Gulab Singh Yadav
@GulabMatiala
Ex-MLA - Matiala Delhi (2015-2025).Proud soldier of Arvind Kejriwal's team.
कल भाजपा राज में, राजस्थान के झालावाड़ में मासूम बच्चों की ज़िंदगी छिन गई, और आज फिर राजस्थान में ही एक और सरकारी स्कूल की छत ढह गई। हर रोज़ किसी न किसी सरकारी स्कूल की जर्जर छत गिरने की ख़बर आना, भाजपा सरकार के राज में “नया सामान्य” बन गया है। देश की जनता देख रही है कि भाजपा…
राजस्थान में एक और स्कूल की छत गिरी। ख़ुशक़िस्मती से तब वहाँ नीचे कोई बच्चे नहीं थे ।
कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सेना के उन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनका साहस, बलिदान और देशभक्ति हम सबके लिए प्रेरणा है। जय हिंद 🇮🇳

मद्रासी कैंप, वज़ीरपुर, भूमिहीन कैंप और मादीपुर जैसे कई इलाकों में बीजेपी सरकार ने बुलडोज़र चलवाकर गरीबों की झुग्गियां उजाड़ दीं। अब दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी की विधानसभा क्षेत्र में आने वाले इंदिरा कैंप को भी निशाना बनाया जा रहा है - जहां 15 दिन के भीतर झुग्गियों पर…
चैतर वसावा बब्बर शेर है - उसे जेल में डालकर डराया नहीं जा सकता। जब-जब तुम हमारे नेताओं को जेल भेजोगे, जनता उतनी ही मज़बूती से हमारे साथ खड़ी होगी।
गुजरात की सड़कों पर गड्ढे हैं, ब्रिज गिर रहे हैं, और हर गली में नकली शराब बिक रही है। ये विकास नहीं, विनाश है। अब समय आ गया है - जनता को खुद अपनी लड़ाई लड़नी होगी। जनता को खड़ा होना पड़ेगा।
जेल के ताले टूटेंगे चैतर वसावा छूटेंगे भारी बारिश और खेती का समय होने के बावजूद भारी संख्या में गुजरात के लोग AAP विधायक चैतर वसावा के समर्थन में पहुंचे।
गुजरात में इन दोनों पार्टियों की मिलीजुली लूट की दुकान चल रही है। मनरेगा का पैसा हो या स्कूल-अस्पताल की फंडिंग, जनता की ज़मीन-जंगल-रास्ते - सब कुछ इनकी जेब में जा रहा है। अब तक कोई सच्चा विपक्ष नहीं था, लेकिन अब आम आदमी पार्टी मैदान में है।
गुजरात विधायक चेतर वसावा को भाजपा ने सिर्फ़ इसलिए जेल में डाल दिया कि जिस मनरेगा स्कीम से ग़रीब आदिवासी लोगो को 2 वक्त की रोटी मिलती थी,गुजरात की भाजपा सरकार ने उसमे भी पैसा खा लिया। आज गुजरात में चेतर के समर्थन में @ArvindKejriwal ने भारी जनसमूह को सम्बोधित किया।
📍 मोडासा, गुजरात अरविंद केजरीवाल जी और हमारे गुजरात के आने की खबर से ही, ये पशुपालकों के आधे पैसे देने के लिए तैयार हो गए हैं। पंजाब में किसानों के लिए बिजली मुफ्त है, 88% घरों का बिजली का बिल भी Zero आता है। लेकिन जब बीजेपी सरकार में आती है तो महंगे बिल साथ लेकर आती है।…
“अब कभी गोली चलेगी तो पहले केजरीवाल के सीने पर गोली चलेगी तब खेड़ूतों के सीने पर गोली चलेगी।”🔥 @ArvindKejriwal
