चयन 🇮🇳
@Tweet2Chayan
Politics aficionado 🗳️ | News junkie 📰 | Advocate for informed discussions 🗣️ | Exploring the world one headline at a time | Lets stay informed and engaged!
😂 BJP की CM साहिबा कह रही हैं कि दिल्ली में 3 सदियों से कोई काम नहीं हुआ! मतलब औरंगज़ेब के मरने के बाद कुछ भी नहीं हुआ — 👉 न अंग्रेज़, न नेहरू से लेकर मोदी तक कोई काम नहीं! यहाँ तक कि प्रवेश वर्मा जी के पिताजी का कार्यकाल भी शून्य घोषित कर दिया गया!
धर्मनगरी हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की हृदयविदारक घटना से मन व्यथित है। जिन श्रद्धालुओं ने अपने प्रियजनों को खोया, ईश्वर उन्हें शक्ति दें और दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। धार्मिक स्थलों पर ऐसी भयावह घटनाएँ व्यवस्थाओं की लापरवाही को उजागर करती हैं। ये सिर्फ़…
#BreakingNews | हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 लोगों की मौत #Haridwar #MansaDeviTemple #Stampede @AmitKPalit
पंजाब में @BhagwantMann सरकार ने 800+ आम आदमी क्लिनिक बना दिए हैं और जल्द ही 600-700 और तैयार होंगे। हर क्लिनिक में मुफ्त जांच व दवाइयां मिलती हैं। साथ ही धूरी, संगरूर, मलेरकोटला जैसे बड़े अस्पताल भी अपग्रेड हो रहे हैं। यह है @AamAadmiParty का सेहत वाला पंजाब मॉडल! 💪🩺
पटपड़गंज की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ रही है सड़कों पर सीवर का गंदा पानी, हर तरफ जलभराव! BJP के विधायक जी की प्राथमिकता: जनता नहीं, इंस्टाग्राम रील्स हैं।
बीजेपी सरकार दिल्ली में "स्वच्छता" के नाम पर बना रही है एक और कूड़े का पहाड़ ‼️ ➡️ मजलिस पार्क, में सड़कों पर फिंकवा रही है सड़कों की Silt, मलबा और कूड़ा ➡️ स्थानीय लोग परेशान, अफसरों का जवाब "यहीं डलेगा कूड़ा!" @AnkushNarang_
बीजेपी सरकार का बुलडोजर अब गरीबों के आशियाने के बाद आस्था पर चला है। आज़ादी से पहले बने स्वामी हैदरदास मंदिर को ग़ैरक़ानूनी बताना सिर्फ़ एक बहाना है — असली मंशा जनता की आस्था को कुचलने की है। AAP हर कीमत पर इस प्राचीन मंदिर की रक्षा करेगी।
बीजेपी सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद Live TV पर Computer Lab को लेकर झूठ बोलते पकड़े गए हैं‼️ बीजेपी सरकार और शिक्षा मंत्री में थोड़ी भी शर्म बची है तो वो अपने झूठ के लिए दिल्लीवालों से माफ़ी मांगे। @ashishsood_bjp @msisodia @AtishiAAP @Saurabh_MLAgk @anuragdhanda
Congratulations to AAP Leader @AtishiAAP on being appointed as the Prabhari for Goa! Wishing her the very best as she takes on this important responsibility to strengthen the party in the state. @AamAadmiParty

बीजेपी के राज में Delhi-NCR बन गया अपराधियों का अड्डा‼️ गैंगस्टरों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता कहा दिल्ली में जनता का भरोसा गिर रहा है। पुलिस और एजेंसियों का लापरवाह रवैया बना रहा है अपराधियों को बेखौफ!

गुजरात पंचायत चुनाव पर केजरीवाल जी का बड़ा एलान 🔥 AAP अब पंचायत और नगर पालिका चुनावों में युवाओं और ग़रीबों को देगी टिकट! अब राजनीति बनेगी आम लोगों की आवाज़, न कि सिर्फ अमीरों और रसूखदारों की।
पंजाब का गौरव 💯 लुधियाना की Punjab Agricultural University को दुनिया की टॉप 100 कृषि यूनिवर्सिटी में जगह मिली है! 🇮🇳 यह देश का एकमात्र संस्थान है जो इस सूची में शामिल हुआ है। पंजाब फिर साबित कर रहा है – खेती और ज्ञान दोनों में अग्रणी!
पंजाब के लिए बेहद गर्व की बात है कि लुधियाना की पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (PAU) को दुनिया की टॉप 100 एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज़ में शामिल किया गया है, और यह एकमात्र भारतीय संस्था है जिसे यह स्थान मिला है। PAU पंजाब सरकार का गौरव है। हाल ही में मुझे वहां जाने का अवसर मिला और…
गुजरात में इन दोनों पार्टियों की मिलीजुली लूट की दुकान चल रही है। मनरेगा का पैसा हो या स्कूल-अस्पताल की फंडिंग, जनता की ज़मीन-जंगल-रास्ते - सब कुछ इनकी जेब में जा रहा है। अब तक कोई सच्चा विपक्ष नहीं था, लेकिन अब आम आदमी पार्टी मैदान में है।
गुजरात की सड़कों पर गड्ढे हैं, ब्रिज गिर रहे हैं, और हर गली में नकली शराब बिक रही है। ये विकास नहीं, विनाश है। अब समय आ गया है - जनता को खुद अपनी लड़ाई लड़नी होगी। जनता को खड़ा होना पड़ेगा।
चैतर वसावा बब्बर शेर है - उसे जेल में डालकर डराया नहीं जा सकता। जब-जब तुम हमारे नेताओं को जेल भेजोगे, जनता उतनी ही मज़बूती से हमारे साथ खड़ी होगी।
गुजरात में BJP के भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई तो AAP MLA चैतर वसावा जी को गिरफ़्तार कर लिया गया। विरोध में अब जनता सड़कों पर है, ये लड़ाई अब रुकने वाली नहीं।
चैतर वसावा ने उनके भ्रष्टाचार की पोल क्या खोली - डर के मारे उन्हें जेल भेज दिया। लेकिन अब जनता चुप नहीं बैठेगी। देडियापाड़ा की जनसभा में आज हज़ारों लोग, तेज़ बारिश में भी डटे रहे। ये साफ़ संकेत है - ये लड़ाई अब रुकेगी नहीं, अब पूरा आदिवासी समाज जाग गया है।
जेल के ताले टूटेंगे चैतर वसावा छूटेंगे भारी बारिश और खेती का समय होने के बावजूद भारी संख्या में गुजरात के लोग AAP विधायक चैतर वसावा के समर्थन में पहुंचे।
इन्होंने सालों से आदिवासी समाज का शोषण किया है। 3 साल पहले आदिवासी समाज ने चैतर वसावा को विधानसभा में भेजा, चैतर वसावा ने देखा - आदिवासियों के हक का पैसा इनकी जेब में जा रहा है। और जब उन्होंने विरोध किया, तो उन्हें ही टारगेट किया गया।
गुजरात में आदिवासी समाज के बच्चों के स्कूल, अस्पताल और सड़कों का पैसा लूटकर कुछ लोग अपने लिए महल खड़े कर रहे हैं। लेकिन जब चैतर वसावा ने इस लूट के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई… जब उन्होंने मनरेगा घोटाले की पोल खोली - तो उन्हें जेल में डाल दिया गया।
केजरीवाल सरकार के काम रोकने का पूर्व मुख्य सचिव नरेश कुमार को मिल रहा इनाम‼️ 👉पूर्व CS नरेश कुमार को रिटायर हुए लगभग 1 साल हो गया लेकिन अभी भी वह सरकारी बंगले में रह रहे हैं 👉क्या उन्हें केजरीवाल सरकार के दौरान तमाम जनहितकारी योजनाओं को रोकने का इनाम दे रही है BJP?