Mona (संप्रेषण)
@charamshukh
“अच्छे के साथ अच्छा व्यवहार, थोड़ी मस्ती थोड़ा प्यार” शेर/ नज्म/ शायरी/ #दिल_की_बातें, प्रिय न लगे तो मुझे अनफॉलो कर दें। पोस्ट से आपत्ति है तो #DM करेंं #मंजर
💕 प्यार की सीमा बस इसी दुनियां तक नहीं, #प्यार तो भावनाओं का एक ऐसा फूल है जो एक जनम से दूसरे जनम और फिर जनम जनम तक महकता रहता है। इंसान पर दुनियां पहरे लगा सकती है, मगर प्यार पर नहीं। आत्माओं के मिलन को कोई रोक नहीं सकता। रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो चटकाय।

आज सावन की तीसरी सोमवार को किस किस ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किए हैं ?? नहीं किए हैं तो अविलंब स्नान कर नजदीकन के या यथासमर्थ भोलेनाथ के मंदिर जाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक कीजिए। भोलेनाथ सबकी मनोकामना पूर्ण करते हैं, हमारी और आपकी भी करेंगे। हर हर महादेव 🙏🚩
सावन की तीसरी सोमवार को भोलेनाथ की पूजा सफल मनोरथ हो। आज किस किस ने उपवास (fasting) की है??
न जानामि योगं जपं नैव पूजा, न तोऽहम् सदा सर्वदा शम्भू तुभ्यम् । जरा जन्म दुःखौघ तातप्यमानं, प्रभोपाहि आपन्नामामीश शम्भो ॥🪷🙏🪷 #Shravan2025
11,000 फीट की ऊँचाई पर, जब हवा भी गूंजती है... तो उससे भी ऊँचा सुनाई देता है बस एक नाम - महादेव 🔱 जय केदारनाथ 🚩🔱
भस्म रमाए तन सदा, बैरागी वह धाम। जटाओं में बसी गंगा, कहे “हर हर” नाम॥ *****🍃🔱हर हर महादेव🔱🍃*****
🌺 श्रावण मास के तीसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं 🌺 हर हर महादेव! 🙏 भोलेनाथ की कृपा से आपका जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भर जाए। 🚩 ॐ नमः शिवाय 🚩 सुप्रभात ☀️ महादेव आपके हर संकट का नाश करें और जीवन में नई ऊर्जा और आशा का संचार हो। जय शिव शंकर! 🕉️💫
"ॐ नमः शिवाय", "ॐ त्र्यम्बकं यजामहे", "ॐ तत्पुरुषाय विद्महे", "ॐ हौं जूं सः", "नमो नीलकण्ठाय", और "ॐ पार्वतीपतये नमः" हे महादेव आपके सब भक्तों का कल्याण करो हर हर महादेव जय भोलेनाथ सुप्रभात्🙏🏻 प्रातःकाल की शुभ कामनाएं।।
“सवेरा वही असली होता है, जहाँ सूरज से पहले सुकून जागता है… ना शोर, ना दिखावा – बस मिट्टी की खुशबू और जीवन की सादगी। ☀️🌿” राम राम सबनै 🙏🏽🙏🏽
🔱🕉️🔱 जो था अच्छा था , जो है वो अच्छा है , और जो होगा... वो भी अच्छा होगा क्योंकि भरोसा आप पर है महादेव है...!! भगवान शिव के पवित्र श्रावन मास के तृतीय सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं...!! हर हर महादेव 🔱
उमा राम सम हित जग माहीं..; गुरु पितु मातु बंधु प्रभु नाहीं..!❤️🚩🙏
नीयत से प्रभु खुश होते है और दिखावे से इंसान, यह आप पर निर्भर है कि आप किसे प्रसन्न करना चाहते है 🚩ॐ नमः शिवाय🚩
इधर उधर तलाशने की जरूरत क्या है, अगर भगवान आपके दिल में नहीं तो कहीं भी नहीं... जय जय श्रीराम कृष्ण हरि 🪔🙏🏻🚩
देवों के देव महादेव की जय जय श्री भगवान भोलेनाथ सावन मास के सोमवार की शुभकामनायें भस्म आरती श्रृंगार दर्शन 12 ज्योतिर्लिंग में से तृतीय दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल जी के महाकालेश्वर उज्जैन मध्य प्रदेश से 🚩
‼️ श्री शिवाय नमसतुभ्यं ‼️ श्रावण मास में शिव पूजन करते समय चिंतन करें कि भगवान शिव अपने हाथ में त्रिशूल रखते हैं। इसका क्या संदेश है ? तीन विकारों को नियंत्रित करता है ये त्रिशूल : काम, क्रोध और लोभ। "तात तीन खल अति प्रबल काम क्रोध और लोभ" काम, क्रोध और लोभ को पूरी…
बंदउँ बालरूप सोइ रामू। सब सिधि सुलभ जपत जिसु नामू॥ मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवउ सो दसरथ अजिर बिहारी॥ भावार्थ- मैं उन्हीं राम के बाल रूप की वंदना करता हूँ, जिनका नाम जपने से सब सिद्धियाँ सहज ही प्राप्त हो जाती हैं। मंगल के धाम, अमंगल के हरने वाले और दशरथ के आँगन में खेलने वाले…
🌿🌷!! हरि ॐ नमः शिवाय!!🌷🌿 "ॐ तत्परुषाय विद्दमहे, महादेवाय धीमही तन्नों रुद्र: प्रचोदयात,!! "श्री शंकर भगवान की कृपा से आप सबका दिन मंगलमय हो!! 🌿🌺🌷!! हर हर महादेव !!🌷🌺🌿