Shivani Sahu
@askshivanisahu
प्रतियोगी कन्या। इलाहाबादी। यहां किया-धरा सब अपना। विवाद पसंद नहीं। एक पता यहाँ भी- https://youtube.com/@shivaniallahabadi?si=e0lgKSS0jX1Qq7d3
दिक्कत यह है मौलवी साहब, आपने जिस महिला के बारे में यह शब्द बोला वह अपने पहनावे और स्वभाव के चलते भारतीय राजनीति में आदर्श महिला मानी जाती हैं।

इस तस्वीर को देखकर दोनों ही बातें सच लगती हैं। आवश्यकता ही अविष्कार की जननी हैं। और संसाधनों का अभाव लेकिन इन दोनों में जो बात ज्यादा उभरकर आती है, वो है मानव की जुगाड़ शक्ति और संघर्ष की सुंदर तस्वीर। जब साधन नहीं होते, तब जुगाड़ जन्म लेता है। और जब जिम्मेदारी दिल से निभाई…
आवश्यकता अविष्कार की जननी है...
फिल्मों का समाज पर अच्छा असर पड़े या न पड़े लेकिन गलत असर ज़रूर पड़ता है। #Saiyaara फिल्म के गाने पर रील बनाया फिर भावुकता में जान दे दी।
बाराबंकी के हैदरगढ़ औसानेश्वर महादेव मन्दिर में सावन के तीसरे सोमवार को भगदड़ मच गई, जिसमें दो श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई और लगभग 29 लोग घायल हुए हैं. कथित तौर पर मंदिर परिसर में बिजली का लाइव वायर करंट फैलने से अचानक भगदड़ मच गई।
सावन के तीसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं! 🌿🌼🕉️ भोलेनाथ की कृपा से आपके जीवन में सुख, शांति, और समृद्धि बनी रहे। भोले बाबा आपके सभी कष्ट हर लें और आपका जीवन भक्ति, प्रेम और आनंद से भर जाए। हर हर महादेव 🔱
हकीकत ये है कि जीवन के 90% बोझ हमारे मन के बनाए होते है इसलिए सोच बदलिए, जीवन भी बदल जायेगा.! शुभप्रभात 🌸
500 रुपए के चलते अपने ही कैमरामैन को रगड़ता एक यूट्यूबर। 😆
एक दिन ऐसा आए कि सरकार ऐलान कर दे कि प्राइमरी स्कूल सुधारे जाएंगे। हर कमरे में एसी लगेगा। कुर्सी-मेज और इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड लगेगा। बिजली की व्यवस्था ठीक होगी। हर कमरे में एसी लगेगा। सभी बच्चों को तीन तरह के ड्रेस दिए जाएंगे। खाने में भी हर दिन रोटी-सब्जी-दाल-चावल और मिठाई परोसी…
मंदिर का बजट थोड़ा सा कम भी हो तो चलेगा। स्कूल का बजट थोड़ा सा बढ़ा दीजिए। माता सीता प्रसन्न होंगी।

'मैं अनिरुद्धाचार्य को लुच्चा, लफंगा, रोड छाप मानता हूं' -आचार्य शैलेश तिवारी
भारतीय राजनीति में डिम्पल यादव से ज्यादा सिंपल ड्रेस किसी का नहीं रहता। इसके बावजूद कोई उन्हें उल्टा बोले तो लगता है कि वह मानसिक विक्षिप्त है।

इच्छाएँ, उम्मीदें और नाखून समय-समय पर काटते रहिए, अन्यथा ये दुःख का कारण बनती हैं.! शुभप्रभात 🌸
अब ये महिला कुछ भी बताएगी, उसे समाज सही मानेगा। क्योंकि वह एक घंटे के लिए स्वर्ग जा चुकी है। 😀
