लाइनों में लगना पड़ रहा है।
एक बुजुर्ग कंगना रनौत के पैरों में बैठकर कुछ गुहार लगा रहा है। कंगना कह रही है कि यह मुख्यमंत्री का काम है, उन्हीं को बताएं भले ही काम न करवाएं, लेकिन सम्मान तो दें। बुजुर्ग को ऊपर बैठने के लिए तो बोल सकते थे।
मध्यप्रदेश में किसान घुटनों पर आने को क्यों मजबूर हुए! अपनी समस्याओं को लेकर विरोध का ये तरीका निकाला। प्रदेश में किसान उर्वरक की किल्लत और फसल खरीद को लेकर परेशान हैं। #MadhyaPradesh #Farmers
बारिश होते ही गुरुग्राम की सड़कों का हाल! साल बदलता है, देश के शहरों का हाल नहीं
गुजरात के वडोदरा ज़िले में मही नदी पर बना पुल अचानक ढह गया। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हुए हैं। पुल करीब 40 साल पुराना बताया जा रहा है जिसकी पिछले साल ही मरम्मत हुई थी। हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं। #gujarat #BridgeCollapse

कैसे जान जोखिम में डालकर पीसीएस प्री परीक्षा देने पहुंचे #उत्तराखंड के युवा। ऐसी भीषण बारिश और आपदा के समय पहाड़ी राज्य उत्तराखण्ड में PCS जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा कराना कितना उचित था? आज लगभग 50 फीसदी उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए, लगभग आधे उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ी
मंडियों में मूंग MSP से नीचे बिक रहा है किसान को ₹3000 कुंटल का नुकसान है सरकारी खरीदी पर राज्य कृषि उत्पादनआयुक्त बता रहे हैं कि मूंग में पेस्टीसाइड की मात्रा अधिक है @ChouhanShivraj @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @groundconnect_ @ruralvoicein @GaonSavera #BhartiyaKisanUnion
#बेंगलुरु: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 की मौत, 33 घायल, #RCB की जीत का जश्न मातम में बदला सबसे शर्मनाक बात यह रही कि इतने बड़े हादसे के बावजूद कार्यक्रम चलता रहा। क्या क्रिकेट का खुमार इंसानियत से भी बढ़कर है? #Stampede #Bengaluru youtube.com/shorts/9YD4LnE…
नकली खाद के बाद नकली बीज बेचने वालों पर राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा की कार्रवाई। श्रीगंगानगर में कई बीज कंपनियों पर मारे छापे | नकली खाद-बीज के खिलाफ राजस्थान में बड़ा अभियान #Rajasthan #Seed #Raid @DrKirodilalBJP
मेरठ के बुजुर्ग किसान ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने कितनी बेबाकी से कही अपने 'मन की बात', बताई जमीनी सच्चाई | #meerut #farmer #agriculture youtube.com/shorts/EcYWqbt…
देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 38वीं पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन। देश की खुशहाली का रास्ता गांवों के खेतों और खलिहानों से होकर गुजरता है। उनके दिखाए इस रास्ते पर चलने की जरूरत है। तभी आगे देश तरक्की करेगा। #ChaudharyCharanSingh youtube.com/shorts/-rx9tjy…
उत्तर प्रदेश: गौतमबुद्ध नगर की सदर तहसील में लेखपाल द्वारा किसान के साथ मारपीट का वीडियो वायरल। पीड़ित जमीन की पैमाइश कराने पहुंचा था। वीडियो बनाने से नाराज कर्मचारियों ने मारपीट शुरू कर की। किसान यूनियनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। youtube.com/shorts/k5OdLmz…
पंचकूला में एक ही परिवार के 7 लोगों की आत्महत्या की खबर भयावह है। परिवार कर्ज में डूबा बताया जा रहा है। धीरेन्द्र शास्त्री के सत्संग में शामिल होने देहरादून से पंचकूला गए थे। कार में ही जहर खाकर जान दे दी। बेहद दिल दहला देने वाली घटना है।
जब किसान अपनी प्याज की फसल मुफ्त बांटने को विवश होंगे तो किसानों की आमदनी दोगुनी कैसे होगी ? कृषि मंत्री @ChouhanShivraj जी ये आपका गृह राज्य मध्य प्रदेश है, #BhartiyaKisanUnion @OfficialBKU @RakeshTikaitBKU @AnujSinghBKU @geoajeet @groundconnect_ @ruralvoicein
देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के राज्य में किसान प्याज की उपज फ्री बांटने को मजबूर हैं। क्योंकि मंडियों में 2-3 रुपये किलो का भाव मिल रहा है। लागत छोड़िए, ढुलाई निकालना भी मुश्किल है। क्या करें, फेंकने से बेहतर है मुफ्त बांट दें #onion #farmers youtube.com/shorts/OOPIG0A…