Azad Singh Rathore
@AzadBarmer
State Secretary @INCRajasthan | State Coordinator @INCIndia Research Dept. | Writer | Author of two books - @KargilTheBook & @BalochChronicle || शौर्यं तेजो ||
जैसलमेर के भाजपा विधायक के गांव पूनमनगर में सरकारी स्कूल की गंभीर लापरवाही ने 7 वर्षीय विधार्थी की जान ले ली। तेज हवा से स्कूल गेट का जर्जर पिलर गिर गया, एक शिक्षक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्कूल गेट पिछले काफ़ी समय से क्षतिग्रस्त था, कई बार…

📍जैसलमेर डूंगरपुर विधायक श्री गणेश घोघरा जी को राजस्थान आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने के उपलक्ष्य में आज भील समाज जैसलमेर द्वारा आयोजित स्वागत एवं सम्मान समारोह में सहभागिता की। इस अवसर पर भील समाज के प्रबुद्धजनों एवं ऊर्जावान युवा साथियों से आत्मीय संवाद हुआ।…




30 जुलाई 2025 को बाड़मेर जिला समिति के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन, जहां लोकतंत्र की मांग और छात्रों के लिए निष्पक्ष छात्र संघ चुनाव की आवाज गूंजेगी। यह सिर्फ एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक जन-आंदोलन है। अपनी भागीदारी से इस लड़ाई को मजबूत करें, धन्यवाद 🙏🏼 @AzadBarmer #बाड़मेर
ज़रूर, उस से पहले ट्रम्प की विदेश नीति को लेकर टाइम्स ऑफ़ इंडिया में प्रकाशित मेरा यह आलेख आप पढ़ सकते है। @AryaveerSingh45 timesofindia.indiatimes.com/blogs/voices/u…
राजस्थान के सबसे युवा सरपंच और लेखक प्रिय मित्र जीत परमार (ग्राम पंचायत सियाई) को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामना।

“30 जुलाई 2025 को बाड़मेर जिला समिति के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन, जहां लोकतंत्र की मांग और छात्रों के लिए निष्पक्ष छात्र संघ चुनाव की आवाज गूंजेगी। यह सिर्फ एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक जन-आंदोलन है। अपनी भागीदारी से इस लड़ाई को मजबूत करें, धन्यवाद 🙏🏼 @AzadBarmer #बाड़मेर
"बाड़मेर छात्र संघर्ष समिति" 30 जुलाई को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर करेगें धरना प्रदर्शन @AzadBarmer
प्रदेश में छात्रसंघ चुनावों की बहाली की मांग को लेकर प्रदेश सचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी बड़े भाई श्री आजाद सिंह राठौड़ जी "बाड़मेर छात्र संघर्ष समिति" के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है, आप सभी सादर आमंत्रित हैं। दिनांक : 30 जुलाई, 2025…
सभी छात्र संगठनों और और छात्र छात्राओं से आग्रह है कि वे इस जन आंदोलन में सहभागी बने प्रदेश में छात्रसंघ चुनावों की बहाली की मांग को लेकर बाड़मेर छात्र संघर्ष समिति के तत्वांवधान में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है आप सभी सादर आमंत्रित हैं @AzadBarmer
प्रदेश में छात्रसंघ चुनावों की बहाली की मांग को लेकर युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ सहित "बाड़मेर छात्र संघर्ष समिति" 30 जुलाई को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर करेगें धरना प्रदर्शन @AzadBarmer
प्रदेश में छात्रसंघ चुनावों की बहाली की मांग को लेकर "बाड़मेर छात्र संघर्ष समिति" के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है, आप सभी सादर आमंत्रित हैं। दिनांक : 30 जुलाई, 2025 समय : प्रातः 10.00 बजे स्थान : जिला मुख्यालय बाड़मेर

Friends, a true public leader is one who stands with his people in difficult times. The courage, struggle and commitment with which leader @AzadBarmer put pressure on the administration and the company even while being in the opposition, is the result of which today the victim's…
बाड़मेर से सिणधरी की ओर जाने वाले मार्ग पर कुड़ला गांव के पास सीवरेज के गंदा पानी के बहाव से सड़क टूट चुकी है व गहरे गड्ढे बन गए हैं। इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों के लिए यह सड़क जानलेवा साबित हो रही है तथा वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन…
दुनिया में कहीं भी अन्याय, हर जगह न्याय के लिए खतरा है।
कल तक जिन्हें विपक्ष संवैधानिक संस्थाओं में गिरावट का चेहरा बता रहा था वे अब चहेते हैं। सत्ता में जो हैं उनके लिए आप क्या हैं इस पर बहुत कुछ कहा जा चुका है। #JagdeepDhankhar
उदयपुर के वल्लभनगर की एक स्कूल की गिरी छत, गनीमत रही कि आज रविवार का अवकाश के बच्चे अंदर नहीं थे ... इससे साफ जाहिर है कि झालावाड़ की घटना के बाद बयान और एक्शन थे वो सिर्फ हवा हवाई थे स्थिति तो जस की तस है @madandilawar
भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक नमन।

यह तस्वीर सिर्फ अंतिम संस्कार नहीं, सिस्टम की नाकामी की चिता है। झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से बच्ची की मौत और उसके अंतिम संस्कार में लकड़ी तक नसीब नहीं... टायर जलाकर विदा किया गया। ये कैसा रामराज है जहाँ ज़िंदा रहने के हक़ से लेकर मरने की गरिमा तक छीन ली गई?
राजस्थान के सांस्कृतिक एवं लोक आस्था के प्रतीक पर्व हरियाली तीज की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। #HariyaliTeej #हरियाली_तीज

पैलो नाम प्रमेस रो, जिण जग मंडियो जोय। नर मुरख समझै नहीं, हरि करै सो होय।। महान संत, कवि श्रद्धेय ईसरदास जी बारहठ की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।

प्रिय भूपेंद्र राजबेरा को बाड़मेर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आशा है कि आप संगठन की नीतियों के अनुरूप धरातल पर सक्रिय रहकर छात्र हितों की रक्षा हेतु संघर्षरत रहेंगे और युवाओं की आवाज बुलंद करेंगे।
