Uma Shankar Pal
@ShepherdUmaSPal
Convener, Club - 3000, a leading Social Platform/ Director - HRP Group of Companies/ Sr. Correspondent - UP, Sprouts English Daily
देश के अग्रणी समाचार चैनल "जी न्यूज़" के तेज तर्रार रिपोर्टर रहे श्री जय पाल के उनके मशहूर "खबर तक मीडिया" चैनल के स्टुडियो में एक साक्षात्कार के दौरान कि आखिर क्लब - 3000 कैसे, क्यों और क्या काम समाज के लिए कर रहा है। खबर तक मीडिया के मुख्य प्रबंधक और उनकी पूरी टीम का क्लब -…
तकरीबन 20 सालों से गम्भीर बीमारी से जूझ रहे दो बेटियों के पिता श्री जीतलाल पाल पुत्र श्री रामदेव पाल निवासी फत्तूपुर,ब्लाक महराजगंज,बदलापुर,जौनपुर उ0प्र0 की बीमारी से इलाज करवाने व भरण-पोषण करने हेतु सामाजिक मंच क्लब - 3000 ने अब तक तकरीबन रुपए 75000/- की सीधी आर्थिक मदद पहुंचाई।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अतिरिक्त महाधिवक्ता (Additional Advocate General) रहे बेहद सरल व्यक्तित्व के धनी माननीय श्री शिवकुमार पाल को देश का डिप्टी सालिसिटर जनरल (Dy. Solicitor General of India) बनाये जाने पर क्लब - 3000 परिवार की तरफ़ से हार्दिक शुभकामनाएं और लाखों बधाइयां।

श्री बबऊ पाल निवासी बीरापुर प्रतापगढ़ की बीते दिनों कूंए में एक बच्चे की जान बचाते हुए दु:खद निधन की खबर पर कल दिनांक 23.07.2025 को दोपहर करीब 2.30 बजे डॉ विकास पाल - प्रभावती हास्पिटल मुंगराबादशाहपुर जौनपुर की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल बीरापुर का दौरा करेगा।भावभीनी श्रद्धांजलि
जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर में स्थापित प्रभावती हास्पिटल के कम्पाउन्ड में मुल्क की तीसरी सबसे बड़ी सियासी पार्टी के तौर पर हनक रखने वाली @samajwadiparty के प्रदेश अध्यक्ष - उत्तर प्रदेश आदरणीय श्री @palshyamLalsp गुरु जी के साथ शानदार शिष्टाचार मुलाकात। डॉ विकास पाल जिंदाबाद।
उम्र महज़ 15-16 बरस और काम वैज्ञानिकों का। सूबे के जनपद बाराबंकी से ताल्लुक रखने वाली 12वीं की छात्रा पूजा पाल का बुलावा जापान से आया है - वजह "भूसा धूल पृथक्करण यंत्र" का निर्माण आपने किया है। क्लब - 3000 परिवार की तरफ़ से पूजा पाल के जुनून को हजारों सलाम और ढेर सारी शुभकामनाएं
आधी आबादी की ताकतवर दस्तखत के तौर पर काबिज @samajwadiparty की लोकप्रिय विधायक,चायल-कौशांबी श्रीमती @poojaplofficial के जन्मदिन पर क्लब - 3000 परिवार आपको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां इस उम्मीद में प्रेषित करता है कि खुदा आपको आसमान की उस बुलंदी से नवाजे। पुनः हार्दिक शुभकामनाएं।

