Umesh Thakran ( किसान पुत्र )
@UmeshThakran007
Without Farmers, No Country Can Progress. 🚜🌾🇮🇳🌾🚜
उधर चीनी बच्चे साइंस पढ़कर कोक की बोतल और पानी के प्रेशर से रॉकेट बना रहे हैं। इधर हमारे बच्चे सावन में कांवड़ ढो रहे हैं। और सरकार स्कूल बंद कर रही है। ये हिंदू राष्ट्र है। 🧐🧐
डॉक्टर तो सिर्फ दवा ही दे सकता है लेकिन शिफा सिर्फ अल्लाह ही देता है❤️
सावन चल रहा है तो चैलेंज कर रहा था..फिर क्या मियां भाई की एंट्री..😄
औरत जवानी में बीवी बनकर अलग होने पर ज़ोर देती है और बुढ़ापे में सास बनकर इक्कठा रहने की सिख देती है ..!!
बड़ा tough competition है इन आंटियों में भी पैसे भी लेने है पर एक्टिंग भी ढंग से नहीं करनी है
एक-दूसरे की पोस्ट पर आया करो, खुद को सेलिब्रिटी मत समझो। छोटे-बड़े सभी का साथ ज़रूरी होता है, यही असली बड़प्पन है।
जो लोग कार 🚗 कंपनियों की घूस के चक्कर में हमारे चार पहिया वाहन 10 वर्षों में रिटायर कर रहे हैं वो 60 वर्षों से उड़ते ताबूत ⚰️ कहे जाने वाले मिग को रिटायर नहीं कर पाये हैं।
आँखें खोलिए और देखिये कि BJP के प्रवक्ताओं और विश्लेषक की वेश में उतरे एजेंडा-धारकों को किस गटर से निकालकर चैनल्स पर भेजा जा रहा है, जो अपने प्रोपागैंडा के पकड़े जाते ही राक्षसों की तरह कमीनेपन पर उतर आते हैं और सभ्यता की हर सीमा लाँघ कर भद्दी टिप्पणियाँ करते हैं, सभ्यजनों के…
वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है अपने पसंदीदा मर्द को टिफिन देने के लिए ट्रेन भी रुकवा सकती है..❣️
बुज़ुर्ग बताते हैं कि किसी भी तरह के ‘नशे’ का लगातार सेवन ज़ुबान की लड़खड़ाहट को ट्रिगर करता है, फिर क्या हिंदी और क्या ही इंग्लिश!
प्यास लगी थी गजब की... मगर पानी मे जहर था... पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते... बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए..! ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए..! वक़्त ने कहा..... काश थोड़ा और सब्र होता..! संब्र ने कहा.... काश थोड़ा और वक़्त होता..! "शिकायते तो बहुत है…
ख्वाहिशों और जरूरतों का ही मसला है, अगरचे बहुत हसीन हैं जिंदगी। गुड मॉर्निंग सुप्रभात.,💐💐🙏🙏
चुनाव आयोग है या ‘कन्फ़ूज़ियानाबाद की दुकान’ ?
परिश्रम की मिशाल हैं, जिस पर कर्जो के निशान हैं, घर चलाने में खुद को मिटा दिया, और कोई नही वह किसान हैं। 🚜🚜
कलम के जादूगर, उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की स्मृति में एक पट्टिका उस झोपड़ी में लगाई गई है। जहां वे 1916 से 1921 तक गोरखपुर में रहे थे। 🧐🧐
मोदी कुर्सी छोड़ दो।🧐🧐 ये नहीं बताया चमची 🤣
WWE superstar Chelsea Green is known for being very vocal about her creative pitches, and in a new interview, she has revealed one of her most unique ideas. Green once pitched a storyline that would have seen her become the human version of Alexa Bliss’s sinister doll, Lilly.