Rajesh khora
@Rajeshkhora88
तड़प होनी चाहिए, कामयाबी के लिए ; सोच तो कोई भी लेता है.
इन पेपर चोरो के कारण 3बार RPSC तक पहुँचकर फ़ाइनल लिस्ट में आने से रह गये इनके कारण हमारी ज़िंदगी ख़राब हो गई लेकिन इन पर कोई उचित कार्यवाही ना करके एक महीने में छोड़ दिया जाता है @BhajanlalBjp कार्यवाही उन सभी पेपर चोरो पर करो जो हर भर्ती के पेपर लीक करे है इनको उम्र केद करो


इन दुकानदारों की अक्ल ठिकाने लगाने का सबसे बढ़िया तरीका यही है इनसे प्रसाद ने ले
मंत्री जी ने स्वागत नहीं करवाया है माला पहने 36 साल हो गए है
The company that the High Court declared a thief was made a watchman by SSC, by giving that same thief company a vendor contract. #SSCVendorFailure #SSCMisManagement

राजधानी से मात्र 10-15 km दूर की स्कूलों के यह हाल है अब सोच लो आदिवासी क्षेत्र की स्कूलों के क्या हाल होंगे ।
मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री इस्तीफ़ा दो #शिक्षा_मंत्री_इस्तीफा_दो #नरेश_मीणा_को_रिहा_करो #JhalawarTragedy

जनता भी जब जागती है जब कोई दुर्घटना होती है हमारे गांव में भी सरकारी स्कूल की छत जर्जर हालत में थी श्री @DrSatishPoonia ji को एक बार अवगत कराने पर 5 लाख रुपये छत्ते लिए दे दिये थे शिक्षकों के साथ साथ ग्रामीण लोगो की भी जिम्मेदारी बनती है अपने आस पास के स्कूलों की देखभाल करे ।
श्री @DrSatishPoonia जी आपने हमारी बात सुनी है आपने खोरा मीना के लिए पहले लाइब्रेरी खोली बाद स्कूल की छत के लिए बोला तो आपने एक बार कहने पर पाँच लाख का बजट दिया है अब हम आपके साथ तन मन से है
पूर्व विधायक श्री @IndrajGurjarinc जी को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ ! ईश्वर से आप के स्वस्थ स्वास्थ्य और उत्तम जीवन की कामना करता हूँ !
चुनाव लड़ने का अधिकार केवल अधिकारी वर्ग को ही है क्या ? युवाओ के आगे आने पर उनका समर्थन करना चाहिए ना की उनका विरोध करना । आज की युवा पीढ़ी समझदार है 60 साल सरकारी सेवा लेने वालो को घर बैठा रही है
अपराध करो, जेल जाओ, बेल मिले तब लिखो, सत्यमेव जयते, कैसा जमाना है ? क्या अदालत ने बोला है कि थप्पड़ मारना न्याय संगत था ?
रात नहीं ख्वाब बदलता है, मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है; जज्बा रखो जीतने का क्योकि किस्मत बदले न बदले , पर वक्त जरुर बदलता है @RahulGandhi @NareshMeena__


हाड़ौती के किस किस नेता का सूपड़ा साफ़ हो सकता है इस बार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जनसैलाब

समय रहते कांग्रेस ने ध्यान नहीं दिया तो इस बार फिर से हाड़ौती में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ है

जब जब प्रदेश के बेरोजगार परीक्षा तिथि को लेकर आंदोलन किये है सरकार परीक्षा स्थागित ना करके समय पर परीक्षा ली है परीक्षा के बाद RPSC पर आरोप लगे है फ़र्ज़ीवाडे को लेकर , तो उस बार यही लग रहा है कुछ तो लफड़ा है जब ही सरकार परीक्षा तिथि नहीं बढ़ा रही गई है #RASMAINSPOSTPONE
एक ही समानता है पतंग और ज़िंदगी में, ऊंचाई में हो, तब तक ही वाह-वाह होती है

#jaipur लो फ्लोर बस मामला, बुजर्ग आदमी को मार रहे है प्लीज देखा नहीं जा रहा है 😭 रीट्वीट कीजिये कार्यवाही होनी चाहिए
.@lkantbhardwaj ji अब बोलो अब किसकी सरकार है केवल थोथे बोलने से काम नहीं चलने वाला
काका का राज तो तुम्हारा भी नहीं था , जो राजस्थान को “नाथी का बाड़ा “ बना दिया था 4 साल 11 महीने राजस्थान को डकैतों की तरह लुटते रहे , और बचे एक महीने में जिलों की रेवड़ियाँ बाँट कर सोच रहे थे तुम्हारे पाप ढक जाएँगे अगर तुम्हारी नियत में खोट नहीं था ,तो जिस दिन सरकार में आए थे…