Gaurav Dwivedi
@gauravkrdwivedi
Journalist। Working with @NDTV_Rajasthan Ex: India Today Group, Dainik Bhaskar
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा था कि आप मिस्र के बिना मध्य- पूर्व में युद्ध नहीं कर सकते और सीरिया के बिना शांति नहीं स्थापित कर सकते. मिडिल- ईस्ट एक और जंग के मुहाने पर है. सीरिया फिर जल रहा है, अशद सरकार को उखाड़ फेंकने के 7 महीने के भीतर ही दमिश्क में फिर…
एक मुलाकात पर कहानियां गढ़ दी जाती हैं, फिर उसी कहानी को कुछ दिन ठंडा किया जाता है. कुछ दिन बाद उसी किरदार की एक नई कहानी गढ़ते हुए नई पटकथा लिख दी जाती है. ये ठीक वैसे है, जैसे हर रविवार को पंचतंत्र की कहानियां आती थी.
यह तस्वीर ट्रंप, जिनपिंग जैसे लीडर्स को परेशान कर देगी!!! थाइलैंड और कंबोडिया के बीच बिना शर्त युद्धविराम हो गया है और वो भी अमेरिका या चीन की मध्यस्ता के चलते नहीं, बल्कि इसके सूत्रधार हैं- मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम. इब्राहिम के दफ़्तर में थाइलैंड के कार्यकारी…

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्ववर्ती UPA सरकार को घेरा. उन्होंने विदेश सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी की किताब का हवाला देते हुए कहा- "एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान तत्कालीन विदेश मंत्री प्रणब दा ने पूछा, 'What should be done?' तो विदेश सचिव शिवशंकर मेननजी ने सुझाव दिया कि भारत…
रूस- यूक्रेन वॉर के बीच Black Sea पर नाटो की गतिविधि बढ़ गई है. इस क्षेत्र में समुद्री गश्ती और परिवहन उड़ानें सक्रिय हैं- 🇺🇸 अमेरिकी नौसेना P‑8A पोसीडॉन AE67A7 🇺🇸 USAF RQ‑4B ग्लोबल हॉक FORTE10 🇹🇷 तुर्की नौसेना ATR 72‑600 MPA | MARTI27 🇷🇴 रोमानियाई वायु सेना C‑27J स्पार्टन |…

🚨🚨🚨 Exclusive: Operation Mahadev कुछ अपुष्ट रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि पहलगाम हमले से जुड़ा एक सैटेलाइट फोन 2 दिन पहले फिर से सक्रिय हो गया, जिसके बाद श्रीनगर के दाचीगाम जंगल में सुरक्षा अभियान चलाया गया. #operationmahadev


झालावाड़ स्कूल हादसे पर आप बहस करते रहिए, जर्जर हो चुकी व्यवस्था की एक के बाद एक कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. जैसलमेर के पूनमनगर गांव में स्कूल गेट का पिलर गिर गया है. इस मामले में एक छात्र की मौत हो गई है. हादसे में एक शिक्षक के दोनों पैर टूट गए हैं. स्कूल का गेट 3 साल पहले…

🚨🚨🚨Operation Mahadev: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना का सबसे बड़ा ऑपरेशन सेना की चिनार कॉर्प्स जम्मू कश्मीर के लिडवास में आतंक विरोधी ऑपरेशन चला रही है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घेराबंदी कर ली है. कई रिपोर्ट्स में 2 से 3 आतंकियों को मार गिराए जाने की भी खबर है.…
भारतीय सेना की चिनार कोर ने लिडवास (जम्मू-कश्मीर) में ऑपरेशन महादेव शुरू किया. Chinar Corps of the Indian Army launches anti-terror Operation Mahadev in the general area of Lidwas in Jammu & Kashmir. #operationmahadev #JammuAndKashmir
#OperationMahadev Three terrorist have been neutralised in an intense firefight. Operation Continues.

भारतीय सेना की चिनार कोर ने लिडवास (जम्मू-कश्मीर) में ऑपरेशन महादेव शुरू किया. Chinar Corps of the Indian Army launches anti-terror Operation Mahadev in the general area of Lidwas in Jammu & Kashmir. #operationmahadev #JammuAndKashmir

साल 1914 में आज ही के दिन 28 जुलाई को पहले विश्व युद्ध की घोषणा हुई थी. जब दुनिया ने 2 करोड़ नागरिक और सैनिकों की मौत देखी. जून के महीने में ऑस्ट्रिया के राजकुमार आर्कड्यूक फर्डिनेंड की हत्या हो गई थी. इसके बाद ऑस्ट्रिया-हंगरी ने सर्बिया के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया. सर्बिया…

पी चिदंबरम का बयान- पिछले कुछ हफ्तों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने क्या किया? क्या उन्होंने आंतकियों की पहचान कर ली है? वे कहां से आएं थे? क्या पता वो देश के अंदर तैयार किए गए आतंकवादी हों? आपने क्यों यह मान लिया वो पाकिस्तान से आए थे? इसका कोई सबूत नहीं है. वे (सरकार)…
जब कांग्रेस को कोई मुद्दा मिलता है तो उनका नेता आकर 'सेल्फ गोल' कर जाता है और बीजेपी 'पेनल्टी शूटआउट' में बढ़त बना लेती है.
जब कांग्रेस को कोई मुद्दा मिलता है तो उनका नेता आकर 'सेल्फ गोल' कर जाता है और बीजेपी 'पेनल्टी शूटआउट' में बढ़त बना लेती है.

Cambodian Grad MLRS system, fires a new barrage of rockets into Thai positions..🇰🇭🇹🇭
जयपुर में भांकरोटा के पास हादसा. ट्रक में आग लगी. #Rajasthan #Jaipur