उफनती यमुना की लहरों को मोड़ने का हुनर रखते हैं तो मिलिए खजुरन, बदलापुर जौनपुर के जांबाज जल पुलिस 42 बटालियन पीएसी प्रयागराज में तैनात कांस्टेबल श्री योगेश पाल व श्री दिनेश कुमार से जिन्होने यमुना में डूब रहे शख्स की बचाई जान। मामला दिनांक 18.07.2025 की देर शाम का है। इस्तकबाल।
सिराजे-हिंद के असल सिराज व प्रभावती हास्पिटल मुंगराबादशाहपुर जौनपुर के चेयरपर्सन डॉ विकास पाल का जन्मदिन लिटिल चैंप्स स्कूल, मुरादपुर कोटिला बदलापुर जौनपुर में भव्यता के साथ मनाया गया-जन्मदिन पर 33+41 बच्चों को बांटे गये बैग और मोजे।क्लब-3000 की तरफ़ से जन्मदिन पर पुनः शुभकामनाएं
समाजवादी पार्टी-मुंगराबादशाहपुर जौनपुर की ये आवाज़ पीडीए नायक व पूर्व मुख्यमंत्री श्री @yadavakhilesh तक जानी चाहिए जब @samajwadiparty मुंगराबादशाहपुर जौनपुर ने डॉ विकास पाल, प्रभावती हास्पिटल मुंगराबादशाहपुर का न सिर्फ जन्मदिन मनाया बल्कि जौनपुर पीडीए का जननायक तक बताया।
डॉ विकास पाल के जन्मदिन पर आज़ प्रभावती हास्पिटल मुंगराबादशाहपुर जौनपुर में तकरीबन दर्जन भर बच्चियों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा जहां डॉ पाल ने उक्त सभी को सम्मानित करते हुए उनके जीवन में तालीम/एकजुटता की महत्ता को समझाया। क्लब - 3000 परिवार की तरफ़ से डॉ विकास पाल को पुनः शुभकामनाएं
ऐतिहासिक इबारत लिखते हुए सात समुंदर पार संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम्स - 2025 में गोल्ड मेडल जीतने वाली वाराणसी की एथलेटिक्स व पाल समाज की सिरमौर सुश्री ममता पाल का आज सुबह वाराणसी आगमन पर समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में कैंट स्टेशन पर भव्य स्वागत।
"हजारों साल नर्गिस अपनी बेनूरी पे रोती है..तब जाकर चमन में ऐसे दीदावर पैदा होते हैं"। श्रीमती वीनू उमेश बघेल को @samajwadiparty के शीर्ष नेतृत्व के जरिए राष्ट्रीय सचिव (महिला सभा) नामित किए जाने पर क्लब - 3000 की तरफ़ से हार्दिक शुभकामनाएं! @yadavakhilesh @dimpleyadav @juhiesingh
मशहूर शिक्षाविद् व सहायक अध्यापक के तौर पर जनपद जौनपुर की बदलापुर तहसील के महराजगंज ब्लाक के मजीठी ग्राम सभा के परिषदीय विद्यालय में सेवाएं दे रहे व मौजूदा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के पहले दिन अपनी टीम के साथ विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए श्री शेषमणि पाल, सहायक संयोजक क्लब - 3000
मुम्बई प्रबंधन के जरिए संचालित जनपद जौनपुर की बदलापुर तहसील अंतर्गत मुरादपुर कोटिला में प्रखरता के साथ काबिज मशहूर लिटिल चैंप्स स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश शुरु हो चुका है जिसकी सूचना उक्त स्कूल के मैनेजिंग ट्रस्टी व मशहूर शिक्षाविद् व लेखक डॉ दिलीप पाल ने दी है

प्रभावती हास्पिटल मुगराबादशाहपुर जौनपुर में बढ़ रही लाइलाज बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या के बीच डॉ विकास पाल का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू भारतीय सहारा चैनल पर।आखिर क्यों डाक्टर कहे जाते हैं दूसरे भगवान?-सुनिए पीड़ित की जबानी।क्लब-3000 की तरफ़ से डॉ पाल को हार्दिक शुभकामनाएं
जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर परिक्षेत्र में प्रखरता के साथ स्थापित मशहूर प्रभावती हास्पिटल के चेयरपर्सन डॉ विकास पाल की फेलो डाक्टर व फिजियोथैरेपिस्ट के तौर पर सेवाएं दे रहीं डॉ सोनल सिंह-सदस्य, क्लब-3000 का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू भारतीय सहारा चैनल के एंकर श्याम शंकर पाण्डेय के साथ।
अपनी आय का 20फीसदी मजलूमों के लिए समर्पित करने वाले सिराजे-हिंद के असल सिराज व पाल समाज के जिंदा कोहिनूर डॉ विकास पाल-चेयरपर्सन,प्रभावती हास्पिटल मुंगराबादशाहपुर जौनपुर व मुख्य संरक्षक क्लब-3000 जैसी शख्सियत के सम्मान में बीते दिनों।कभी कभी कहे गए लफ्ज़ भी हकीकत में तबदील होता है
आज़ क्लब - 3000 का एक प्रतिनिधिमंडल क्लब के सहायक संयोजक व मशहूर शिक्षाविद् श्री शेषमणि पाल की अगुवाई में प्रतापगढ़ की पट्टी तहसील स्थित ग्राम सभा रसुलहा में श्री रामलाल पाल - बड़े बाबू के यहां भयंकर अगलगी की घटना में दस्तक दिया और पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिलाया।
3 जिलों की पुलिस और एलआईयु तक को पता है कि डॉ विकास पाल,प्रभावती हास्पिटल मुंगराबादशाहपुर जौनपुर के पीछे जनसैलाब है-कौशांबी प्रकरण में क्लब-3000 के इस भारी भरकम जनसमर्थन को देखते हुए डॉ विकास पाल को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया 55 गाड़ियों के काफिले के साथ ज्ञापन सौंपने से ठीक पहले।
बघेल ग्रुप आफ हास्पिटल्स-क्वार्सी/छर्रा, अलीगढ़ की वाइस चेयरपर्सन श्रीमती वीनू उमेश बघेल के जरिए गरीब, मजदूर, मजलूम, कमेरा व बंचित हेतु आयोजित 19, विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री @yadavakhilesh के जन्मदिन पर भंडारे के कार्यक्रम में। @samajwadiparty @dimpleyadav