Goa Congress Sevadal
@SevadalGA
Official Twitter Handle Of Goa Congress Sevadal
अगर नरेंद्र मोदी में इंदिरा गांधी जैसी 50% भी हिम्मत है तो सदन में बोल दें कि ट्रंप सीजफायर को लेकर झूठ बोल रहे हैं। : लोकसभा में नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
अगर मोदी जी में 50% भी इंदिरा गांधी जितना दम है, तो संसद में साफ़ कहें - डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं! कह दें कि न उन्होंने ceasefire कराया और न ही हमारे कोई plane गिरे। सेना को अपनी छवि बचाने का ज़रिया मत बनाइए, मोदी जी!
मेरी मां के आंसुओं की बात की गई… तो सुनिए, वो आंसू तब गिरे थे, जब आतंकवादियों ने उनके पति को देश के लिए शहीद कर दिया था। जब वो सिर्फ 44 साल की थीं। आज संसद में श्रीमती @priyankagandhi जी की आवाज़, सिर्फ एक सांसद की नहीं, एक शहीद की पत्नी की बेटी की पीड़ा थी। वो 26 परिवारों का…
इतिहास गवाह है की जब मानसून के मौसम में बारिश से पहले आंधी आ जाए तो बारिश का असर ज़ीरो हो जाता है। @RahulGandhi के तूफानी भाषण के बाद अब क्या ही करेंगे बेचारे मोदी जी? अब बोलने को रह ही क्या गया?
अगर नरेंद्र मोदी में इंदिरा गांधी जैसी 50% भी हिम्मत है तो सदन में बोल दें कि ट्रंप सीजफायर को लेकर झूठ बोल रहे हैं। : लोकसभा में नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
क्या नरेंद्र मोदी में 50% इंदिरा गांधी जी का साहस है?? क्या संसद में ट्रंप को बोल सकते है तू झूठा है ??
PGV : The victim of Pahalgam were Indians BJP : They were Hindus PGV : Indians 🇮🇳🫡 Priyanka Gandhi dismantled the govt 🔥
India’s biggest foreign policy challenge is Pakistan and China coming together Govt of India thought they were fighting Pakistan but when they arrived, they realised they were fighting China @RahulGandhi
LIVE: Debate on Operation Sindoor | Parliament Monsoon Session
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi जी ने गंभीरा पुल हादसे के पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका दर्द साँझा किया वडोदरा में हुए इस दर्दनाक हादसे में 20 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी #Gujarat
" न कोई शोर, न कोई PR, सिर्फ अपनापन। आज लोगों को अखबारों के माध्यम से पता लगा कि जननायक श्री Rahul Gandhi ने पाकिस्तानी गोलाबारी में अपने माँ बाप खोने वाले जम्मूकश्मीर के 22 बच्चों को गोद ले लिया है। राहुल जी उनके ग्रेजुएट होने तक उनकी शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी उठाएंगे।"

देश के 90% लोगों के साथ अन्याय हो रहा है आप सभी को अपनी ताकत समझनी होगी
‘जब निर्दोष इंसानों का निर्मम संहार हो रहा है, भारत का अपने मूल्यों से विमुख हो जाना - हमारे राष्ट्रीय विवेक पर एक कलंक है, हमारे ऐतिहासिक योगदान की उपेक्षा है, और हमारे संवैधानिक मूल्यों के प्रति एक कायरतापूर्ण विश्वासघात भी है।’ ग़ज़ा में हो रही मानव निर्मित त्रासदी पर…
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi जी ने वडोदरा में गंभीरा पुल हादसे में अपने परिजनों को खो चुके पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, उनका दुःख सुना, और भरोसा दिलाया कि, आप अकेले नहीं हैं, हम आपके साथ हैं। ये सिर्फ एक हादसा नहीं था, ये सिस्टम की लापरवाही से हुई 20 से ज्यादा जिंदगियों की…
देश से झूठ कौन बोल रहा है? मोदी मित्र या राजनाथ? मोदी संसद से गायब क्यों हैं? #OperationSindoor
On International Tiger Day, we salute the efforts and reaffirm our commitment to the conservation of our national animal, the Royal Bengal Tiger. It was Indira ji's visionary leadership that led to the launch of Project Tiger in 1973, which went on to become a global example…
सोचिए, अगर आपके अपने माँ-बाप, बच्चे या भाई-बहन के सिर से अचानक छत छीन ली जाए - अगर आपके पूरे परिवार को एक ही पल में बेघर कर दिया जाए, तो आपको कैसा लगेगा? दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले सैकड़ों ग़रीब परिवार आज इसी दर्द से गुजर रहे हैं। जिन छोटे-छोटे घरों में उनकी पूरी ज़िंदगी…
अनुराग गोली मारो ठाकुर, अगर बकवास करने से मंत्री बनना होता तो कबके बन गए होते तुम भारत विरोधी शाहिद अफ़रीदी से चोचें लड़ाओ जब उससे वक़्त मिले तो हिंदुस्तान में गोली मारो के नारे लगवाओ राहुल गांधी की देशभक्ति पर सवाल उठाने से पहले याद रखना उनकी रगों में शहीदों का खून है
सरकार कहती है: हमारा मकसद युद्ध का नहीं था। हम पूछते हैं: क्यों नहीं था? होना चाहिए था! सरकार कहती है: PoK लेना मकसद नहीं था। हम पूछते हैं: क्यों नहीं था? होना चाहिए था! PoK अगर अब नहीं लेंगे… तो कब? ये देश की सुरक्षा का सवाल है, ये भारत की अस्मिता का सवाल है। : लोकसभा में…