sumit tiwari
@citizens_voice7
उम्मीदों का झोंका || निष्पक्ष || सपनों के भारत को देखने की चाहत । स्वतन्त्र उतना जितना मीडिया
📍रेंगांव सतना शासकीय प्राथमिक शाला भंवर में पदस्थ माट्टर जी कुर्सी पर नींद के मजे ले रहे हैं । स्थानीय लोगों को कहना है कि शिक्षक महोदय अक्सर अलग-अलग वेशभूषा में स्कूल आते हैं, लेकिन पढ़ाई के बजाय आराम को प्राथमिकता देते हैं। शिक्षक का कहना है कि इससे बच्चों व खुदको…


किसान ही इस दर्द को समझ सकता है, सरकार के मुंह पर तमाचा है!! किसानों की यह दयनीय स्थिति का जिम्मेदार कौन है, यह देश के अन्नदाता हैं और यह कैसे और किस परिस्थिति में अन्न उगाते हैं देख लीजिए।।
नीतिन गडकरी जी, पार्टी क़े लिए समर्पित नेता हैं है, आवंटित जिम्मेदारी क़ोअच्छे से निभाते हैं। कट्टर संघी हैं, और सत्ता क़े खिलाफ जाकर जनतान्त्रिक छवि बनाते हुए पार्टी क़े लिए सम्मान प्रबंधन की जिम्मेदारी भी बारीक़ तरीके से निभाते हैं। आखिर संघ भी तो यही करता है.. !!!
1000 करोड़ के घोटाले के आरोप में मंत्री की ही बिठा दी थी जांच PHE ENC संजय अंधवान पर अब तक कार्रवाई नहीं, 5 करोड रुपए के घोटाले में हैं आरोपी #Sampatiyauikey #MPPHE #MadhyaPradesh #MPNews
अब हमर पहनावा से दिक्कत होवत हे आखिरकार हम छत्तीसगढ़िया मन के अपमान कब तक?
पन्ना📍मध्य प्रदेश, 4 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था को करारा जवाब देता हुआ, ये पन्ना जिला जो अपने आप में प्रशंसा का मोहताज नहीं है, यहां हीरा उत्खनन का भण्डार और प्राकृतिक सौंदर्य व वीरों की भूमि का अलौकिक केंद्र रहा हैं। विधायक : @Bpsingh_bjp जिला अध्यक्ष :@Brajend80187941 जिला…
📍 बहतरा मस्तूरी बिलासपुर 'नई शिक्षा नीति' के अनुसार अब विद्यालय में दारू पीकर आना अनिवार्य है। इससे माट्टरो में खुशी की लहर है ।जब गुरु ही मदिरा में डूबे हों, तो शिष्य किस नैतिकता की शिक्षा पाएंगे? #yethikarkedikhao @YTKDIndia @DRMBilaspur @DPRChhattisgarh #INDvsENGTest…
बहुत जल्द नितिन गडकरी जी का भी स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देखने को मिल सकता है। #निकम्मी_सरकार
सरकार ने सरकारी स्कूलों में नए प्रकार के फाल्सीलिंग करायी है , जिससे छत बहुत मजबूत हो गईं हैं । कुछ जलनखोर कहेंगे ये राजकीय बालिका स्कूल, सिंधी कैंप, जयपुर के सरकारी स्कूल की जर्ज़र हालत है ।
खबर : 3 जुलाई की शाम 7 बजे की हैं! सवाल ये नहीं कि कितने मोक्ष को प्राप्त हुए हैं, 📌सवाल ये है कि : एक भविष्य वक्ता के होते हुए घटना होने की पहले से क्यों संकेत नहीं मिला,जिससे मासूमों की बचाया जा सकता था। "अब्दुल" बोलने वालों से एक सवाल हैं, खुरपेच का भी पर्चा बनवाओ शायद आप…
अब तो बागेश्वर महाराज जी ही पर्ची निकाल कर के बता सकते हैं की खुरपेंच अब्दुल है या मोहन ?
अखिलेश यादव क्या सिर्फ वोट बैंक के लिए इस मौलाना के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं!! मौलाना ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर बहुत ही घटिया बयान दिया है लेकिन मौलाना के खिलाफ अभी तक अखिलेश यादव ने एक बयान तक नहीं दिया है।। इस पर आपकी क्या राय है ?
पोस्ट अधूरी रह गयी भाई.. प्लीज कम्पलीट इट। देश क़े नेता भी कितने अजीबोगरीब हैं.. कुछ चारा खाकर डकार गए कुछ लड़कियों की जासूसी करते थे, कुछ पुरे प्रदेश मे वंशावली बढ़ाते थे, कुछ जंगल मे मंगल किया करते थे, कुछ बाबा बलात्कारी से नेता बन गए। और कुछ बीमार भक्ति मे उलझे रह गए।
बिहार के नेता भी अजीबो गरीब हैं , कुछ लड़कियों को छेड़ा करते थे , कुछ चारा घोटाला करते थे , कुछ जंगल राज स्थापित करते थे , कुछ अपनी बहु को मार पीट कर भगा देते थे ।https://t.co/Ua6kOfermD
जिन चू'तियों की छlती में डिंपल यादव के लिए दूध उमड़ रहा है वो अपना दूध का एक छोटा सा हिस्सा यशोदा बेन के लिए बचा कर रखें आगे काम आएगा। 🙏
एक ही परिवार एक साथ दोनों धर्म को लूट रहा हैं धर्म एक व्यापार है लोगों का काम हैं आस्था के नाम पर लूटना
फाइनली पता चल गया कि भीमटे आखिर 5000 शाल बिना पानी पिए कैसे जिंदा रहे😂 उनका एक साइंसटिफ जुगाड आज सामने आया है😭😭
रास्ते में हुआ प्रसव, सड़क नहीं होने की वजह से एंबुलेंस नहीं पहुंची!! यहीं के सांसद हेलिकाप्टर से उठवा लिया करते हैं, दरअसल सीधी जिले के बरगंवा गांव में एक गर्भवती महिला को 2 किमी तक खाट से ले जाया गया, क्योंकि गांव तक सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस 2 किमी दूर ही खड़ा हुआ था।…
इसमें रीवा भी कहीं पीछे नहीं है, मेरे खुद के गांव में ऐसा ही हाल है, शिक्षक 11 बजे आते है और 1 बजे वापस चले जाते है। अब चुकी गांव जाने का समय नहीं है नहीं तो इसको फोटो के साथ साझा करता। शायद DM मैडम को पता ही होगा? @RewaCollector
यही है असली सम्मान,यही है सच्चा गर्व!🇮🇳 जब पूरी दुनिया खड़े होकर सम्मान दे..मानो इंसानियत और मेहनत दोनों को सलाम मिला हो! भारत के पूर्व राष्ट्रपति,'मिसाइल मैन', महान वैज्ञानिक,भारत रत्न,डॉ.अब्दुल कलाम को उनकी “यौम-ए-वफ़ात" (पुण्यतिथि) पर विनम्र श्रद्धांजलि 🙏🏻 #APJAbdulKalam