Multan Singh Rathore
@MultanBarmer
#प्रदेश_मंत्री(स्टूडेंट्स हेल्प सोसायटी) #मेरे सभी ट्वीट और रीट्वीट व्यक्तिगत हैं
झालावाड़ के बाद जैसलमेर...कुछ नहीं बदला...इस बार छत नहीं दरवाज़ा गिरा और एक छात्र की मौत हो गई ..!
जैसलमेर के भाजपा विधायक के गांव पूनमनगर में सरकारी स्कूल की गंभीर लापरवाही ने 7 वर्षीय विधार्थी की जान ले ली। तेज हवा से स्कूल गेट का जर्जर पिलर गिर गया, एक शिक्षक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्कूल गेट पिछले काफ़ी समय से क्षतिग्रस्त था, कई बार…
बाड़मेर के महाबार गांव की घटित वारदात बताती है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हो चुके हैं कि अब राह चलते लोगों पर भी फायरिंग की जा रही है। गनीमत रही कि गोलियां गाड़ी पर लगीं, वरना अनहोनी हो सकती थी। यह घटना पुलिस प्रशासन के गिरते इक़बाल व कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।…



📍जैसलमेर डूंगरपुर विधायक श्री गणेश घोघरा जी को राजस्थान आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने के उपलक्ष्य में आज भील समाज जैसलमेर द्वारा आयोजित स्वागत एवं सम्मान समारोह में सहभागिता की। इस अवसर पर भील समाज के प्रबुद्धजनों एवं ऊर्जावान युवा साथियों से आत्मीय संवाद हुआ।…
30 जुलाई 2025 को बाड़मेर जिला समिति के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन, जहां लोकतंत्र की मांग और छात्रों के लिए निष्पक्ष छात्र संघ चुनाव की आवाज गूंजेगी। यह सिर्फ एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक जन-आंदोलन है। अपनी भागीदारी से इस लड़ाई को मजबूत करें, धन्यवाद 🙏🏼 @AzadBarmer #बाड़मेर
प्रदेश में छात्रसंघ चुनावों की बहाली की मांग को लेकर "बाड़मेर छात्र संघर्ष समिति" के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है, आप सभी सादर आमंत्रित हैं। दिनांक : 30 जुलाई, 2025 समय : प्रातः 10.00 बजे स्थान : जिला मुख्यालय बाड़मेर
प्रदेश में छात्रसंघ चुनावों की बहाली की मांग को लेकर प्रदेश सचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी बड़े भाई श्री आजाद सिंह राठौड़ जी "बाड़मेर छात्र संघर्ष समिति" के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है, आप सभी सादर आमंत्रित हैं। दिनांक : 30 जुलाई, 2025…
"बाड़मेर छात्र संघर्ष समिति" 30 जुलाई को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर करेगें धरना प्रदर्शन @AzadBarmer
“30 जुलाई 2025 को बाड़मेर जिला समिति के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन, जहां लोकतंत्र की मांग और छात्रों के लिए निष्पक्ष छात्र संघ चुनाव की आवाज गूंजेगी। यह सिर्फ एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक जन-आंदोलन है। अपनी भागीदारी से इस लड़ाई को मजबूत करें, धन्यवाद 🙏🏼 @AzadBarmer #बाड़मेर
प्रदेश में छात्रसंघ चुनावों की बहाली की मांग को लेकर युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ सहित "बाड़मेर छात्र संघर्ष समिति" 30 जुलाई को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर करेगें धरना प्रदर्शन @AzadBarmer
सभी छात्र संगठनों और और छात्र छात्राओं से आग्रह है कि वे इस जन आंदोलन में सहभागी बने प्रदेश में छात्रसंघ चुनावों की बहाली की मांग को लेकर बाड़मेर छात्र संघर्ष समिति के तत्वांवधान में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है आप सभी सादर आमंत्रित हैं @AzadBarmer
"सच्चा जननेता वही होता है जो मुश्किल वक्त में अपने लोगों के साथ खड़ा नज़र आए। नेता @AzadBarmer ने विपक्ष में रहते हुए भी जिस साहस, संघर्ष और प्रतिबद्धता के साथ प्रशासन और कंपनी पर दबाव बनाया, उसका ही परिणाम है कि आज पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवज़ा प्राप्त हुआ है। #2
"सच्चा जननेता वही होता है जो मुश्किल वक्त में अपने लोगों के साथ खड़ा नज़र आए। नेता @AzadBarmer ने विपक्ष में रहते हुए भी जिस साहस, संघर्ष और प्रतिबद्धता के साथ प्रशासन और कंपनी पर दबाव बनाया, उसका ही परिणाम है कि आज पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवज़ा प्राप्त हुआ है। #2
दुनिया में कहीं भी अन्याय, हर जगह न्याय के लिए खतरा है।
कल तक जिन्हें विपक्ष संवैधानिक संस्थाओं में गिरावट का चेहरा बता रहा था वे अब चहेते हैं। सत्ता में जो हैं उनके लिए आप क्या हैं इस पर बहुत कुछ कहा जा चुका है। #JagdeepDhankhar
बाड़मेर से सिणधरी की ओर जाने वाले मार्ग पर कुड़ला गांव के पास सीवरेज के गंदा पानी के बहाव से सड़क टूट चुकी है व गहरे गड्ढे बन गए हैं। इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों के लिए यह सड़क जानलेवा साबित हो रही है तथा वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन…
"टीवी कहता है - समोसा खाओ तो सावधान, कैंसर हो सकता है! और साथ में दिखाता है विमल खाओ, तो स्टार जैसा चमको !" यानी मिठाई नहीं, तंबाकू खाओ... तभी तो 'स्वस्थ भारत' बनाओ!"
Congratulations @bhoopendrbarmer
प्रिय भूपेंद्र राजबेरा को बाड़मेर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आशा है कि आप संगठन की नीतियों के अनुरूप धरातल पर सक्रिय रहकर छात्र हितों की रक्षा हेतु संघर्षरत रहेंगे और युवाओं की आवाज बुलंद करेंगे।
बाड़मेर के बीदासर गांव में प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के आशियानों पर चलाया गया बुलडोजर सभ्य समाज के माथे पर कलंक है। यदि कार्रवाई आवश्यक भी थी, तो क्या यह प्रशासन का दायित्व नहीं था कि पहले प्रभावित परिवारों के लिए पुनर्वास और वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करता? अगर ये निर्माण अवैध…