Hohit MeeNa
@Hohit_MN
Bamanwas 📍
राजस्थान में अभी तक 17 उत्पादों को GI टैग मिल चुका है लेकिन #खीरमोहन अभी भी इससे अछूता है, मेरा मानना है कि अच्छी मार्केटिंग की जाए तो ये मिठाई देशभर में प्रसिद्ध हो सकती है, इससे लजीज शायद ही कुछ ओर है @Ramkeshmeenainc @HC_meenaMP @DrMamtaBamanwas @tribalvoice99 @avinashkalla

सरनेम भारत में बहुत मायने रखता है, भारत में जाति ही सत्य है, अगर यही बच्चे जनरल कास्ट के होते तो तमाम अधिकारी नप गए होते, इनके पैरेंट्स को कम से कम एक करोड़ रुपए मिलते ओर स्कूल को रातों रात नया बना दिया जाता, जाति देखकर मुआवजा देने वाली सरकार से कुछ भी उम्मीद करना गलत है

पर्ची मुख्यमंत्री ओर पार्ट टाइम एजुकेशन मिनिस्टर #JhalawarAccident #jhalawad #Rajasthan
सरकारी स्कूलों में वो बच्चे पढ़ते है जिनके माता पिता मजदूर होते है, अपनी रोजी रोटी कमाने के चक्कर में वो अपने बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाते है, उन्होंने अपने बच्चों को सरकार भरोसे छोड़ रखा है, सरकार खुद भगवान भरोसे है
झालावाड़ स्कूल हादसे में घायल और मृतक बच्चों में 99% बच्चे अनुसूचित जनजाति से आते हैं और बाकी दलित और ओबीसी परिवारों के बच्चे हैं. #JhalawarTragedy
राजस्थान का हर स्कूल स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल्स जैसा होना चाहिए...... पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी का ये महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार था, इनका इंफ्रास्ट्रक्चर भी लाजवाब है @VasundharaBJP #ModelSchool #InfrastructureDevelopment

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 70% बच्चे SC ST समाज से है, इन स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत ही घटिया है, बदहाल सरकारी स्कूलों का नुकसान इन्हीं समाजों को हो रहा है, इन सब बच्चों के माता पिता मजदूर होते है, झालावाड़ घटना में घायल 99% बच्चे इन्हीं समाज से है,

