ABVP
@ABVPVoice
Official handle of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) — The World’s Largest Student Organisation
Thread: How an innocent student was harassed, vilified, and ultimately pushed to death. A story of institutional failure, political bullying, and character assassination. #JusticeForSomyashri (1/10)

अभाविप ब्रज प्रांत के फिरोजाबाद जिला द्वारा “उभरता भारत,नई आशाएं" विषय पर एक संगोष्ठी व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख श्री अश्वनी ठाकुर उपस्थित रहे।




दिल्ली प्रांत में अभाविप राजधानी महाविद्यालय इकाई द्वारा कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर “कारगिल के अमर वीर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लेफ़्टिनेंट कोलोनेल (से०नि०) आरके राव व अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल की विशेष उपस्थिति रही।




हिमाचल प्रांत में अभाविप धर्मशाला महाविद्यालय इकाई ने कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर भव्य “तिरंगा यात्रा” का आयोजन किया, जिसमें राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।




"तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहें।" भारतीय सेना के अद्वितीय साहस और शौर्य के प्रतीक कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मां भारती की आन, बान और शान के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले मां भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि। देश आपके बलिदान का…

अभाविप मेरठ प्रांत “सेवार्थ विद्यार्थी ” के माध्यम से विभिन्न जिलों में श्रावण माह में शिव भक्तों को निःशुल्क चिकित्सा, फल व शीतल पेय का वितरण कर सेवा कार्य किया गया।




ABVP congratulates Divya Deshmukh on her historic achievement of advancing to the finals of the FIDE Women’s World Cup 2025. As the first Bharatiya woman to reach the final, she has created a moment of immense pride for the entire nation. Her dedication, discipline, and…

झालावाड़ जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिप्लोदी, मनोहरथाना में विद्यालय भवन का गिरना कई विद्यार्थियों का देहांत और दर्जनों का घायल होना, प्रशासन और विभाग की घोर लापरवाही का परिणाम है। परिषद इस घटना में जिम्मेदार लोगों पर तुरंत कार्यवाही की मांग करती है। अभाविप की…
जयपुर प्रांत के सुजानगढ़ जिले की अभाविप बीदासर नगर इकाई द्वारा "रानी लक्ष्मी बाई प्रतिभा सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम" का आयोजन किया गया, जिसमें 300 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।




सेवा में ही सार है, सेवा में ही संस्कार है। गोरक्ष प्रांत में बस्ती जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा पावन श्रावण माह में कांवड़ यात्रियों के लिए तीन दिवसीय निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन कर कांवड़ियों का स्वास्थ्य संबंधी उपचार किया गया।




रेपिस्ट NSUI के विरुद्ध ABVP-led JNUSU ने किया ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन। उड़ीसा NSUI अध्यक्ष द्वारा 19 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म के विरोध में अभाविप जेएनयू के कार्यकर्ताओं ने छात्रसंघ संयुक्त सचिव वैभव मीणा के नेतृत्व में जेएनयू में रेपिस्ट NSUI का पुतला दहन किया।



अभाविप गोरखपुर महानगर की "छात्र उद्घोष" संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महामंत्री @DrVirendraSS उपस्थित रहे। साथ ही गोरखपुर महानगर की इकाई घोषणा संपन्न हुई।




काशी प्रांत में वाराणसी महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा अभाविप के पूर्व अखिल भारतीय संगठन मंत्री पूज्य मदन दास देवी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया।


दक्षिण बिहार प्रान्त में अभाविप मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर इकाई द्वारा प्राध्यापक यशवंतराव केलकर जन्म शताब्दी वर्ष के निमित्त 'प्राध्यापक यशवंत राव केलकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता' का आयोजन में हजारों की संख्या में छात्रों ने प्रतिभाग लिया था, जिसका पुरस्कार वितरण समारोह…