📍 मोडासा, गुजरात पंजाब में 55,000 सरकारी नौकरी देकर आपके सामने खड़ा हूँ। हर व्यक्ति को मुफ्त इलाज के लिए 10 Lakh का Health Card दे रहे हैं। हर गांव में खेलों के लिए Ground बना रहे हैं। जनता Tax देती है। हम उस टैक्स के पैसे को वापस जनता को मुफ्त बिजली, शानदार सरकारी स्कूल,…
बाबा साहेब अंबेडकर कहते थे, “शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पियेगा वही दहाड़ेगा।” और आज ये नन्हे शेर जिस जोश और आत्मविश्वास के साथ स्कूल के पहले दिन के लिए तैयार हुए हैं, उसे देखकर दिल भर आया। मेरा सपना है...इस देश का हर बच्चा इसी मुस्कान, इसी आत्मगौरव के साथ स्कूल जाए।बस्ते में…
💐बधाई इन्द्रपुरी हाॅल्ट, बुद्ध नगर और राजीव गांधी कैंप💐 बीजेपी ने इंद्रपुरी हाल्ट, बुध नगर और राजीव गांधी कैम्प को तोड़ने का जो नोटिस दिया था उसके खिलाफ़ हम कोर्ट में गए थे। आज कोर्ट ने नोटिस पर स्टे लगा दिया। अरविंद केजरीवाल जी का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने शानदार वकील…
आज साबरकांठा की भूमि न्याय मांग रही है। जब पशुपालक किसान अपना हक मांगने साबर डेयरी पहुँचे तो बीजेपी सरकार ने लाठियाँ चलाईं जिसमें हमारा एक गरीब पशुपालक किसान भाई हमें छोड़ कर चला गया।। यह सत्ता का अहंकार और भ्रष्टाचार की चरम हद है।
पशुपालक किसान भाई सिर्फ़ अपना हक - सालभर की मेहनत का बोनस माँगने जुटे थे। जून बीत गया, लेकिन उन्हें उनका हक नहीं मिला। जवाब में बीजेपी सरकार ने लाठियाँ बरसा दीं। यही है इस क्रूर सत्ता का असली चेहरा।
14 जुलाई को गरीब पशुपालक किसान अशोक चौधरी जी की मौत हो गई, लेकिन उसके बाद भी इस भ्रष्ट सरकार ने पशुपालकों को उनका हक नहीं दिया। गरीबों का हक मारकर ये नेता महल बना रहे हैं, गाड़ियाँ खरीद रहे हैं। ये पाप नहीं तो और क्या है?
अडानी को ठेका दिलाने के लिए PM विदेश जाते हैं, लेकिन गुजरात का किसान जब बोनस मांगता है तो उस पर लाठियाँ बरसाते हैं। ये गरीबों की नहीं, उद्योगपतियों और अमीरों की सरकार है।
पशुपालकों पर जुल्म अब और बर्दाश्त नहीं होगा। अगर सरकार दोबारा लाठी उठाएगी, तो सबसे पहले उसे हम पर चलानी होगी। हम पशुपालक-किसानों के हक़ के लिए आख़िरी साँस तक लड़ेंगे।
गुजरात का पशुपालक किसान अपना हक़ माँगने सड़क पर उतरता है - बोनस माँगता है, मेहनत की कमाई माँगता है। लेकिन BJP की निर्दयी सरकार ने उन पर लाठी बरसा दी। अशोक चौधरी जी जैसे गरीब किसान भाई की मौत हो गई। ये सरकार अमीरों की सरकार है, गरीबों और किसानों को तो सिर्फ़ लाठियों की मार देती…
1985 में कांग्रेस को गुजरात में बहुमत मिला था, लेकिन 2 साल में अहंकार चढ़ा और किसानों पर गोलियाँ चलवा दीं, वहां 10 किसान मारे गए। उसके बाद कांग्रेस गुजरात में कभी लौट नहीं पाई। अब BJP का भी वही अहंकार है। अशोक चौधरी जी की शहादत से BJP की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।