Anupam K. Singh
@anupamnawada
Associate Editor & Research Head: OpIndia | Ex Editor: TFI Media | Hindu Nationalist. Proud of our history, culture & tradition | चम्पारण की मिट्टी से...
जो खान सर UCC का समर्थन करते थे, अब्दुल व सुरेश का फ़र्क़ समझाते थे और चिकन्स नेक चौड़ा करने की बातें करते थे - अचानक से उनकी चिप किसने बदल दी? इसके पीछे राजनीति तो है ही, साथ में खान मार्केट के अभिजात्य गिरोह से स्वीकृति की चूल भी है। देखिए वीडियो।
Till the time one keeps bashing "Pakistan" and not the mentality that creates Pakistan, politicians like Owaisi will not only appear 'rational' but will even beat you hands down in debates.
आतंकियों के पास कौन सी हथियार थी, किस प्रक्रिया के तहत आतंकियों की पहचान हुई - @AmitShah जितनी डिटेल में जाकर बात करते हैं वो दिखाता है कि देश की सुरक्षा से जुड़ी हर एक प्रक्रिया में वो कितने Involved रहते हैं, ज़मीन पर कार्य कर रहे सुरक्षा बलों से कितने जुड़े हुए रहते हैं।
सनातन मनुष्य को प्रकृति के हर तत्व के साथ आत्मीयता सिखाता है, नागपंचमी एक ऐसा ही त्योहार है। जिन विषैले नागों की फुफकार देखकर बड़े से बड़ा सूरमा भी पीछे हट जाता है, जिनका विष हाथी को भी चंद पलों में ढेर करने की क्षमता रखता है, और जिनकी मणियों व प्रणय प्रसङ्ग के किस्से सदियों से…
योगी काल में अबतक ₹15 लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव... जिस यूपी में टेंडर के लिए खूनाखूनी होती थी, किसने सोचा था वहाँ ऐसा दिन आएगा? अब HCL और Foxconn सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने जा रही है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के साथ-साथ तकनीक का भी हब बन रहा UP.
हर दलित बाबासाहब डॉ भीमराव आंबेडकर है। RJD विधायक ने इस हिसाब से आंबेडकर को जूते से मारने की धमकी दी है। इससे पहले उनके अध्यक्ष लालू यादव ने आंबेडकर को अपने क़दमों में रखा था। आंबेडकरवादी चुप क्यों हैं?
BJP सिर्फ़ इसीलिए अजेय नहीं है क्योंकि उसके पास बहुत अच्छी रणनीति है। BJP केवल इसीलिए अजेय नहीं है क्योंकि उसके पास नरेंद्र मोदी जैसा जननेता है। BJP केवल इसीलिए अजेय नहीं है क्योंकि वो हिन्दू हित व विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित करती है। असल में एक और कारण है जो इन सबसे बड़ा…
नृसिंहरूपस्तदलं भयानकम्। प्रतप्तचामीकर (तपते हुए सोने के समान चमकते) चण्डलोचनम् (अत्यन्त भयानक नेत्रों वाले) स्फुरत्-सटा-केशर (फड़कते हुए अयाल एवं केशों वाले) जृम्भिताननम् (चौड़ा खुला हुआ मुख वाले) नृसिंह रूप एक साथ उच्च कोटि की मानवीय चेतना और प्रचंड पाशविक शक्ति का प्रतीक है।…
"जब देश का सवाल आए तो देश पहले, उसके बाद राज्य, उसके बाद पार्टी, फिर परिवार।" कारण जो भी हो, I.N.D.I. गठबंधन के समर्थकों को सुप्रिया सुले का ये बयान काटने दौड़ेगा। 2019 में शरद पवार को 'चाणक्य' बताने वाले आज उनके पूरे परिवार को गाली देंगे। फिर ज़ख़्म!
