MLA Kuldeep Kumar
@KuldeepKumarAAP
East Delhi Loksabha Candidate @AamAadmiParty, MLA Kondli @AapDelhi, Delhi Ex -Leader of Opposition - Municipal Corporation East Delhi, V. President Delhi
आप सभी का आशीर्वाद और समर्थन ही मेरी ताकत है। मुझे कोंडली विधानसभा से पुनः उम्मीदवार घोषित किए जाने पर @ArvindKejriwal जी और '@AamAadmiParty' के शीर्ष नेतृत्व का कोटि-कोटि आभार।

हर सरकारी स्कूल की मरम्मत संभव नहीं क्योंकि वहाँ गरीबो के बच्चे पड़ते है लेकिन हर जिले में भाजपा का फाइव स्टार कार्यालय संभव है ? वैसे भाजपाइयो @msisodia जी ही ऐसा कारनाम कर सकते जो उन्होंने दिल्ली में करके दिखया तुम्हारी नियत नहीं है भाजपाइयो तुम बस हिंदू मुस्लिम कर सकते हो ।

BJP सरकार के मंत्री आशीष सूद के Computer Lab को लेकर बोले गए झूठ को AAP MLA @KuldeepKumarAAP जी ने Govt girls senior secondary school, New Kondli, Mayur Vihar phase 3 की Computer Lab में जाकर किया Expose👇
दिल्ली की विपदा सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद के झूठ का पर्दाफाश‼️ @Saurabh_MLAgk जी ने बताया कि— ♦️ बीजेपी सरकार के मंत्री ने दावा किया कि सभी सरकारी स्कूलों की कंप्यूटर लैब ख़राब हैं। ♦️ लेकिन सच्चाई ये है कि ये झूठ फैलाकर नई खरीद के नाम पर घोटाले की तैयारी है। न्यू कोंडली…
पिछले एक साल के अंदर लगभग 26 हजार सरकारी स्कूल योगी सरकार ने बंद किया है। अब और 27 हजार स्कूलों को बंद कर रहे हैं। लगभग 50 हजार सरकारी स्कूलों को बंद कर गरीब, पिछड़े, दलितों, के बच्चों को अशिक्षित रहने की सुनियोजित साजिश है। : @dilipkpandey
बेशर्म भाजपाई !
सात बच्चे। एक संख्या ही तो है। आज उन बच्चों का अंतिम संस्कार हुआ। उनकी चिताएं अभी ठंडी भी नहीं हुई और शिक्षा मंत्री भरतपुर में स्वागत करवा रहे हैं। शर्म भी अब इनसे शर्मिंदा हो जाए।
राष्ट्रभक्ति, देशप्रेम और कर्तव्यनिष्ठा के प्रतिमान, महान वैज्ञानिक एवं पूर्व राष्ट्रपति, परम श्रद्धेय एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन आपके अमूल्य विचार व आदर्श जीवन सदैव युवाओं को राष्ट्र व समाज के नवनिर्माण के लिए प्रेरित करता रहेगा #DrAPJAbdulKalam

"तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहें।" मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले कारगिल युद्ध के सभी योद्धाओं को कोटि-कोटि नमन! 'कारगिल विजय दिवस' विश्व को सदा ही भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का स्मरण कराता रहेगा! #KargilVijayDiwas2025

आज त्रिलोकपुरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आम आदमी पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। #ArvindKejriwal #AamAadmiParty #AAP #आप_का_विधायक




आया तीज का त्योहार 🌸🌼 आज AAP के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी की धर्मपत्नी @KejriwalSunita जी ने दिल्ली की महिलाओं के साथ हरियाली तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष @Saurabh_MLAgk जी एवं विधायक @KuldeepKumarAAP जी भी उपस्थित रहे। प्रदेश…
भाजपा की डीडीए ने पेपर मार्केट को तलब में तब्दील कर दिया है !
#yehthikkarkedikhao @KuldeepKumarAAP @hdmalhotra @MCD_Delhi @LtGovDelhi @official_dda हमेशा की ही तरह, ये हालत हैं गाज़ीपुर पेपर मार्किट में 4 घंटे की बारिश और पिछले 12 घंटे के सूखे के बाद। आप में से कोई संज्ञान लेगा ? कुछ ध्यान दिया होता तो झुग्गि वालों की जगह व्यापार बढ़ता
AAP MLA चैतर वसावा पर झूठे मुकदमें के विरोध में श्री अरविंद केजरीवाल जी और CM भगवंत मान जी की विशाल जनसभा ✊️ 📌 पीठा ग्राउंड, डेडियापाड़ा, गुजरात
अडानी को ठेका दिलाने के लिए PM विदेश जाते हैं, लेकिन गुजरात का किसान जब बोनस मांगता है तो उस पर लाठियाँ बरसाते हैं। ये गरीबों की नहीं, उद्योगपतियों और अमीरों की सरकार है।
डूबता मयूर विहार फेज 3 पॉकेट ए-3 निगम में सरकार -भाजपा दिल्ली सरकार -भाजपा डीडीए -भाजपा एलजी-भाजपा मुख्यमत्री @gupta_rekha जी ये क्या हुआ 4 इंजन की सरकार फेल हो चुकी है !
केजरीवाल जी ने लाखो रुपये खर्च करके स्कूलों में स्विमिंग पूल बनवाये @gupta_rekha जी ने फ्री में सड़को पर ही जानता के लिए स्विमिंग पूल बनवा दिए ! बधाई हो मुख्यमंत्री जी !
Many congratulations to Chief Minister @gupta_rekha for starting so many swimming pools in Delhi!
श्रावण मास की पवित्र शिवरात्रि पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ! भोलेनाथ की असीम कृपा से आपका जीवन भक्ति, आनंद और समृद्धि से परिपूर्ण हो! ।ॐ नमः शिवाय। ।हर-हर महादेव।

भाजपा की 4 इंजन की सरकार और ये नेशनल हाइवे जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री जी ने किया था सोचो अगर इसकी ये हालत है बाढ़ जैसे हालत है तो बाक़ी दिल्ली तो भगवान भरोसे है ! भाजपा वालो कुछ शर्म करो !
दिल्ली में निशुल्क Water sports 📍 West Vinod Nagar इंजन चार का विशेष आभार
अब खुद मुख्यमंत्री मैडम बिना समाज कल्याण मंत्री की मौजूदगी के अधिकारियों के साथ बैठकें कर रही हैं। तो सवाल उठता है: क्या मुख्यमंत्री को अपने ही मंत्रियों पर भरोसा नहीं है? या वो मंत्री दलित है इसलिए मुख्यमंत्री उनके विभाग की सीधी बैठक ले रही है उनकी शक्ति छीन रही है !
मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में आज दिल्ली सचिवालय में सामाजिक कल्याण तथा अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। @gupta_rekha
.@msisodia जी ने जीवन में शिक्षा द्वारा चरित्र निर्माण की बात कही, जिस पर Grok AI ने सहमति जताते हुए शिक्षा की महत्वता पर ज़ोर देते हुए कहा 👇
More than 20 schools have received bomb threats today! Think of the trauma that children, parents and teachers would be going through. BJP controls all 4-engines of governance in Delhi, and is yet not able to provide any safety or security to our children! Shocking!
More than 20 schools have received bomb threat mails today, say Delhi Police.