لیلی مجنوںLaila Majnu
@MASK_khan_
सुनो=एक तुमको ही थोड़ी तलब से देखते हैं हम बाकी हर किसी को बड़े अदब से देखते हैं हम Majnu♡ Mere Alfaz शायरी ग़ज़ल, कविता और नज़्म Hindi English Urdu poetry
वफ़ादार लड़की की निशानी हैं..!! वो तुमसे वक्त मांगेगी, दौलत नहीं..!!
तुम जिसको Dairy Milk, Silk और Kit-Kat खिला रहे हो ना.. वही तुम्हे एक दिन छोले-भटूरे, मटर-पनीर और गाजर का हलवा बनाकर खिलायेगी। 😍🙆
छोटी सी उम्र में इतने सांप और कुत्ते मिले है कि सकल देख कर बता सकता हूं ये काटने आया है या चाटने..!!
करम ये था के भंवर से तो हम उभारे गए, सितम ये हैं कि किनारे पे ला के मारे गए..
वक्त की ठोकरों ने यही सिखाया है,कि ज़रूरत के वक़्त अमीर नहीं, गरीब ही हाथ बढ़ाता है..
अकेले रहने से कभी मत डरना क्योंकि, बाज हमेशा अकेला उड़ता है और कबूतर झुंड में...
….. तुम्हे पढ़ने का ज़रा भी शौक़ नहीं है क्या..?? इतना लिखती हूँ तुम्हें,कभी पढ़ते क्यों नहीं हो..:)
किसी के बुरे वक्त पर ना हसो, ये वक्त सबके चेहरा याद रखता हैं...
गार्क हो गए है,झोपड़े कितनो के बारिश से, ईन महल वालों को बारिश मूसलादार चाहिए..
"नमाज़ फज्र कजा करके कामयाब सुबह की उम्मीद रखना नादानी हैं।"
अरे यार! इतनी रात में लाईट क्युं काटते हो? कम से कम सुकून से सोने तो दो। 😭😭
दुश्मन बनाने के लिए जरूरी नहीं कि किसी से लड़ाई की जाए, जरा से कामयाब हो जाओ वो खैरात में मिल जाएंगे..!!
मैं इस लिए नहीं आता हू जादा ऑनलाइन कि कुछ लोगों को मेरे पोस्ट को देखते हि जलन होने लगती है नाम नहीं लिखूंगा इशारा ही काफी है समझदार लोगों के लिए 🧟♀️🧛♀️👈🏻 😂
दिमाग बदल गया है..!! दोस्त, पहले मोहब्बत का नशा था अब पैसों का नशा है..!!