Ashanjal Yadav
@ashanjalyadav
कब किसको हालात से मतलब होता है, सबको अपनी बात से मतलब होता है!! — अशांजल यादव । @ashanjalyadav || Student & Writer | Central University of Punjab ||
"जब तक सांसें चलती हैं तब तक रिश़्ते-नाते हैं, सांस गुज़र जाए तो सारी बे-मतलब की बातें हैं!!" - अशांजल यादव | @ashanjalyadav

जिन्हें हम खुश देखना चाहते हैं, उन्हें किसी और के साथ में भी खुश देखने का हौंसला होना चाहिए! — अज्ञात 👍💔
आखिर ये छतें सरकारी स्कूलों की ही क्यों गिरती हैं और बच्चे ही दबकर क्यों मरते हैं कभी किसी शिक्षामंत्री के घर की छत क्यों नहीं गिरी और शिक्षामंत्री उसमें दबकर क्यों नहीं मरा? — अशांजल यादव । @ashanjalyadav

मोहब्बत के बग़ैर शादीशुदा ज़िंदगी गुज़ारी जा सकती है लेकिन इज़्ज़त के बग़ैर नहीं! — अज्ञात 👍❣️
प्रेम से बनाया गया कोई भी संबंध अवैध नहीं होता है.. प्रेम स्वयं में वैध है । ~अर्चना अनिरुद्ध #archana_anirudh
ज़वानी के शौक़ ज़िंदगी खा जाते हैं एवं नौकरियां खा जाती हैं रिश्ते और घर!❣️ — अशांजल यादव । @ashanjalyadav
अपनी विनम्रता, सौम्यता, शालीनता, मधुरता, तार्किकता, वाकपटुता, संघर्षशीलता, रचनात्मकता, कुशलता, कुशाग्रता एवं एकाग्रता से अकेले तेजस्वी ने बिहार में इनके पसीने छुड़ा रखे है। @yadavtejashwi #Bihar
"ख़त, उस आवाज़ के नाम, जो संसद में नहीं पहुँची, फ़िर भी आग है। प्रिय कन्हैया, @kanhaiyakumar तुम संसद नहीं पहुँचे। ना उस ऐतिहासिक भवन में बोल सके, जहाँ लोग एक-दूसरे को "मान्यवर" कहकर अपमान करते हैं। लेकिन तुम्हारी आवाज़ फिर भी संसद तक पहुँची - दरवाज़े नहीं हिले, पर दीवारें…
सुदामा कोटा (ईडब्ल्यूएस) को दिक्कत इस बात से नहीं है कि लालू ने बिहार में विकास या नहीं। बस दिक्कत इस बात की है कि लालू ने दलित और पिछड़ों को सवर्णों के सामने तनकर बोलने की आज़ादी क्यों दिलाई? अगर इस बात का दर्द है तो कोई बात नहीं यह ताउम्र रहेगा! — अशांजल यादव । @ashanjalyadav
तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य यादव की शादी के कारण पटना में कार के 3 बड़े शोरूम बंद हो गए, करोड़पति शोरूम का मालिक सड़क पर आ गया क्योंकि 50 से ज्यादा ब्रांड न्यू कारें उठा ली गई सोफ़ा सेट समेत अन्य फर्नीचर, ड्राई फ्रूट्स, मिठाइयाँ, यहाँ तक कि एक दुकान से ₹7 लाख के कपड़े तक…
एक पीढ़ी का पाखंड, दूसरी पीढ़ी के लिए परंपरा, तीसरी पीढ़ी के लिए संस्कृति और चौथी पीढ़ी के लिए धर्म बन जाता है! — अज्ञात 👍❣️

मेडिकल पर खुलकर बोलने में भी साउथ की फिल्मों में ही संभव है, बाकी हमारे बॉलीवुड वालों का काम जनता को सत्य से दूर रखने का ही है।" सुनिए बहुत अच्छा हैं। शुभ संध्या मित्रों
हम सियासत ऐसी करते हैं अगर किसी के हैं तो हैं जिस दिन खुदा न करे, नहीं होंगे तो नहीं होंगे। हम दो कश्तियों पर पैर रखकर नहीं चलते! — अब्दुल्ला आज़म । @AbdullahAzamMLA
ख़्वाबों की दुनिया हक़ीक़त की दुनिया से बहुत अलग होती है, इसमें वो सब कहां होता है जिसे हम चाहते हैं; एक ऐसा ही ख़्वाब मेरा भी था तुम्हें लेकर। तुम्हें देखकर मोहब्बत हो जाना या फिर तुमसे मोहब्बत हो जाना दोनों बातें एक ही हैं! — अशांजल यादव । @ashanjalyadav

धर्म का नशा दुनिया के सभी नशों से बड़ा होता है और जब यह नशा अनपढ़ और जाहिलों पर चढ़ जाता है तो इसके परिणाम बहुत बुरे होते हैं!
मैं अपनी खुशियों को पामाल नहीं कर सकता, ज़रा-सी बात पर नम रूमाल नहीं कर सकता! तुम तो पूछ सकते दुनिया भर के किस्से मुझसे, मुझे डर है मैं किसी से सबाल नहीं कर सकता!! — अशांजल यादव । @ashanjalyadav ❣️

धूर्त और मूर्ख में ज्यादा अंतर नहीं होता है। बस समझ का अंतर होता है जो धूर्त को समझते हैं वो मूर्ख होते हैं!
हम किसी के लिए अहम नहीं होते, ये सब हमारे दिल का वहम होता है! — अशांजल यादव । @ashanjalyadav
