Shagufta khan
@Digital_khan01
✨حَسْبِيَ اللَّهُ✨
"जहां जिसका दाना पानी लिखा रहता हैं.. समय उसे वहां बुला ही लेता है कोई किसी का दिया नहीं खाता हर व्यक्ति अपने नसीब का खाता हैं।"
"इंसान सबसे "सस्ता" मोहब्बत के नाम पर "बिकता" है, और इंसान को सबसे "महंगी" मोहब्बत ही पड़ती है.!"
मुसलमानों, क्या तुम्हारी आवाज़ कमज़ोर है? या डर गई है? 12वीं के छात्र आरिश खान को उसके स्कूल के बाहर तीन हमलावरों ने बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला। सीसीटीवी फुटेज में साफ़ दिख रहा है कि उसे डंडों से मारा गया। कृपया तुरंत कार्यवाही करें। इंसाफ़ अब मज़हब नहीं देखता।…
ये है याह्या अल-अवदिया (फिलिस्तीनी पत्रकार) अपनी बाइक सिर्फ एक रोटी के बदले बेचने को तैयार!! 😔😔 लिखते हैं : मैं लोगों की भूख पर लिखता था, और आज खुद भूखा हूँ। खाली हाथ घर लौटता हूँ, तो अपने बच्चों की खामोश नज़रें मुझसे सवाल करती हैं। जिस मोबाइल से सच दिखाता था, वो बेच चुका हूँ।…
"सिर्फ़ इंसान होना काफ़ी नहीं है, इंसान के अंदर इंसानियत का होना भी जरूरी हैं।"
उत्तर प्रदेश में यादव और ब्राह्मण वाली घटना याद होगी। जिसमें नेताओं ने अपने अपने पीड़िती परिवार से मिलकर उनके मुआवजे और दूसरे ने बुलडोजर एक्शन की मांग की थी जो कि मंजूर भी हो गई थी। लेकिन कभी तक किसी भी नेता ने आरिश खान मर्डर केस पर कोई बयान नहीं दिया। #JusticeForArishKhan
"कलम चाहे सोने की हो या लकड़ी की मोल तो शब्दों का ही होगा।"
शिकायतें वहीं अच्छी लगती हैं पार्थ , जहां सुनने वाला समझदार हो .....
कभी कलेक्टर का ऑफिस क्यों नही गिरता__? कभी मंत्री जी का ऑफिस क्यों नही गिरता___? गिरना और टूटना सिर्फ स्कूल, हॉस्पिटल, पुल और सड़को को ही क्यो??? संसद गिरने से पहले नयी बन गई फिर स्कूल, सड़क, पुल और हॉस्पिटल के गिरने का इंतजार क्यो ??🤔🤔
कभी गाय के नाम पर लिंचिंग, कभी गोस्त के नाम पर लिंचिंग, कभी नफरत के नाम पर लिंचिंग, कभी दाढ़ी टोपी के नाम पर लिंचिंग, कभी नफ़रत के नाम पर लिंचिंग ये सब कब तक चलेगा? #JusticeForArishKhan
जब एम्बुलेंस ही दरिंदगी और बलात्कार का अड्डा बन जाए, तो समझ लीजिए कि समाज और सरकार की आत्मा कोमा में चली गई है... क्या ऐसे अपराध के लिए मौत की सज़ा नहीं दी जा सकती? लोगों में अब कोई डर नहीं बचा है... ये सिर्फ़ अपराध नहीं, बल्कि इंसानियत की लाश पर नाचती बेशर्मी है !
राजनीति की फसल में इतने नेता पैदा हो गए, कि कृषि प्रधान देश कुसीं प्रधान हो गया।
गाज़ा में भूख से लड़ते लोगो की ये वीडियो मन को झकझोर देती है. आप चाहे तो लिख सकते हो #SaveGazaChildrens
**डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम: मिसाइल मैन और प्रेरणा स्रोत** डॉ. अबुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम, जिन्हें प्यार से "मिसाइल मैन" कहा जाता है, भारत के सबसे प्रिय और प्रेरणादायक व्यक्तित्वों में से एक थे। 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में जन्मे, कलाम ने साधारण पृष्ठभूमि…
आज के समय अगर Tere Naam रिलीज कर दी तो हर थियेटर के सामने एंबुलेंस खड़ी करनी पड़ेगी.!😁
Good morning...🌄 Start your day with a smile and positive thoughts...😊
अगर जमीर जिंदा है तो Repost करके इस मुहिम का हिस्सा बने... आज शाम 3 बजे #JusticeForArishKhan के साथ ट्वीट करे... मुसलामानों की जान इतनी सस्ती हो गई है कि कोई राह चलता उनकी जिंदगी छीन जाता है और बाकी मुसलमान अपने बारी का इंतजार करते है... क्लास 12 के स्टूडेंट आरिश खान पर किया…
"इबादत वो है जिसमें जरूरतों का ज़िक्र ना हो, सिर्फ़ अपने रब कि रहमतों का शुक्र हो।"
मुसलमानों क्या तुम्हारी आवाज़ कमज़ोर है? #JusticeForArishKhan
ईमानदार और स्वाभिमानी लोग ही विद्रोह करते हैं, चतुर लोग चापलूसी और दूसरों के तलवे चाटकर अपना काम निकाल लेते हैं !