Vijay Singh Meena
@VijayMeena5656
Farmer leader & District vice president ++ Bhartiya Kisan union Rajgarh (MP) (जय हिंद संविधान, जय जवान, जय किसान)
तुम्हारी जिद, कुर्सी रहने तक हैं, हमारी लड़ाई जिंदा रहने तक है, तुम्हारे लिए घमंड का सवाल है, हमारे लिए फसलों और नस्लों का सवाल है #जय जवान जय किसान

अपनी नाकामी छुपाने के लिए आरोप किसानों पर लगा रहे हो सोच बदलो तभी देश बदलेगा अपनी नाकामियों को किसानों के मत्थे डालकर किसानों का अपमान कर रहे हैं। ADG किसानों से माफी मांगे @VPIndia @PMOIndia @NitishKumar @yadavtejashwi #IStandWithFarmers #BhartiyaKisanUnion

राजस्थान की सरकार कानून व्यवस्था बिगड़ने का काम स्वयं कर रही है #नरेश_मीणा_को_रिहा_करो @RajCMO
संसद गिरने से पहले नई बन जाती है, विधायकों ,सांसदों के बंगले अच्छी खासी स्थिति में भी तोड़कर नए बना देते है, तो फिर स्कूल,सड़क, पुल और हॉस्पिटल के गिरने का इंतजार क्यो ?? #झालावाड़ #नरेश_मीणा_को_रिहा_करो

झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पिपलोदी में विद्यालय भवन की छत गिरी, करीब 60 से अधिक बच्चे दबे ये गरीब किसान मजदूर के बच्चों की हत्या है नया संसद भवन एमपी एमएलए के लिए एयर कंडीशनर कोठीया बन सकती है तो स्कूल भवन क्यों नहीं,, @RajCMO #vijaysinghmeenabku

बहुत से लोग यह सवाल करते थे कि आखिर किसानों को इन कानूनो से आपत्ति क्या है • हम कहते हैं कि स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने में व किसान का संपूर्ण कर्ज माफ करने में एमएसपी पर कानून बनाने में सरकार को दिक्कत क्या है,, जय जवान जय किसान #किसान_की_आवाज

एनडीपीएस एक्ट के नाम पर अफीम किसानों से वसूली और शोषण जारी है। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स राजनीतिक संरक्षण में पारदर्शिता विहीन तरीके से किसानों को प्रताड़ित कर रहा है। डर और दबाव में किसान कर्ज लेकर भी रिश्वत देने को मजबूर हैं। सत्ता का मौन सहभागी बना हुआ है।

यहां बहुत ही निंदनीय है जवान के साथ इस प्रकार मारपीट नहीं करना चाहिए फौजी हमारे देश की आन बान और शान है जवान जगता है तभी हम सुख की नींद सोते हैं

बिहार एडीजी के बयान कि हम निंदा करते हैं चौधरी राकेश टिकैत @RakeshTikaitBKU @AnujSinghBKU @geoajeet @ashokdanoda #BhartiyaKisanUnion #IStandWithFarmers
किसान खाद ही तो मांग रहा है बदले में लाठियां मिल रही है यहां तस्वीर देश को शर्मसार करती है #farmarprotest #IStandWithFarmers
सत्यमेव जयते! इंकलाब जिंदाबाद ✊ 8 महीने बाद टोक जेल से भाईसाहब नरेश मीणा की रिहाई @NareshMeena__ #WelcomeNareshMeena

लक्ष्य कोई “ बड़ा ” नही । हारा वही जो “ लड़ा ” नही !! किसान मजदूर एकता जिंदाबाद #IStandWithFarmers

एक ऐसा योद्धा जो अखाड़े में भी विजयी था और जीवन में भी उन्होंने न केवल दुनिया के सबसे मजबूत पहलवानों को हराया, महान व्यक्तित्व के धनी,समाज सुधारक दारा सिंह जी की पुण्यतिथि पर समस्त भारतीय किसान यूनियन की और से श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि अर्पित करते हैं। #Punyatithi #RealHero

हर झुठ की उम्र छोटी है उसे हारना होता है, आज झुठ की हार हुई और सच्चाई की जीत हुई है एक लम्बे हर्ष 8 महीने के बाद नरेश भाई को मिली जमानत न्यायपालिका का धन्यवाद! सभी कानूनी अधिवक्ताओं को सैल्यूट किसान कोम हमेशा ऋणी रहेंगी सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं...🙏
जिला प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सावधानियां निशान हे @collectorrajga1 @RajgarhSp

शासन प्रशासन को अंकुश लगाना चाहिए विजय सिंह मीणा @OfficialBKU भारतीय किसान यूनियन @jayantrld @CMMadhyaPradesh @collectorrajga1

अकेले माहाराष्ट्र में मात्र तीन महीने में 767 किसान आत्महत्या कर चुके है किसान को फसल का लागत मूल्य MSP गारंटी सहित मिलना चाहिए व किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ होना चाहिए,, #BhartiyaKisanUnion #SpeakUpForFarmer #IStandWithFarmers

शासन प्रशासन की लापरवाही का परिणाम किसान भुगतेगा ,, बीमा कंपनियां मालामाल हो रही है किसानों की जब फसलों नष्ट होती है तो सिर्फ निराशा मिलती है,,, @ChouhanShivraj @pmfby @AgriGoI @RakeshTikaitBKU @groundconnect_ #BhartiyaKisanUnion

आपके साथ किसान संघर्ष हो या अन्य कोई भी विषय वार्ता हमेशा सकारात्मक रही है आपके नेतृत्व में पुलिस का कार्य आने वाले सालों तक याद किया जाता रहेगा आपका सरल स्वभाव प्रत्येक प्रदेशवासी को आपसे जोड़ने का काम करता है। आज की इस खास मुलाकात के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
किसान नेता श्री राकेश टिकैत जी से आजमुलाक़ात हुई।कई किस्से याद आए—खासकर जब किसान आंदोलनों के दौरान हमारी मुलाकातें हुईं। कई बार परिस्थितियाँ चुनौतीपूर्ण रहीं, लेकिन संवाद की गुंजाइश हमेशा बनी रही। स्वर्गीय श्री महेन्द्र सिंह टिकैत जी कोयाद किया—एक ऐसा नाम जो एक युग की स्मृति है।