गिरी हुई कॉन्ग्रेस से ज़्यादा सही तरीके से असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार की आलोचना की है। पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच को लेकर निशाना साधा, डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा सीजफायर की घोषणा पर प्रहार किया, राफेल के सोर्स कोड न मिलने को लेकर सवाल दागा और पर्याप्त सबमरीन न होने पर भी आशंका जताई।…
मुझे सचमुच मनेर के पंचायत सचिव की सुरक्षा की चिंता हो रही है @NitishKumar
आपने वीरेंद्र यादव और पंचायत सचिव की बातचीत का ऑडियो सुना? बहुत मज़ा आया? अब थोड़ी गंभीर बातें! मनेर के जिस पंचायत सचिव को वीरेंद्र यादव ने जूते से मारने की धमकी देते हुए रे-तू किया है, वो दलित समाज से है। पंचायत सचिव संदीप भारती ने SC/ST केस में मामला दर्ज करने के लिए थाने में…
यही है आपके पार्टी का दलित प्रेम @laluprasadrjd जी? थोड़ा भी शर्म बचा है तो हराजमज़ादे जैसे शब्द से राज्य सभा सांसद को सूचित करने वाले विधायक वीरेन्द्र यादव को बर्खास्त कीजिए @yadavtejashwi जी
आपने वीरेंद्र यादव और पंचायत सचिव की बातचीत का ऑडियो सुना? बहुत मज़ा आया? अब थोड़ी गंभीर बातें! मनेर के जिस पंचायत सचिव को वीरेंद्र यादव ने जूते से मारने की धमकी देते हुए रे-तू किया है, वो दलित समाज से है। पंचायत सचिव संदीप भारती ने SC/ST केस में मामला दर्ज करने के लिए थाने में…
भारत के संसदीय इतिहास में अमित शाह जैसा वक्ता आजतक नहीं हुआ, कोई है तो बताइए। इतना गिरा हुआ विपक्ष आजतक कभी न रहा, इसके बावजूद @AmitShah जिस तरह से हर कुतर्क पर प्रहार करते हैं, वो अभूतपूर्व है। तथ्य, तर्क, तंज़ और ताप - चारों का बेजोड़ मिश्रण होता है।
ऐसे लोग इंसान तो हैं ही नहीं, जानवरों से भी बदतर हैं! Thar से टकरा कर बेचारा बुजुर्ग स्कूटी से गिर गया, Thar वाला रिवर्स करके दोबारा आया और बुजुर्ग को कुचल डाला। इतना ही नहीं, रुआब दिखाते हुए सबके सामने धमकी भी दी। फिर चलता बना आराम से। पुलिस सो रही है।
आपने वीरेंद्र यादव और पंचायत सचिव की बातचीत का ऑडियो सुना? बहुत मज़ा आया? अब थोड़ी गंभीर बातें! मनेर के जिस पंचायत सचिव को वीरेंद्र यादव ने जूते से मारने की धमकी देते हुए रे-तू किया है, वो दलित समाज से है। पंचायत सचिव संदीप भारती ने SC/ST केस में मामला दर्ज करने के लिए थाने में…
"कृतघ्न है मैथिल समाज" - जानिए @JhaAjitk सर क्यों कह रहे हैं ऐसा...
प्रिय लक्ष्मण जी, बाबा साहब को मैंने भी पढ़ा है। पानी को लेकर उनके साथ एक ही बार हिंसा हुई थी। वर्ष 1934 दौलताबाद क़िला निज़ाम शासन महीना रमजान का। अपराधी मुसलमान थे; और मुगल? वे हरामखोर थे। संदर्भ: डॉ आंबेडकर की आत्मकथा Waiting for a Visa, रचना संकलन वॉल्यूम 12, पेज 683-685
NCERT के सिलेबस से मुग़लों को हटाया जा रहा है। अकबर बुरा था या औरंगज़ेब - इस पर डिबेट कराई जाएगी। हम भी चाहते हैं कि उसी सिलेबस में ये भी पढ़ाया जाए कि पानी पीने से किसने रोका, सड़क पर चलने से किसने रोका? youtu.be/vIkpk7IFpSY?si…
RJD वाले विपक्ष में हैं तो उतनी गुंडई है, सत्ता में आएँगे तो इनके विधायक DM-SP से जूते साफ़ करवाएँगे! बिहार की 'पंचायत' वेब सीरीज देखिए। भाई वीरेंद्र को लगता है कि वो 4 बार विधायक बन गया तो पूरा हिंदुस्तान उसे जानता है। पंचायत सचिव ने रगड़ दिया...
पहलगाम में आतंकी हमले को अंजाम देने वाला आतंकी सुलेमान मौत की नींद सुला दिया गया है। वो पाकिस्तानी सेना में भी शामिल रहा था। सबसे बड़ी बात - इस एनकाउंटर को 'ऑपरेशन महादेव' नाम दिया गया। 3 आतंकी माए गिराए गए हैं। सावन का महीना चल रहा है। भारतीय सेना कतई सांप्रदायिक हो रखी है। हाल…
जातिवाद की कक्षा? हिन्दुओं को विभाजित करने की कक्षा? सनातन परंपराओं के प्रति बच्चों में हीन भावना भरने की कक्षा? ये PDA पाठशाला क्या है और किस शैक्षणिक बोर्ड द्वारा इसे मान्यता दी गई है? क्या अब देश में जातियों के नाम पर शैक्षणिक संस्थान खुलेंगे, अगर ऐसा है तो इसपर तुरंत रोक…
बच्चे-बच्चे ने पुकारा ‘पीडीए पाठशाला’ हम सबके ‘उज्ज्वल भविष्य’ का सहारा!