chandan
@chandan_stp
I want to see a world where there is no discrimination on the basis of religion or caste.
जरा सोचिए अखिलेश जी की वजह से कई स्वघोषित नवरत्न एमएलसी बने कई एमएलऐ ,एम पी बने उनमें से किसी ने डिम्पल जी के अपमान करने वाले मौलाना के खिलाफ थाने जाकर एफआईआर कराने की हिम्मत नहीं की . हिम्मत सपा के सामान्य कार्यकर्ता प्रवेश यादव ने की ऐसे ही करोड़ों कार्यकर्ता सपा की असली…
BJP जानती है कि OBC को OBC से कैसे लड़वाना है। उन्हें पता है कि अगर कोई सवर्ण बोलेगा तो मुद्दा OBC बनाम सवर्ण बन जाएगा — जो उनके लिए जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए रणनीति ये होती है कि OBC बनाम OBC या फिर OBC बनाम दलित, दलित बनाम दलित की लड़ाई करवाई जाए। इस बीच सवर्ण नेता सुरक्षित…
ये है फतेहपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश उत्तम पटेल है इनक रहते शिवानी कुशवाहा गैंगरेप हत्या हुई इन्होंने कुछ नहीं किया परिवार स्वयं जाकर अखिलेश जी से मिला.! इनके वर्तमान सांसद रहते प्रिया मौर्य मारी गई इन्होंने कुछ नही किया.! इनके ही बिन्दकी में कुशवाहा समाज की बेटी के…
UP के सबसे ताकतवर मंत्री तक असहाय हैं – उनके विभाग के अफसर उनकी बात नहीं मानते। जब मंत्री के ये हालात है , तो आम जनता की आवाज़ कौन सुनेगा? यह सरकार अफसरशाही के आगे घुटने टेक चुकी है।

पाकिस्तान-बांग्लादेश वीज़ा-फ्री समझौता डिप्लोमैटिक और ऑफिशियल पासपोर्ट धारकों के लिए हुआ है। बांग्लादेश ने पाक नागरिकों की सिक्योरिटी क्लियरेंस भी आसान कर दी है। यह मोदी सरकार की विदेश नीति की नाकामी दिखाता है – पड़ोसी देश भारत से दूर होते जा रहे हैं

योगी सरकार के सबसे ताकत वर मंत्री के ये हालात. ट्वीट करकें बता रहे है उनके विभाग के कर्मचारी उनकी ही नही सुनते
कई बार सांसद रह चुके एक वरिष्ठ राजनेता ने अभी-अभी अपने क्षेत्र से एक पढ़े-लिखे नागरिक की बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई बातचीत का ऑडियों निम्नांकित लिखकर मुझे कार्यवाही करने के लिए भेजा है। यही बात मैंने तीन दिन पहले UPPCL के चेयरमैन, MD और अन्य अधिकारियों को कहा…
70 साल पुराने इस स्कूल की हालत आज भी किसी मदद का इंतजार कर रही है… मन्दसौर जिले (मध्यप्रदेश) की शामगढ़ तहसील के ग्राम मकड़ावन का मामला भी सामने आया है। 1954 में शुरू हुआ यह शासकीय प्राथमिक स्कूल आज पूरी तरह जर्जर हो चुका है। बरसात में छत टपक रही है और गिरने का डर इतना है कि दो…
मोदी क़ी बार बार बेज्जती क्यों थाईलैंड-कंबोडिया तनाव में @realDonaldTrump खुद को मध्यस्थ बना रहे हैं। बातचीत में युद्धविराम, शांति और समृद्धि की बातें कर रहे हैं और इसमें भी भारत-पाक संघर्ष को घसीट लाए हैं। क्या हर अंतरराष्ट्रीय विवाद को भारत-पाक तुलना से जोड़ना ज़रूरी है?

Tension between Thailand and Cambodia, and @realDonaldTrump again brings up the India-Pak template! Sir, there are other case studies in the world too! #Thailand #Cambodia #IndiaPakistan
👇👌
भाजपा ये ही चाहती है ये सब जानबूझकर किया गया सबसे आसान हथियार है समाज में फूट डाल दो बर्बाद कर दो आरक्षण लूट दलित पिछड़े वर्गों को नौकरी से दूर रखना गुलाम बनाना चाहते हैं ये सब दलित पिछड़े नेताओं से बयान कराकर एक दूसरे समाज गाली गलौज करा रहे हैं साजिश समझों भाजपा भगाओ बिहार बचाओ
👇 सबसे अधिक सुधार की आवश्यकता मुस्लिम समाज के भीतर है। ये दोनों उस सपा को निशाना बना रहे हैं, जिसने मुसलमानों के लिए सबसे ज्यादा काम किया है। इन्हीं जैसे लोगों की वजह से मुस्लिम समुदाय धीरे-धीरे पूरे विश्व में अपना समर्थन खोता जा रहा है।


मुस्लिम है तो क्या उसके मान सम्मान स्वाभिमान छीना जाएगा । #sitapur @chandan_stp
मेरा @sitapurpolice @yadavsaumitra @DmSitapur से अनुरोध है कि,यदि जांच में सत्य निकलती है तो सौहार्द बिगाड़ने वाले पत्रकारों , बाबाओं लफंगे नेताओं के खिलाफ का गंभीर धाराओं में केस दर्ज करके सलाखों के पीछे भेजने का कार्य शुरू करें। मुस्लिम समाज को भी सम्मान से जीने का अधिकार है
Bharat needs her own SM platform! I am supporting Veyra & you guys. Let's try and do this and try to Make in India a global Social Media platform that can kick ar$e!
Had a great meeting with Tehseen Poonawala to discuss Veyra. He really connected with the vision and shared some valuable insights. Truly appreciate leaders like him who take the time to engage with young founders. India needs more such VCs who uplift and empower the next…
बिहार के मित्रों, सावधान रहिए। सम्राट चौधरी की बयानबाज़ी पर प्रतिक्रिया न दें। बीजेपी की रणनीति है कि सम्राट के ज़रिए यादव भाइयों और गैर-यादव OBC को आपस में भिड़ाया जाए। याद रखिए, @yadavtejashwi जी ने भी सदन में ऐसे बयानों का जवाब नहीं दिया था।
😡😥😥 *झालावाड़ स्कूल हादसा- सातों बच्चों का अंतिम संस्कार:* एक ही चिता पर भाई-बहन को लिटाया, मृतकों के परिवारवालों को 10 लाख और संविदा पर नौकरी मिलेगी dainik.bhaskar.com/pk9HeCIXiVb
अफसरों के लिए स्कूल सिर्फ एक फाइल नंबर है। ना निरीक्षण, ना जिम्मेदारी – जब हादसा होता है तो बयानबाजी और निलंबन का ड्रामा। इन बच्चों का खून हर भ्रष्ट अधिकारी के हाथ पर है।

एक तरफ कारगिल विजय दिवस दूसरी तरफ 👇😥😥 "झालावाड़, राजस्थान – एक पुरानी स्कूल बिल्डिंग के मलबे तले दबकर 7 मासूम जिंदगियां खत्म हो गईं, 25 से ज्यादा बच्चे घायल। सोचिए, जो जगह बच्चों के सपनों को उड़ान देने वाली थी, वही उनकी कब्रगाह बन गई। कब तक सिस्टम की लापरवाही मासूमों की जान…
