ज़िन्दगी गुलज़ार है !
@Gulzar__sahab
अगर आप भी मानसिक शांति की तलाश मे है., तो मेरे साथ जुड़े.!
चार दिन बाज के ना उड़ने से आसमान कबूतरों का नहीं होता.!!
हर टूटी हुई चीज बेकार नहीं होती, कांच टूटे तो हथियार बन जाता है।
जो आनंद न लें सद्विचारों का, वो हिस्सा होते हैं बेचारों का!!
"भगवान की शरण में आकर ही इंसान खुद से मिल पाता है।" जय श्री कृष्णा 🚩

मेरे चुने हुए विचारो से मेरी दुनिया चलती है, मेरे चुने हुए लोगो से नहीं.. !!
चरित्रहीन स्त्री,,, श्रेष्ठ अभिनयकर्ता होती है !!
मन को यूँ निराश ना कर बस महादेव पर विश्वाश कर, हर पल साथ है मेरे वो डमरूवाला इस बात का अहसास कर। ॐ_नमः_शिवाय। 🌿🌹🌺💐❤️🙏🏻

यूँ मुझे घायल कर देना नहीं है मेरा अंत, संघर्ष मेरा काम है और नाम है ऋषभ पंत🔥♥️

आज फिर वही पुरानी महफ़िल सजी है, ताज्जुब ये कि बस उसमें हमारी कमी है।
क्रोध आए तो मन से लड़ो मनुष्य से नहीं, मुसीबत आए तो समय से लड़ो खुद से नहीं !
अशान्त तुम इसलिए हो..... क्योंकि जो गैर-जरूरी है, उसके पीछे पड़े हो..!!💯🔥
वक़्त कभी खराब नही होता, खराब होता हे तो सिर्फ इन्शान की अपनी सोच.