Ajay Singh
@ASinghINC
चुरहट से 7वीं बार विधायक | पूर्व नेता प्रतिपक्ष म.प्र. विधान सभा | पूर्व कैबिनेट मंत्री म.प्र.।
मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक सड़क की मरम्मत तब हुई जब सरकार ने चुप्पी साध रखी थी और जनता की आवाज़ लीला साहू ने उठाई। मध्यप्रदेश के और विशेषकर मेरे क्षेत्र के लोग, यह जानना चाहते हैं कि क्या बाकी सड़कों के लिए भी आपकी सरकार कोई ज़िम्मेदारी लेगी, या…


सौजन्य भेंट हेतु सामान्य मुलाकात में आप सादर आमंत्रित हैं। 📷 स्थान: C-19, शिवाजी नगर, भोपाल 📷 तारीख: 25 जुलाई 2025, दोपहर 1 बजे से

विगत दिनों से चर्चा में रही एक सड़क को ठीक करने का प्रयास हमने किया है। शायद इससे प्रदेश की भाजपा सरकार का जनता की समस्याओं के प्रति उदासीन रवैया दूर हो जाए। @DrMohanYadav51
चंद्रशेखर आज़ाद भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के वह अमिट तेज थे, जिनकी क्रांति, साहस और आत्मबलिदान की गाथा पीढ़ियों तक देशभक्ति की प्रेरणा देती रहेगी। अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर शत्-शत् नमन।

मांडू (धार) में "कांग्रेस विधायकों के नव संकल्प शिविर" के दूसरे दिन के प्रशिक्षण सत्र में शामिल हुआ। यह शिविर केवल संवाद का मंच नहीं, बल्कि हमारी विचारधारा, प्रतिबद्धता और जनसेवा के संकल्प को और अधिक स्पष्ट व सशक्त करने का माध्यम है। यहां विचारों का आदान-प्रदान केवल रणनीति नहीं,…



राजगढ़ के टूटियाहेड़ी गांव के वीर सपूत हरिओम नागर ने लद्दाख में ड्यूटी के दौरान प्राण न्योछावर कर दिए। 22 वर्ष की उम्र में यह बलिदान हर भारतवासी को भावुकता से भर देता है। माँ भारती के इस सपूत को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि। 🙏🇮🇳

धार जिले के मांडू में आयोजित संकल्प प्रशिक्षण शिविर में सभी विधायक साथियों ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस को अधिक मजबूत करने पर विचार किया है। यह जनहित, प्रदेश हित और देश हित में किये जाने वाले सरोकारों के संकल्प को दोहराने और उन्हें सृजित करने की दिशा में नई ऊर्जा के साथ आगे कदम…




क्षेत्र में लम्बे समय से सड़क से जुड़ी समस्या बनी हुई है, लगातार मीडिया के माध्यम से समस्या उठाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन जब सरकार आँखें मूंद कर बैठी हो तो खुद ही समाधान ढूंढ़ना होता है। प्रयास है कि क्षेत्र के लोगों की समस्या जल्द से जल्द दूर हो जाए।
आज मांडू (जिला धार) में कांग्रेस विधायकों के "नव संकल्प शिविर" के अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुआ। यह संवाद, विचार और जनसेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मज़बूत करने का अवसर है।




"संघर्ष, समर्पण और संविधान के रक्षक, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!" आपका संकल्प, नेतृत्व और दलित-शोषितों के अधिकारों की आवाज हमेशा प्रेरणा देती रहे। #MallikarjunKharge #HappyBirthdayKhargeJi…

"सरलता, सादगी और विकास की प्रतीक थीं शीला दीक्षित जी।" दिल्ली को आधुनिक स्वरूप देने वाली दूरदर्शी नेतृत्वकर्ता को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। आपका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा। #SheilaDikshit #Punyatithi

आज C-19, शिवाजी नगर, भोपाल में सामान्य मुलाकात के दौरान स्नेहीजनों एवं क्षेत्रवासियों के साथ भेंट कर चर्चा की।




1857 की 'क्रांति के नायक मंगल पाण्डे', जिनके साहस ने अंग्रेजी साम्राज्य की नींव हिला दी। आज उनकी जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। जय हिंद! #MangalPandey

"आपके विश्वास ने आंदोलन को आवाज़ दी है।" जन अधिकार आंदोलन में शामिल होकर आपने सिर्फ हमारी नहीं, हर उपेक्षित नागरिक की बात उठाई है। आप सभी का दिल से धन्यवाद। यह संघर्ष अब थमेगा नहीं, जब तक समाधान नहीं होगा। #जन_अधिकार_आंदोलन

"दाऊ साहब से हमने सीखा है — समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के आंसू पोंछना ही राजनीति है। गरीब की पीड़ा नहीं मिटा सकते तो आप को अधिकारी होने का कोई हक नहीं है।"
जन अधिकार आंदोलन के दौरान जनता को सम्बोधन और कुशासन के खिलाफ आवाज़ उठाते हुए, अनियमितताओं को जल्द से जल्द दूर करने का आग्रह किया।




भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. श्री जवाहर लाल नेहरू एवं पूज्यनीय दाऊ साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरान्त जन अधिकार आंदोलन का शंखनाद हो चुका है। आप सभी से आग्रह है कि रावसागर तालाब के किनारे, पूज्य दाऊ सा. की समाधि स्थल के पास अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित हों, ताकि भाजपा…



कुपोषण के शिकार मासूम बच्चे, अस्पतालों में जिंदगी से जंग लड़ते हैं, और सरकार फाइलों में ‘सशक्त भारत’ रचती है। मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी से सवाल है कि सरकारी योजनाएं कहाँ हैं और ज़िम्मेदार अफसर क्यों सो रहे हैं?

जनता की आवाज अब सड़कों पर गूंजेगी! बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं की भारी किल्लत और भाजपा शासन की उपेक्षा के खिलाफ 17 जुलाई को चुरहट में 'जन अधिकार आंदोलन' का आगाज होगा। अब चुप नहीं बैठेंगे — अधिकार मांगेंगे, आवाज उठाएंगे! ##जन_अधिकार_आंदोलन