Er Chaman pal
@ChamanP91520212
संविधान बोलने की आजादी देता है
बाल बैज्ञानिक बहन पूजा पाल झोपड़ी से निकल कर जापान तक का सफर पूरा कर ली लेकिन पिछड़े वर्ग से होने के चलते मीडिया ने दिखाना उचित नहीं समझा जापान सरकार ने स्कॉलरशिप दी |बही दूसरी तरफ सवर्ण समाज का कोई होता तो लाइव टेलीकास्ट होता

बाराबंकी में पूजा पाल को लैपटॉप एवं साईकिल के साथ साथ पढ़ाई का पूरा खर्च समाजवादी पार्टी एवं अखिलेश यादव ने उठाने का वादा किया है और बसपा ने भी मदद की है लेकिन भाजपा?? 🤔🤔
बाल वैज्ञानिक बेटी पूजा पाल की माननीय श्री @yadavakhilesh जी ने आगे की पढ़ाई की जिम्मेदारी ली और कहा सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करेंगे। #मानस_एकता_फाउंडेशन श्री अखिलेश। यादव जी का कोटि कोटि धन्यवाद करता है।
🚨 शोसल मीडिया की ताकत 🚨 अगर पीडीए में एकता आ जाए, तो किसी को अंगूठा नहीं देना होगा, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा एक लैपटॉप, साइकिल और कुछ गिफ्ट भेंट किए, PDA पूजा पाल के माता पिता का सम्मान और पूजा पाल का विश्व में कही भी पढाने का खर्च, जल्द ही परिवार से मिलेंगे!
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अतिरिक्त महाधिवक्ता (Additional Advocate General) रहे बेहद सरल व्यक्तित्व के धनी माननीय श्री शिवकुमार पाल को देश का डिप्टी सालिसिटर जनरल (Dy. Solicitor General of India) बनाये जाने पर क्लब - 3000 परिवार की तरफ़ से हार्दिक शुभकामनाएं और लाखों बधाइयां।
अत्याचार व शोषण के खिलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद करने वाली सामाजिक न्याय की योद्धा, समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद स्व.फूलन देवी जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि !! 💖💐🙏
#फूलन_देवी उत्पीड़न और अन्याय के ख़िलाफ़ नारी शक्ति की प्रतीक सांसद फूलन देवी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए…🙏🙏 शत शत नमन आप जुल्म के खिलाफ लड़ने वाली वो पहली नारी हो जिसने नारी समाज को लड़ना सिखाया और अपने उसूलों पर जीना 👍💐💐
उत्पीड़न और अन्याय के ख़िलाफ़ नारी शक्ति की प्रतीक सांसद फूलन देवी जी की पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन। @samajwadiparty @samajwadiparty @yadavakhilesh
बिल्कुल @prajaptiinder @alokkprajapati जैसे बड़े भाइयों ने हमेशा ही पाल समाज के सामाजिक मुद्दों को उठाने में प्राथमिकता दिखाई है... @Kamleshpalboy भैया ने भी दोनों समाज के मुद्दों को बढ़ चढ़कर उठाया है... आप सभी महानुभाव बधाई के पात्र हैं। #पाल_प्रजापति_भाई_भाई
आज कई दिनों से मैं व मेरे #पाल_समाज के लोग अपने समाज के मुद्दों को सोशल मीडिया पर डालते हैं तो #प्रजापति_समाज के भाइयों का बड़ा प्यार और सहयोग देखने को मिलता है उनमें से एक है आदरणीय आलोक कुमार प्रजापति भाई साहब जो पाल समाज के हर मुद्दों को खुलकर सहयोग करते हैं कुछ और बंधु लोग…
Congratulations sister 🎉 सरकार वादा करती रही की हर सर के ऊपर छत हर घर बिजली l हर घर जल योजना हर घर शौचालय। इस बहन की कहानी बीबीसी न्यूज पर देखी न बिजली न घर न शौचालय। @spsinghbaghelpr @yadavakhilesh @myogiadityanath

म्हारी छोरियां छोरो से कम है के...... यह हकीकत कर दिखाया है समाज की बेटी पूजा पाल नें! देश की उभरती हुई वैज्ञानिक पूजा पाल जनपद बाराबंकी उत्तर प्रदेश की रहने वाली है! देश की यह बेटी का परिवार बेहद गरीब है लेकिन शिक्षा के प्रति जुनून और जागरूक हैं। बाराबंकी के एक छोटे से गांव से
OBC आरक्षण को तुरंत बढ़ाकर 52% कर दिया जाए @ArunrajbharSbsp @SBSP4INDIA
मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में कांवड़ देखने गए 24 वर्षीय युवक अनुज #प्रजापति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है, जबकि कांवड़ यात्रा के दौरान इस तरह की वारदात सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है। उत्तर प्रदेश में 150 से…
हर साल ऐसी घटनाएं क्यों दोहराई जाती हैं? सुरक्षा के दावे कहां जाते हैं? 150 से ज्यादा प्रजापति समाज के लोगों की हत्याएं किसी सामान्य आंकड़े नहीं, बल्कि सिस्टम पर बड़ा सवाल हैं। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। @Uppolice @yadavakhilesh
उत्तरप्रदेश के बड़बोले नेता केशव प्रसाद मौर्या को सिराथू से हरा कर लखनऊ में कुर्सी से उतार कर स्टूल पर बैठने वाली, पल्लवी पटेल ने स्कूल मर्जर पर जो सवाल उठाया है बिल्कुल सही है।
जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर में स्थापित प्रभावती हास्पिटल के कम्पाउन्ड में मुल्क की तीसरी सबसे बड़ी सियासी पार्टी के तौर पर हनक रखने वाली @samajwadiparty के प्रदेश अध्यक्ष - उत्तर प्रदेश आदरणीय श्री @palshyamLalsp गुरु जी के साथ शानदार शिष्टाचार मुलाकात। डॉ विकास पाल जिंदाबाद।
कुछ लोग कितने बड़े हरामी है आपको खुद देख लीजिए 👇 ये लोग अपनी खुद की महिला को भी सम्मान की दृष्टि से नहीं देखते होंगे 😡😡
2027 में सपा की सरकार बनने पर सरकारी विभागों में आउटसोर्स भर्तियां चरणबद्ध तरीके से बंद कर देंगे। सभी को परमानेंट सरकारी नौकरी मिलेगी। 2027 में सपा की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाएगा। अग्निवीर व्यवस्था बंद करने की दिशा में काम करना होगा। @yadavakhilesh…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बताएं किस भाजपा नेता, मंत्री को ये बाबू हिस्सा कमीशन पैसा पहुंचाता था? भाजपा सरकार में तो भ्रष्टाचार ही चरम पर साढ़े 8 साल से चल रहा है जिसके संरक्षक स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हैं।
🚨भाजपा में कुशवाहा समाज का सम्मान बस ऐसे ही सुरक्षित है । 🔥 जनप्रतिनिध का परिवार नही सुरक्षित है 🔥आगरा में भाजपा विधायक भगवान सिंह के चाचा जगदीश कुशवाहा की नगर निगम के अफसरों ने जमकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी।