Arvind Kejriwal
@ArvindKejriwal
सब इंसान बराबर हैं, चाहे वो किसी धर्म या जाति के हों। हमें ऐसा भारत बनाना है जहाँ सभी धर्म और जाति के लोगों में भाईचारा और मोहब्बत हो, न कि नफ़रत और बैर हो।
Very happy birthday. May God bless you with happiness, health, and success.
Dear @ArvindKejriwal Sir, Today is my birthday, and as a proud supporter, Looking for your blessings. We stand unwaveringly by your side, fueled by the shared vision of making India No. 1, a dream ignited on 2nd Oct 2012. Your leadership continues to inspire us all. KEEP…
धर्मनगरी हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की हृदयविदारक घटना से मन व्यथित है। जिन श्रद्धालुओं ने अपने प्रियजनों को खोया, ईश्वर उन्हें शक्ति दें और दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। धार्मिक स्थलों पर ऐसी भयावह घटनाएँ व्यवस्थाओं की लापरवाही को उजागर करती हैं। ये सिर्फ़…
#BreakingNews | हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 लोगों की मौत #Haridwar #MansaDeviTemple #Stampede @AmitKPalit
पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक और “मिसाइल मैन” डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। उनका जीवन, उनके विचार और उनका सादापन आज भी करोड़ों युवाओं को प्रेरणा देता है। भारत उन्हें सदैव श्रद्धा और गर्व के साथ याद करता रहेगा।

देश की आंतरिक सुरक्षा में सतत समर्पित @crpfindia के सभी वीर जवानों को CRPF के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका साहस, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति समर्पण हर भारतीय के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है। जय हिन्द। 🇮🇳

हरियाली तीज की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। यह पर्व प्रकृति, प्रेम और समर्पण का प्रतीक है। झूले, गीत और मेंहदी की ख़ुशबू से भरा हर पल मंगलमय हो। प्रकृति की इस हरियाली में आपके जीवन में भी खुशहाली छाई रहे।
भगवत्पाद आदिशङ्कराचार्य जी महाराज द्वारा स्थापित उत्तराम्नाय ज्योतिर्मठ के 55वें आचार्य 'परमाराध्य' परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती '१००८' जी का वर्धन्ति महामहोत्सव के इस अवसर पर उनके चरणों में…

कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सेना के उन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनका साहस, बलिदान और देशभक्ति हम सबके लिए प्रेरणा है। जय हिंद 🇮🇳
गुजरात में इन दोनों पार्टियों की मिलीजुली लूट की दुकान चल रही है। मनरेगा का पैसा हो या स्कूल-अस्पताल की फंडिंग, जनता की ज़मीन-जंगल-रास्ते - सब कुछ इनकी जेब में जा रहा है। अब तक कोई सच्चा विपक्ष नहीं था, लेकिन अब आम आदमी पार्टी मैदान में है।
गुजरात की सड़कों पर गड्ढे हैं, ब्रिज गिर रहे हैं, और हर गली में नकली शराब बिक रही है। ये विकास नहीं, विनाश है। अब समय आ गया है - जनता को खुद अपनी लड़ाई लड़नी होगी। जनता को खड़ा होना पड़ेगा।
चैतर वसावा बब्बर शेर है - उसे जेल में डालकर डराया नहीं जा सकता। जब-जब तुम हमारे नेताओं को जेल भेजोगे, जनता उतनी ही मज़बूती से हमारे साथ खड़ी होगी।
गुजरात में आदिवासी समाज के बच्चों के स्कूल, अस्पताल और सड़कों का पैसा लूटकर कुछ लोग अपने लिए महल खड़े कर रहे हैं। लेकिन जब चैतर वसावा ने इस लूट के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई… जब उन्होंने मनरेगा घोटाले की पोल खोली - तो उन्हें जेल में डाल दिया गया।
इन्होंने सालों से आदिवासी समाज का शोषण किया है। 3 साल पहले आदिवासी समाज ने चैतर वसावा को विधानसभा में भेजा, चैतर वसावा ने देखा - आदिवासियों के हक का पैसा इनकी जेब में जा रहा है। और जब उन्होंने विरोध किया, तो उन्हें ही टारगेट किया गया।
जेल के ताले टूटेंगे चैतर वसावा छूटेंगे भारी बारिश और खेती का समय होने के बावजूद भारी संख्या में गुजरात के लोग AAP विधायक चैतर वसावा के समर्थन में पहुंचे।
गुजरात में BJP के भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई तो AAP MLA चैतर वसावा जी को गिरफ़्तार कर लिया गया। विरोध में अब जनता सड़कों पर है, ये लड़ाई अब रुकने वाली नहीं।
गुजरात का पशुपालक किसान अपना हक़ माँगने सड़क पर उतरता है - बोनस माँगता है, मेहनत की कमाई माँगता है। लेकिन BJP की निर्दयी सरकार ने उन पर लाठी बरसा दी। अशोक चौधरी जी जैसे गरीब किसान भाई की मौत हो गई। ये सरकार अमीरों की सरकार है, गरीबों और किसानों को तो सिर्फ़ लाठियों की मार देती…




पशुपालकों पर जुल्म अब और बर्दाश्त नहीं होगा। अगर सरकार दोबारा लाठी उठाएगी, तो सबसे पहले उसे हम पर चलानी होगी। हम पशुपालक-किसानों के हक़ के लिए आख़िरी साँस तक लड़ेंगे।
1985 में कांग्रेस को गुजरात में बहुमत मिला था, लेकिन 2 साल में अहंकार चढ़ा और किसानों पर गोलियाँ चलवा दीं, वहां 10 किसान मारे गए। उसके बाद कांग्रेस गुजरात में कभी लौट नहीं पाई। अब BJP का भी वही अहंकार है। अशोक चौधरी जी की शहादत से BJP की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
अडानी को ठेका दिलाने के लिए PM विदेश जाते हैं, लेकिन गुजरात का किसान जब बोनस मांगता है तो उस पर लाठियाँ बरसाते हैं। ये गरीबों की नहीं, उद्योगपतियों और अमीरों की सरकार है।