सरकारी मास्टरों की हालत जानने के लिए @Siya7232 जी का ये ट्वीट देख लीजिए, बेचारे हेडमास्टर प्रिंसिपल लेटर लिख लिख कर अपने लेटरहेड खत्म कर चुके है लेकिन एक पटवारी भी उनकी नहीं सुनता ऐसे में इन निर्दोष अध्यापकों को बली का बकरा बनाना गलत है, कार्यवाही DEO CBEO पर होनी चाहिए
झालावाड़ जैसी हजारों स्कूलें राज्य में संचालित है संस्थाप्रधान अपने अधिकारियों को लेटर लिख लिख के लैटर पैड खत्म कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है और अनहोनी होने पर कार्यवाही के नाम पर अध्यापकों को निलंबित कर दिया जाता है क्योंकि भवनों के निर्माण की जिम्मेदारी किसी…
#झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र में एक सरकारी विद्यालय की इमारत ढहने से हुई जनहानि सिर्फ एक हादसा नहीं है ,बल्कि उस सरकारी व्यवस्था का ढहना है जो 'भविष्य का निर्माण' करने वाले भवनों को खुद जर्जर हालात में छोड़ चुकी है। जब ‘नई शिक्षा नीति’ के महिमामंडन के पीछे सरकार ताली…
मुख्यमंत्री जी, शिक्षामंत्री जी, शिक्षा विभाग के अधिकारियों से आग्रह- "एक पेड़ इन बच्चों के नाम भी लगा देना, जो स्कूल से लौट कर घर नहीं आए...इन बच्चों की "मां" इंतजार करती रह गई" #Rajasthan #JhalawarTragedy #शिक्षा_मंत्री_इस्तीफा_दो
अगर वाकई में सरकार का इकबाल है तो डीईओ सीबीईओ को बर्खास्त कर देना चाहिए ये लोग लाखों रुपए की तनख्वाह उठाते है, नैतिकता के नाते शिक्षा मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.....
झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में विद्यालय की छत गिरने से हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है। घटना की गंभीरता को देखते हुए शासन सचिव, शिक्षा को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। प्रभु दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल…
वर्तमान सरकार शिक्षकों से नरेगा मजदूर व मेट की तरह पौधे लगवाने व पौधों की जियो टैगिंग करवाने, भेड़ संभालने का कार्य, गांव-गांव में सर्वे, आधार कार्ड को जनआधार से लिंक करवाने का कार्य, बाकी पहले से एक BLO, पोषाहार व दूध पिलाने जैसे गैर-शैक्षणिक कार्य करवा रही है। अब इस स्थिति में…
ये अगर किसी दुसरे देश मे हुआ होता तो भूकंप आ गया होता लेकिन ये यहा इंडिया मे हुआ है यहाँ सरकार के द्वारा जाँच करायी जायेगी जो कभी पूरी नहीं होगी और कोर्ट के द्वारा कड़ी फटकार लगाते हुए एक पेज का लेख लिखवाकर और कड़ी शब्दों मे निंदा की जाएगी बस 😿गरीब के बच्चे मरते रहे😞 बंद करदो…
सत्ता हमेशा कमजोरो को ही निशाना बनाती है, इन अध्यापकों की कोई गलती नहीं है, ये अपनी जेब से रिपेयरिंग थोड़ी करवाते, अगर सस्पेंड करना ही है तो वहां के CBEO DEO को करो...... स्कूल मास्टरों के पास कोई पावर नहीं है, वो ये लिखकर दे दे कि कल हमारे ऊपर न्यूक्लियर अटैक तो भी कोई उनकी नहीं…
Government School Roof Collapse: झालावाड़ स्कूल हादसे में बड़ा एक्शन मामले में शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई, स्कूल के सभी 5 शिक्षकों को किया निलंबित, एक प्रबोधक को भी किया गया निलंबित, मामले में प्रारंभिक लापरवाही मानते हुए की कार्रवाई #RajasthanWIthFirstIndia #ManoharThana…
आपकी जवाबदेही कौन तय करेगा? मुख्यमंत्री या आलाकमान मंत्री जी, अब भी निर्देश ही दे रहे है मौके पर तो जाओ और जाँच तो कोई आपकी भी करे की आपने कितने स्कूल भवनों की रिपोर्ट जाँची मॉनिटरिंग में कितने स्कूल भवन आपने अनफिट पाए। आपकी नैतिक ज़िम्मेदारी क्या बनती है ? क्यों ना आप पर…
झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में विद्यालय की छत गिरने से हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है। घटना की गंभीरता को देखते हुए शासन सचिव, शिक्षा को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। प्रभु दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल…
झालावाड़ के सरकारी स्कूल में हुई घटना दिल दहलाने वाली है, राजस्थान के अधिकतर सरकारी स्कूल जर्जर अवस्था में है, बारिश के समय इनमें पानी भरना, छत गिरना सामान्य घटना है, हर साल जानकारी मांगी जाती है ओर कचरे में फेंक दी जाती है, इस घटना के बाद भी किसी पर कोई कार्यवाही नहीं होगी
इन मासूमों के कातिल शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी है जो आदेश निकालकर इतिश्री कर लेते है, राजस्थान में 80% सरकारी स्कूल जर्जर अवस्था में है, बार बार शिकायत के बाबजूद कोई भी उनकी सुध नहीं लेता
आज झालवाड़ा में स्कूल भवन गिरने से 5 बच्चों की मौत व 30 से अधिक बच्चों के गम्भीर रूप से घायल की होने की घटना दर्दनाक है। बच्चे विद्यालय में अपने भविष्य का निर्माण करने गये थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि सरकारी भ्रष्ट सिस्टम उनकी जान ले लेगा। मुख्यमंत्री @BhajanlalBjp व शिक्षा…
जिम्मेदारी लेना ओर तय करना सीखिए मंत्री जी, राजस्थान के 80% स्कूल्स खण्डर हो चुके है, इनके निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग होता है, प्रिंसिपल कई बार डीईओ सीबीईओ को लिखकर देते है कि भवन जर्जर है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती, इन मासूमों का गुनहगार कौन है ?
झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में विद्यालय की छत गिरने से हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है। घटना की गंभीरता को देखते हुए शासन सचिव, शिक्षा को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। प्रभु दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल…
सियासत इस कदर अवाम पे अहसान करती है, पहले आँखे छीन लेती है फिर चश्में दान करती है, सरकार ने अपनी आंखे बंद कर ली है, अपने लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया है, कांग्रेस ओर बीजेपी दोनों एक सिक्के के दो पहलू है, ऐसी समस्याओं को हनुमान बेनीवाल किरोड़ी लाल जैसे नेता ही उठा सकते है
बहुत से लोगो ने कहा की आपको जोजरी नदी के जहरीले केमिकल से जूझ रहे गाँवो के लिए उठ रही आवाज़ @thardesertphoto के समर्थन में लिखना चाहिए. इनकी पोस्ट जब भी देखता हूँ तो मन बेचैन हो जाता है, लिखने की हिम्मत ही नहीं बचती की कोई सरकार अपने लोगो को इस तरह मरने के लिए कैसे छोड़ सकती है.…
इस नफरती चिंटू का नाम @MohitBharatYBP है, इसका एजेंडा मीणा जाट ओर राजपूत जैसी जातियों के खिलाफ नफरत फैलाना है, ये समता पार्टी का प्यादा है, जो प्रति ट्वीट दिहाड़ी ओर ट्विटर Payout के लिए समाज में नफरत के बीज वो रहा है,

वरिष्ठ पत्रकार @arvindchotia जी अनौपचारिक रूप से उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना दावा ठोक दिया है, अरविंद जी लंबे समय से बीजेपी के लिए IT सेल का काम कर रहे है,
लिखकर रख लीजिए कोई न कोई उप राष्ट्रपति जरूर बनेगा और वह कोई एनडीए का आदमी होगा 🤣😁🤣
सचिन पायलट के समर्थक पायलट को सिर्फ ओर सिर्फ सीएम ही देखना चाहते है अगर उनसे कहा जाए कि पायलट पीएम बनेंगे तो भी वो कहेंगे कि हमे सचिन को सीएम ही बनाना है, पायलट के प्रति गुर्जर युवाओं में क्रेज अलग ही लेवल का है,
खेल हो गया है, कांग्रेस से पायलट का मोहभंग आने वाले दिनों में कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट बीजेपी ज्वाइन कर सकते है, बीजेपी उन्हें देश का अगला उपराष्ट्रपति बना सकती है, जिससे उसे यूपी राजस्थान सहित बिहार में बड़ा फायदा होगा