Vasudev Devnani
@VasudevDevnani
Speaker, Legislative Assembly, Rajasthan
"युगपुरुष से भेंट" यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री @narendramodi जी से आज संसद भवन, नई दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की। उन्हें भगवान झूलेलाल जी का चित्र भेंट कर लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित करने पर आत्मीय शुभकामनाएं प्रेषित की। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने…


नगर निगम, अजमेर द्वारा लोहागल रोड़ स्थित पुष्कर गौशाला में आयोजित वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वृक्षारोपण किया। प्रकृति एवं पर्यावरण का संरक्षण हमारा नैतिक उत्तरदायित्व है। राजस्थान प्रदेश को हरियाली से परिपूर्ण समृद्ध प्रदेश बनाने की दिशा में समस्त जागरूक…




माननीय राज्यसभा सांसद श्री मदन राठौड़ जी को संसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। @madanrrathore

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में हुई, दर्दनाक घटना पर गहरा दु:ख प्रकट किया। श्री देवनानी ने दिवंगत बच्चों के परिजनों के प्रति, गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
अपने अदम्य साहस और पराक्रम से कारगिल में तिरंगे की आन-बान-शान रखने वाले वीर सैनिकों को "कारगिल विजय दिवस" पर कोटि-कोटि नमन। #KargilVijayDiwas
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उदयपुर द्वारा आयोजित "प्रतिभा सम्मान समारोह" में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री अश्विनी कुमार जी भी उपस्थित रहे। युवा शक्ति ही मजबूत राष्ट्र के निर्माण का…




भारत ने अपनी रक्षा क्षमताओं में बढ़ोतरी करते हुए आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित नेशनल ओपन एरिया रेंज (NOAR) से UAV Launched Precision Guided Missile का सफल परीक्षण किया है। इस सफलता के लिए @DRDO_India और उसके सहयोगी संस्थानों को बधाई। यह परीक्षण आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मील का…

"सस्ती पड़ी न सूर सूं, खग साटै खिल्लीह, अमरै बाही आगरै, पतशाही हिल्लीह।।" वीरता और स्वाभिमान के प्रतीक, नागौर नरेश "अमर सिंह राठौड़" जी के बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन।

झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ हादसा बेहद पीड़ादायक है। इस दु:खद दुर्घटना में दिवंगत हुए बच्चों को विनम्र श्रद्धांजलि। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ…
नगर निगम, उदयपुर के टाउनहॉल परिसर में आचार्य पुलक सागर चातुर्मास समिति - 2025 द्वारा आयोजित “ज्ञान-गंगा महोत्सव” के अंतर्गत श्रद्धेय आचार्य श्री पुलक सागर जी महाराज की 27 दिवसीय प्रवचन श्रृंखला में सहभागिता का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पूज्य गुरुदेव के प्रेरणादायी विचारों से धर्म,…




कारगिल विजय दिवस (26 जुलाई) के अवसर पर राजस्थान विधानसभा में वीरांगना सम्मान समारोह एवं कारगिल शौर्य वाटिका का उद्घाटन। #RajAssemblySpeaker #jaipur #कारगिल_विजय_दिवस #KargilVijayDiwas #भारतीय_सेना #indianarmy #वृक्षारोपण #हरियालो_राजस्थान
आज जयपुर, विधानसभा में माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री @VasudevDevnani जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित "वीरांगना सम्मान समारोह" एवं कारगिल शौर्य वाटिका के उदघाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। भारत माता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित…
कारगिल के शूरवीरों को समर्पित-शौर्य वाटिका कारगिल विजय दिवस (26 जुलाई) की 26वीं वर्षगांठ के गौरवमयी अवसर पर राजस्थान विधानसभा में कारगिल शौर्य वाटिका का उद्घाटन एवं एक पेड़ मां के नाम संकल्प के तहत वाटिका में सिंदूर का पौधा लगाया गया। वीरांगना सम्मान समारोह में कारगिल युद्ध के…
कारगिल विजय के अमर शहीदों के अद्भुत पराक्रम को समर्पित है 'कारगिल शौर्य वाटिका' कारगिल विजय दिवस (26 जुलाई) की 26वीं वर्षगांठ के गौरवमयी अवसर पर राजस्थान विधानसभा में कारगिल शौर्य वाटिका का उद्घाटन किया गया, वाटिका में सिंदूर का पौधा लगाकर शौर्य वाटिका में पौधारोपण का शुभारंभ…




"हरियाली अमावस्या" की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान भोलेनाथ जी एवं माता पार्वती जी की कृपा सभी पर बनी रहे, सभी की मंगलकामनाएं पूर्ण हो, यही प्रार्थना है।

एक अखिल भारतीय बैठक नागपुर में चल रही थी, विविध क्षेत्र के संगठनों को थोड़ा इतिहास बताकर अपने अपने संगठन के निश्चित कुछ अचीवमेंट बताने को कहा गया। विश्व हिंदू परिषद से गिरिराज किशोर जी ने विश्व हिंदू परिषद के कुछ विषय बताया, उनके बाद मुरलीधर राव उस समय सवदेशी जागरण मंच के कार्य…
शिवं शांतं जगन्नाथं लोकानुग्रहकारकम् शिवमेकपदं नित्यं शिकाराय नमो नमः ।। भगवान भोलेनाथ के प्रिय श्रावण माह में सिविल लाइंस आवास पर शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कार्यक्रम। #RajAssemblySpeaker #Jaipur #HarHarMahadev
निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री श्रीचंद कृपलानी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम जी आपको आरोग्यपूर्ण जीवन और दीर्घायु प्रदान करें। @shrichand_bjp

महान क्रांतिकारी, वीरता, राष्ट्रभक्ति व बलिदान के प्रतीक, मां भारती के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीद "चंद्रशेखर आजाद" जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।

"राष्ट्रीय प्रसारण दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं। वर्ष 1927 में आज के ही दिन इंडियन प्रसारण कंपनी ने मुंबई स्टेशन से रेडियो प्रसारण शुरू किया था। #NationalBroadcastingDay
