MP Election 2028
@ElectionMP2028
मध्य प्रदेश की राजनैतिक जानकारी के लिये फॉलो करें!
मध्य प्रदेश के तमाम राजनेताओं की कहानियाँ, साज़िशें, रंजिशें, शौक़ और गठबंधनों राजनीति के अनसुने किस्से सुनाने के लिए हम हर सोमवार #RajnitiPuran के तहत एक ट्विटर थ्रेड साझा करते हैं। कोई क़िस्सा छूट न जाए, फॉलो करें @ElectionMP2028 सभी पुराने थ्रेड नीचे कमेंट में मिल जाएंगे।
प्रभारी हरीश चौधरी और प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को भी बुलाया दिल्ली, इसी हफ्ते आ सकती है जिला अध्यक्षों की सूची।
इस तस्वीर में कांग्रेस के एक बड़े खिलाड़ी ग़ायब है, वो भी राहुल गांधी से मिले थे आज।
“When vision meets voice, change becomes unstoppable — Rahul Gandhi’s leadership and Imran Pratapgarhi’s words reflect the hope and courage of a new India.”🇮🇳 @RahulGandhi @ShayarImran
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने हाल ही में मांडू में नव संकल्प शिविर में कई बड़े नेता और विधायक शामिल हुए थे। पाँच कांग्रेस के विधायक बैठक से दूर रहे: आरिफ मसूद आतिफ अकील अभिजीत शाह अभय मिश्रा बाबू जंडेल अभय मिश्रा विदेश में है, बाक़ी को क्या @jitupatwari कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे?
भाजपा के विधायक गोलू शुक्ला और उनके पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला पहुँच गये महाकाल मंदिर के अंदर बिना अनुमति, पुजारियों को धमकाते हुए।

उत्तर प्रदेश की एक सांसद है, रील बनन इनका पेशा है, कुछ दिन पहले कांग्रेस को कर्नाटक में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार बता रही थी, आज संसद में प्रियंका गांधी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए आगे पीछे घूम रही थी। कांग्रेस के नाम पर जीतने वाली सांसद का दोहरा…
जब राहुल गांधी संसद में धरने में पहुँचे, तो अखिलेश ने गेल में पट्टा पहनाया और सारे समाजवादी सांसद हाथ मिलाने के लिए खड़े हो गये।
स्मृति ईरानी पूछ रही है, राहुल गांधी चुनाव क्यों लड़ते है? पर इस बार तो राहुल गांधी ने शर्मा जी को चुनाव लड़वा के आपको हरा दिया।
अमेठी की हार का दर्द अभी तक गया नहीं। ज़मीन अधिग्रहण बिल से लेकर भारत जोड़ो यात्रा तक राहुल गांधी का संघर्ष स्मृति ईरानी को नहीं दिखता शायद यहीं कारण है कि जनता ने उन्हें वापिस टीवी पर भेज दिया।
राजा भैया का जो शिष्टाचार और हिंदी भाषा पे पकड़ है वो भारत के किसी राजनेता में नहीं! यही गुण राजा भैया ने अपने बच्चों को भी दिए है।
जब भाजपा के मंत्री गिरिराज सिंह अखिलेश यादव को कौस रहे थे, तभी सामने अखिलेश यादव आ गए। अखिलेश सामने खड़े हुए सुनते रहे फिर जो हुआ . . .
जगदीप धनकाद लंबे चौड़े जाट है, ऐसे कैसे बीमार हो गये, हम AIIMS में इलाज करवा देंगे।
मध्य प्रदेश में 21 साल से सत्ता में नहीं है फिर भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का जिगरा देखो, पुलिस वाले को ही धक्का मार के लड़ाई लड़ रहा है। यही है राहुल गांधी के रेस के घोड़े।
झारखंड में स्वास्थ्य मंत्री @IrfanAnsariMLA के बेटे ख़ुद को मंत्री समझते है। अस्पताल में जा कर निरक्षण करते है! मंत्री जी के बड़े बेटे आए है, कुछ तकलीफ़ है क्या . . .
क्षेत्र में लम्बे समय से सड़क से जुड़ी समस्या बनी हुई है, लगातार मीडिया के माध्यम से समस्या उठाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन जब सरकार आँखें मूंद कर बैठी हो तो खुद ही समाधान ढूंढ़ना होता है। प्रयास है कि क्षेत्र के लोगों की समस्या जल्द से जल्द दूर हो जाए।
x.com/asinghinc/stat… अजय सिंह राहुल भैया ने ख़ुद ट्वीट कर के बताया, यह पैसा उनके निजी खर्चे से खर्च किया जाएगा। ब्रजेश जी अब आप भी मान लीजिए कि राहुल भैया अपनी विधानसभा में ख़ुद की जेब से विकास कार्य करवा रहे है।
भाई, विधायक अजय सिंह ने अभी @VistaarNews संवाददाता से मांडू में कहा है कि मैंने जन सहयोग की राशि लेकर इस काम में हाथ बँटाया है,, @ASinghINC
इस्तीफ़ा बहाना है, दो तीन राज्य में दमखम वापस लाना है। जगदीप धनकड़ ने कल कमेटी की बैठक लेने के लिए सबको आमंत्रित किया था, और दो घंटे बाद इस्तीफ़ा आ गया।
भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे कुछ दिनों पहले माता के मंदिर में जा कर पुजारी के साथ बदसलूकी करते है और मार पीट कर रात में मंदिर खुलवाते है कल फिर उज्जैन के महाकाल मंदिर में गोलू शुक्ला के बेटे जबरदस्ती गर्भ गृह में घुस गए और पुजारियों के मना करने पर भी अंदर पूजा करने लगे।
खर्च निजी है ब्रजेश जी, भास्कर ने इस पर न्यूज़ भी छापी है।
सीधी सांसद की उपेक्षा के बाद ये सच है @ASinghINC ने इसमें रुचि दिखाई और इस सड़क में अपना योगदान दिया, विधायक अजय सिंह ने इसे @VistaarNews के सहयोगी के सामने स्वीकारा भी है, खर्चा निजी है या विधायक निधि का ये स्पष्ट नहीं हुआ है
स्वर्गीय शीला दीक्षित जी जब 2019 का लोकसभा चुनाव मनोज तिवारी से हार गई थी तब अगले दिन मनोज तिवारी उनके घर मिलने गए तो उन्होंने पूछा कितने से हराया मुझे मनोज ? तो सांसद मनोज तिवारी जी ने कहाँ माँ आप नहीं ये तो कांग्रेस हारी है! शीला जी के व्यक्तित्व को कोई नहीं हरा सकता 🙏

ब्रजेश जी आप यह सच तो बताइए की यह सड़क कांग्रेस विधायक @ASinghINC जी अपने निजी खर्चे से बना रहे है, सरकार अभी भी आँखें मूँद कर सो रही है। विस्तार के एडिटर है, विस्तार से सच बताइए।
लीला की लगन रंग लाई,, उसके गाँव की सड़क बनने लगी, @VistaarNews लीला की मुहिम में साथ रहा दो बार लीला और सांसद को आमने सामने भी बिठाया , खैर लंबे संघर्ष के बाद बात बन गई